सर्दियों के मौसम में शुष्क हवा और बाल धोने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाता है। रूखे यानी ड्राई बालों की समस्या को दूर करने के लिए यूं तो बाजार में आपको कई तरह के हेयर मास्क मिल जाएंगे लेकिन ज्यादातर हेयर मास्क में हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जो बालों पर बुरा असर डाल सकते हैं। इसके अलावा बाजार में मिलने वाले हेयर मास्क आपकी जेब पर भी भारी पड़ सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको घर में गुड़हल के सूखे फूलों से नेचुरल हेयर मास्क बनाने का तरीका (homemade hair mask for damaged hair) बताने वाले हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके रूखे बेजान बालों में शाइन आ सकती है।
सूखे गुड़हल के फूलों का बालों में कैसे इस्तेमाल करें? - How To Use Dried Hibiscus Flowers For Hair
इसे भी पढ़ें: तेजी से झड़ते बालों को कंट्रोल कर सकता है अंगूर के बीजों का तेल, जानें लगाने का तरीका और फायदे
1. गुड़हल के फूल के साथ दही का हेयर मास्क - Curd Hair Mask with Hibiscus Flowers
गुड़हल के सूखे फूल आसानी से बाजार में मिल जाते हैं लेकिन घर में भी गुड़हल के फूलों को सुखाकर स्टोर किया जा सकता है। ड्राई बालों को पोषण देने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच सूखे गुड़हल के फूलों का पाउडर 2 चम्मच दही के साथ मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। इस हेयर मास्क को पूरे बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट के बाद ताजे पानी से साफ करें। गुड़हल के फूलों में मौजूद पोषक तत्व और दही बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें: शादी से पहले बालों को बनाना चाहती हैं लंबा और घना, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
2. गुड़हल के फूलों के साथ एलोवेरा हेयर मास्क - Aloe Vera Hair Mask with Hibiscus Flowers
रूखे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सूखे गुड़हल के फूलों के पाउडर के साथ एलोवेरा और शहद मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। यह हेयर मास्क बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा, जिससे ड्राईनेस की समस्या कम होगी। हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच गुड़हल के फूलों का पाउडर, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच एलोवेरा जेल चाहिए होगा। सभी सामग्री को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिलाएं और फिर इस हेयर मास्क को पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट के बाद हेयर मास्क को ताजे पानी से साफ करें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार जरूर करें।
3. बादाम तेल के साथ गुड़हल के फूलों का हेयर मास्क - Hibiscus Flower Hair Mask with Almond Oil
सर्दियों में बालों की ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच गुड़हल के फूलों के पाउडर के साथ 1 चम्मच बादाम का तेल और 1 बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट के बाद हेयर मास्क को ताजे पानी से साफ करें। बादाम तेल में मौजूद विटामिन E और मैग्नीशियम बालों को हेल्दी रखने में मदद करेंगे और इसमें मौजूद पोषक तत्वों से स्कैल्प भी हेल्दी होगी, जिससे बालों की जड़ों को पोषण मिलेगा।
सूखे गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करके, आप अपने बालों का रूखपन कम कर सकते हैं। ध्यान रखें कि अगर आपको बालों से जुड़ी अन्य कोई समस्या है तो डॉक्टर से सलाह के बाद ही इन उपायों को आजमाएं।
All Images Credit- Freepik
https://www.surveymonkey.com/r/Jagran_News_Media