सर्दियों में बालों को घना बनाने के लिए लगाएं गुड़हल और चावल का मास्क, जानें बनाने का तरीका

Hibiscus and Rice Hair Mask Benefits for Hair: गुड़हल और चावल का मास्क बालों को पोषण देकर ड्राइनेस से राहत दिलाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में बालों को घना बनाने के लिए लगाएं गुड़हल और चावल का मास्क, जानें बनाने का तरीका


Hibiscus and Rice Hair Mask Benefits for Hair: सर्दियों का मौसम सिर्फ हमारे शरीर के लिए नहीं बल्कि बालों के लिए भी कई सारी परेशानियां लेकर आता है। सर्दियों में ठंडी हवाओं के कारण बाल ड्राई, फ्रीजी, बेजान और कमजोर हो जाते हैं। इतना ही नहीं ठंडी हवाओं के कारण बालों का झड़ना और टूटना भी ज्यादा हो जाता है। सर्दियों में बालों से जुड़ी इन समस्याओं से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के शैंपू, ऑयल और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए प्राकृतिक उपाय सबसे बेहतर होते हैं।

गुड़हल और चावल का मास्क एक ऐसा प्रभावी और प्राकृतिक उपाय है, जो सर्दियों में बालों की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बालों के लिए गुड़हल और चावल का मास्क कैसे बनाएं (How to Make Hibiscus and Rice Hair Mask) और इसे लगाने से क्या फायदे मिलते हैं।

इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा होती है सर्दी-जुकाम की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स 

hibiscus-hair-mask-inside23

गुड़हल और चावल का मास्क बनाने के लिए सामग्री- How to Make Hibiscus and Rice Hair Mask

इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर प्रिती प्रेरणा ने बालों के लिए गुड़हल और चावल का मास्क कैसे बनाया जा सकता है, इस बारे में एक पोस्ट शेयर किया है।

  • पके हुए चावल- 1 बड़ी कटोरी
  • गुड़हल का फूल- 1 से 2 पीस
  • एलोवेरा जेल- 1 बड़ा पीस
  • स्प्रे बोतल
  • गुलाब जल- बालों की लंबाई के अनुसार

इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना कम करेगा चुकंदर और मूंग दाल का सलाद, जानें इसकी रेसिपी

गुड़हल और चावल का मास्क बनाने का तरीका

    • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सी को अच्छे से साफ कर लें।
    • मिक्सी में 1 कटोरी उबले हुए चावल, 2 गुड़हल के फूल और एलोवेरा का जेल डालें।
    • सभी चीजों को अच्छे से मिक्सी में पीसकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
    • ध्यान रहे कि हेयर मास्क में किसी प्रकार की गांठ या लंप न रहें।
    • अब बालों को अच्छे तरीके से कंघी से सुलझाकर सही तरीके से झाड़ लें। ताकि उलझन न रहें।
    • अब बालों पर गुलाब जल स्प्रे कर लें। इसके लिए बालों को हिस्सों में बांटते जाए और गुलाब जल डालें।
    • इसके बाद बालों पर गुड़हल और चावल का हेयर मास्क लगाएं और इसे 35-40 मिनट तक छोड़ दें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Preity Prerna (@preityprernaa)

बालों में गुड़हल और चावल का मास्क लगाने के फायदे- Benefits of Hibiscus and Rice Hair Mask

- गुड़हल के फूलों में विटामिन सी, फास्फोरस और अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूत और घना बनाते हैं।

- बालों की हेयर ग्रोथ में भी गुड़हल के फूल बहुत फायदेमंद होते हैं। यह बालों का झड़ना और टूटना रोकते हैं, जिससे बाल लंबे होते हैं।

- गुड़हल के फूलों में मौजूद (Hibiscus Benefits for Hairs) विटामिन सी बालों की प्राकृतिक चमक और सॉफ्टनेस को भी बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ेंः डल और बेजान त्वचा की खूबसूरती निखार सकता है जीरा पानी, जानें इसे पीने का सही तरीका

hibiscus-hair-mask-inside2

- चावल का पानी में मौजूद अमीनो एसिड बालों की मरम्मत करते हैं। यह स्कैल्प को साफ करके बालों की ड्राईनेस को दूर करता है।

- चावल में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या रातभर चेहरे पर दूध लगाकर रखना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय

निष्कर्ष

गुड़हल और चावल का मास्क बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जिन लोगों को स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं हैं, यह मास्क उनके लिए भी बहुत फायदेमंद है। हालांकि इस मास्क में इस्तेमाल किए गए किसी इंग्रीडिएंट से आपको एलर्जी है, तो उसका इस्तेमाल न करें।

Read Next

क्या बालों पर विटामिन-ई कैप्सूल के साथ तिल का तेल मिलाकर लगा सकते हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer