Doctor Verified

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है भृंगराज और गुड़हल के फूल, जानें इस्तेमाल का तरीका

बालों की ग्रोथ में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए आप बालों पर नियमित रूप से भृंगराज और गुड़हल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और इनके इस्तेमाल का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है भृंगराज और गुड़हल के फूल, जानें इस्तेमाल का तरीका


Bhringraj And Hibiscus Benefits Of Hair Growth In Hindi: आज के दौर में ज्यादातर लोग केवल अपने लुक और स्किन पर ही ध्यान देते हैं। ऐसे में लोगों को बालों की केयर करने का समय ही नहीं मिलता है। जिसकी वजह से धीरे-धीरे समय के साथ बालों की जड़ें कमजोर होने और बालों की ग्रोथ रूक जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए सदियों से भृंगराज और गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह दोनों ही बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इनके नियमित उपयोग न केवल बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाता है, बल्कि बालों के झड़ने, रूसी और सफेद बालों की समस्या को भी दूर करता है। आगे वेव क्योर सेंटर के नैचुरोपैथी डॉक्टर एस के पाठक से जानते हैं कि बालों की ग्रोथ के लिए भृंगराज और गुड़हल के क्या फायदे होते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

बालों की ग्रोथ के लिए भृंगराज और गुड़हल के फायदे - Bhringraj And Hibiscus Benefits Of Hair Growth In Hindi

बालों की जड़ों को मजबूत बनाएं

भृंगराज में मौजूद प्राकृतिक गुण बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं। जब आप गुड़हल के फूल और भृंगराज को मिलाकर बनाए गए तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो बालों की लंबाई बेहतर होती है।

bhringraj-hibiscus-for-hair-growth-main

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएं

भृंगराज और गुड़हल के फूल से बनाया गया तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है, जिससे बालों की तेजी से ग्रोथ होती है। गुड़हल के फूल में अमीनो एसिड और विटामिन्स होते हैं, जो नए बाल उगाने में मदद (how to speed up hair growth naturally) करते हैं।

सफेद बालों की समस्या को रोकें

भृंगराज के उपयोग से समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या कम होती है। गुड़हल स्कैल्प की गंदगी को साफ कर बालों को चमकदार और स्वस्थ (how to fast hair growth tips) बनाता है।

रूसी को कम करें

भृंगराज और गुड़हल के फूल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प की समस्याओं जैसे रूसी को कम करते हैं। इसके अलावा, गुड़हल के फूल बालों को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट कर उन्हें मुलायम और चमकदार बनाते हैं।

भृंगराज और गुड़हल के फूला का उपयोग बालों के लिए कैसे करें? - How To Use Bhringraj And Hibiscus Benefits Of Hair Growth In Hindi

भृंगराज और गुड़हल का तेल

इसे बनाने के लिए आप करीब 2 चम्मच भृंगराज पाउडर, 4-5 गुड़हल के फूल और करीब 1 कप नारियल तेल ले लें। एक पैन में तेल को गर्म करें। इसमें भृंगराज पाउडर और गुड़हल के फूल डालें। इनको तेल में करीब 5-7 मिनट तक पकाएं। ठंडा होने के बाद तेल को छान लें और बोतल में भरकर इस्तेमाल करें।

भृंगराज और गुड़हल का हेयर मास्क

इसे बनाने के लिए आप करीब 2 चम्मच भृंगराज पाउडर और 4-5 गुड़हल के फूल लें। एक बाउल में करीब 3 चम्मच दही और भृंगराज व गुड़हल को मिलाकर एक मास्क तैयार करें। इस मास्क को बालों को जड़ों पर करीब 30 से 40 मिनट तक लगाएं। इसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें: पानी बदलने से बाल झड़ने लगते हैं? डॉक्टर से जानें ये मिथक है या सच्चाई

How To Fast Hair Growth Naturally: भृंगराज और गुड़हल के फूल का नियमित उपयोग आपके बालों को स्वस्थ, घना और मजबूत बना सकता है। इन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के साथ अपने बालों को प्राकृतिक तरीके से पोषण प्रदान कर सकते हैं।

Read Next

पुरुष गंजेपन से बचाव के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक टिप्स

Disclaimer