गर्मियों में खरबूजे से घर पर करें कंप्लीट फेशियल, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

How To Do Kharbuja Or Muskmelon Facial At Home: गर्मी में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर ही खरबूजे का फेशियल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में खरबूजे से घर पर करें कंप्लीट फेशियल, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

How To Do Kharbuja Or Muskmelon Facial At Home: गर्मी का असर बालों के साथ स्किन पर भी होता है। इस समय स्किन को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है, जिससे स्किन को त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाया जा सकें। अक्सर लोग गर्मी में स्किन की देखभाल के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स को लगाते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐसे में गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए खरबूजे से फेशियल किया जा सकता हैं। खरबूजा स्किन को हाइड्रेट करने के साथ टैनिंग से भी बचाव करता हैं। खरबूजे में स्किन के लिए विटामिन ए, बी और सी पाया जाता है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ गर्मी में स्किन को हेल्दी भी रखेंगे। इस फेशियल को घर पर आसानी से किया जा सकता है, जिससे स्किन को पोषण मिलेगा। आइए जानते हैं खरबूजे से फेशियल कैसे करें।

1. पहला स्टेप- फेस क्लींजर

फेशियल करने से पहले स्किन को तैयार करना जरूरी होता है। ऐसे में सबसे पहले स्किन को साफ पानी से वॉश करें। उसके बाद खरबूजे का एक टुकड़ा लेकर हल्के हाथ से पूरे चेहरे पर रगड़ें। खरबूजे के पानी को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को कॉटन से साफ करें। इस तरह से चेहरे क्लींज करने से स्किन की डलनेस कम होने के साथ स्किन फेशियल के लिए तैयार होती है।

2. दूसरा स्टेप- खरबूजे से स्क्रब

खरबूजे से फेस स्क्रब बनाने के लिए खरबूजे के बीज को निकाल कर मिक्सी में पीस लें। अब इस ब्लेंडर में 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से 5 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद 5 से 10 मिनट के सूखने के बाद चेहरे को वॉश कर लें।

facial

3. तीसरा स्टेप- खरबूजे से मसाज

खरबूजे से मसाज करने के लिए खरबूजे को ब्लेंडर में चलाकर पेस्ट बनाए। अब इस पेस्ट में शहद मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को हाथ में लेकर चेहरे पर हल्के हाथ से पूरे चेहरे की 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद चेहरे को कॉटन से साफ करें। ऐसा करने से स्किन ग्लोइंग बनने के साथ अंदरूनी तौर पर क्लीन होगी।

इसे भी पढ़ें- क्या चेहरे पर रोजाना बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

4. चौथा स्टेप- खरबूजे का फेस पैक

खरबूजे के फेस पैक बनाने के लिए खरबूजे के बीज और जूस को लेकर हल्का सा ब्लेंडर में चलाएं। अब इसे कटोरी में निकालकर 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पूरे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ गर्मी में स्किन को हाइड्रेट भी रखेगा।

खरबूजे फेशियल करने के फायदे

  •  खरबूजे में प्रचुर मात्रा में पानी के साथ-साथ फाइबर भी मौजूद होता है, जो त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट करता है।
  •  खरबूजा फोलिक एसिड से भरपूर होता है, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने में मदद करता है।
  • खरबूजे में मौजूद विटामिन ए और सी कोलेजन निर्माण में मदद करता है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
  • खरबूजा त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है।
  • खरबूजा स्किन की लोच में सुधार करता है, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है।

गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए खरबूजे से इस तरह फेशियल किया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए लगाएं घी और केसर से बनी होममेड नाइट क्रीम, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer