खूबसूरत दिखने के लिए होठों का सुंदर होना बेहद आवश्यक होता है। जब आपसे पहली बार कोई मिलता है तो वह सबसे पहले आपके फेस और आपकी मुस्कान को ही देखता है। इससे आप लोगों को प्रभावित करते हैं। लेकिन, कई बार ध्यान दे पाने और तेज धूप की वजह से होठों की स्किन का कलर डार्क (Lips Dark Colour) हो जाता है। वहीं, कुछ लोगों के होठों पर पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, उन ब्यूटी प्रोडक्ट में मौजूद कैमिकल्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। साथ ही, कैमिकल्स होठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही, हम खुद ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिनकी वजह से होठों का रंग खराब हो जाता है। इस लेख में आज हम उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके होठों के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
होठों पर पिग्मेंटेशन की समस्या होने पर न करें ये 5 गलतियां - Avoid These Mistakes When You Treat Pigmented Lips In Hindi
स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ भाग्यश्री ने आपने इंस्टा अकाउंट पर होठों पर पिगमेंटेशन के दौरान किए जाने वाली कुछ गलतियों के बारे में बताते हुए, उस समस्या से बचाव का तरीका भी बताया है। आगे जानते हैं इस बारे में
नींबू और बेकिंग सोडा से स्क्रब न करें
अगर, आपके होठों की स्किन में पिगमेंटेशन की समस्या हो रही है, तो ऐसे में आप नींबू और बेकिंग सोडा (Lemon and Baking soda) से होठों को एक्सफोलिएट न करें। इसके स्क्रब से होठों की स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही, पिगमेंटेशन की समस्या बनी रह सकती हैं।
डॉर्क लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें
होठों की पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए अगर आप डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, तो इस आदत को बदलें। डार्क कलर की लिपस्टिक (Avoid Dark Lipstick) भी आपके होठों पर बुरा असर डाल सकती है। साथ ही, कई बार लिपस्टिक में कुछ कैमिकल्स होते हैं। इसलिए रोजाना लिपस्टिक के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
धूम्रपान से बचें
होठों के रंग को डार्क करने के लिए धूम्रपान भी जिम्मेदार हो सकता है। अगर, आपके होठों का रंग डार्क है और आपको पिगमेंटेशन हो रही है, तो ऐसे में आप कुछ समय के लिए सिगरेट से दूरी बनाएं। इससे होठों का रंग खराब होता है।
खराब प्रोडक्ट यूज करना
कई बार आप खराब प्रोडक्ट का इस्तेमाल होठों पर कर लेते हैं। इससे आपकी पिगमेंटेशन की समस्या बनी रह सकती है। यदि, आपके होठों पर पिगमेंटेशन की समस्या है, तो ऐसे में लिप केयर प्रोडक्ट को यूज करते समय उसकी एक्सपायरी और कैमिकल्स (Not use expired products) को जरूर चैक करें।
हाइड्रेट न रहना
गर्मियों में पानी की कमी होने से महिलाओं को डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। ऐसे में कुछ महिलाओं को पिगमेटेंशन के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इससे बचने के लिए आप पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं (Drink Water) या पानी वाले फल आदि का सेवन अधिक मात्रा में करें।
इसे भी पढ़ें : क्या बालों को स्टीम करने से हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है? जानें इसे करने का तरीका
View this post on Instagram
होठों के पिगमेटेंशन को दूर करने के लिए आप होठों पर एसपीएस 50 प्लस लिप बाम का उपयोग कर सकते हैं। यह बाजार में आसानी से मिल जाती है। इसके साथ ही, होठों पर गुलाब जल या घर में बने लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version