Expert

बालों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं गुड़हल के फूल, कलियां और पत्तियां, इस तरह से करें इस्तेमाल

गुड़हल के फूल, कलियां या पत्तियों का उपयोग करने से हेयर फॉल कम होता है और बाल जल्दी सफेद नहीं होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं गुड़हल के फूल, कलियां और पत्तियां, इस तरह से करें इस्तेमाल


Benefits Of Hibiscus Flowers Buds And Leaves For Hair In Hindi: गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल हमारे यहां सदियों से किया जा रहा है। यह फूल न सिर्फ घर के आंगन की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि आपके बालों के लिए भी बहुत लाभकारी है। गुड़हल, जिसे हम जावा के नाम से भी जानते हैं। इस फूल में एमिनो एसिड होता है और इसमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि गुड़हल के सिर्फ फूल ही नहीं, बल्कि इसकी कलियां और पत्तियां भी बालों के लिए इस्तेमाल में आती हैं। यहां तक कि गुड़हल के फूलों, कलियों और पत्तियों की मदद से आपके बालों की अलग-अलग तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इस बारे में Ayurveda Thyroid Expert डॉ. अलका विजयन ने एक वीडियो शेयर किया है। आप भी जानें, गुड़हल के फूलों, पत्तियों और कलियों के बालों के लिए फायदे और इनका इस्तेमाल कर तरीका।

कैसे करें इस्तेमाल- How To Use Hibiscus Flowers Buds And Leaves For Hair In Hindi

How To Use Hibiscus Flowers Buds And Leaves For Hair

  • गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल तेल बनाने के लिए खूब किया जाता है। इसे आप बाजार से भी खरीद सकते हैं। सप्ताह में कम से कम दो बार इस तेल से अपने बालों की मसाज करें। जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा।
  • गुड़हल के पत्तों का इसतेमाल शैंपू बनाने के लिए किया जाता है। वैसे भी इन दिनों काफी ज्यादा पल्यूशन बढ़ गया है। ऐसे में बालों पर भी इसका असर दिखता है। बाल कमजोर और बेजान हो जाते हैं। सप्ताह में कम से कम दो बार गुड़हल के पत्तों से बने शैंपू का उपयोग करें।
  • गुड़हल की कलियों का पेस्ट घर में ही तैयार किया जा सकता है। इसके लिए, आप अपने जरूरत अनुसार गुड़हल की कलियां यानी बड्स लें। इसे अच्छी तरह पीस लें। इस पेस्ट को आप शैंपू करने से 20 मिनट पहले स्कैल्प पर डाइरेक्ट लगाएं। आप चाहें, तो किसी आयुर्वेद एक्सपर्ट की मदद से गुड़हल की कलियों का पेस्ट बनवा सकते हैं। वे इसमें अन्य जरूरी सामग्री का उपयोग भी कर सकते हैं।

गुड़हल के फूल, पत्तियों और कलियां बालों में लगाने के फायदे- Benefits Of Hibiscus Flowers Buds And Leaves For Hair In Hindi

Benefits Of Hibiscus Flowers Buds And Leaves For Hair

  • जिन लोगों के बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं, वे गुड़हल के फूलों से बने तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करना होगा। ऐसा करने से हेयर फॉल रुकता है, बालों की ग्रोथ बढ़ती है और रूखे-बेजान बालों की समस्या से मुक्ति मिलती है।
  • गुड़हल की कलियों का मिश्रण इस्तेमाल करने से स्कैल्प के पोर्स खुलते हैं। कई बार स्कैल्प हेल्दी न हो, तो इसका बुरा प्रभाव बालों पर भी पड़ता है। वहीं, अगर आप नियमित रूप से गुड़हल की कलियों के मिश्रण से सिर की मसाज करते हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे न सिर्फ बाल मजबूत होते हैं, बल्कि हेयर ग्रोथ भी होती है।
  • गुड़हल का तेल, शैंपू या कलियों के पेस्ट की मदद से छोटी उम्र बालों के सफेद होने की समस्या को भी कम किया जा सकता है। जी, हां! इन दिनों वैसे भी कम उम्र से ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। इसका कारण खराब लाइफस्टाइल और खानपान बुरी आदते हैं। वहीं, अगर आप गुड़हल का उपयोग करते हैं, बालों के सफेद होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।

किसे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए- Who Should Avoid 

अगर किसी को साइनस, सर्वाइकल की समस्या है, तो उन्हें इसका इस्तेमाल से बचना चाहिए। अगर साइनस या सर्वाइकल की प्रॉबलम के बावजूद, आप गुड़हल के फूलों का उपयोग करते हैं, तो इससे आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

Image Credi: Freepik

Read Next

पुरुष जरूर करें जिनसेंग का सेवन, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

Disclaimer