Charcoal Face Scrub Benefits In Hindi: गर्मियों में धूप और पसीने की वजह से त्वचा का टैन होना आम बात है। लेकिन, इस मौसम में गंदगी और प्रदूषण की वजह से मुंहासे, दाने और पिग्मेंटेशन की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में त्वचा की नियमित देखभाल की आवश्यकता होती है। इससे स्किन के डेड सेल्स को साफ करने और स्किन की गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए आप चारकोल फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ स्किन के डेड सेल्स साफ होते हैं, बल्कि स्किन दोबारा से रिपेयर भी होती है। आगे जानते हैं स्किन के लिए चारकोल स्क्रब के फायदे और इस फेस स्क्रब को घर में बनाने का आसान तरीका।
चारकोल फेस स्क्रब के फायदे - Charcoal Face Scrub Benefits In Hindi
गहराई से सफाई करें
चारकोल त्वचा की सतह और छिद्रों से गंदगी, विषाक्त पदार्थ और एक्सट्रा ऑयल को निकालने में मदद करता है। ऐसे में चारकोल फेस स्क्रब का उपयोग करने से त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने और स्किन को साफ करने के लिए किया जा सकता है।
एक्सफोलिएशन
फेस स्क्रब स्किन के डेड सेल्स को हटाता है, ये डेड सेल्स स्किन की ऊपरी परत में जमा हो जाते हैं। इससे त्वचा बेजान और डल लगने लगती है। चारकोल फेस स्क्रब, अपनी बनावट के कारण एक बेहतरीन एक्सफोलिएनशन की तरह कार्य करता है। इससे त्वचा चमकदार बनती है।
एक्सट्रा ऑयल को करें नियंत्रित
ऑयली स्किन से जूझ रहे लोगों के लिए चारकोल फेस स्क्रब एक वरदान की तरह काम करता है। यह अतिरिक्त सीबम (त्वचा का प्राकृतिक तेल) को अवशोषित करके और छिद्रों को बंद करने का काम करता है। साथ ही, यह एक्सट्रा ऑयल को भी नियंत्रित करने में मदद करता है, जिससे मुंहासों से बचाव होता है।
DIY चारकोल फेस स्क्रब रेसिपी - How To Make Charcoal Face Scrub For Dull Skin In Hindi
चारकोल और नारियल तेल स्क्रब
आवश्यक सामग्री
- चारकोल पाउडर - करीब 1 बड़ा चम्मच
- नारियल तेल (पिघला हुआ) - करीब 2 बड़े चम्मच
- चीनी दानेदार - करीब 2 बड़े चम्मच
कैसे बनाएं चारकोल फेस स्क्रब
- एक कटोरे में चारकोल पाउडर, पिघला हुआ नारियल तेल और दानेदार चीनी मिलाएं।
- इसके बाद सभी को मिकस कर पेस्ट बना लें।
- अब इस स्क्रब को त्वचा पर लगाएं।
- करीब 1-2 मिनट तक सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश करें।
- इसके बाद करीब 2 से 3 मिनट तक इंतजार करें।
- जब यह हल्का सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।
- इसके बाद अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं।
इसे भी पढ़ें : होठों पर पिग्मेंटेशन की समस्या को बढ़ा सकती हैं ये 5 गलतियां, एक्सपर्ट से जानें बचाव का तरीका
Charcoal Face Scrub For Dull Skin: कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा। दरअसल, इस स्क्रब से आप स्किन की गंदगी साफ होती है और स्किन के पोर्स साफ होते हैं। इससे स्किन में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है और स्किन में चमक आने लगती है।