Fruit Peels Best For Winter Skin: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान स्किन काफी रूखी होने के साथ डैमेज भी हो जाती है। सर्दी में चलने वाली शुष्क हवा स्किन को ड्राय बनाती है और स्किन का ग्लो भी काफी कम करती है। बहुत से लोग सर्दी में स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के फेस पैक और लोशन आदि का इस्तेमाल करते हैं। लकिन इन चीजों को लगाने से भी कई बार त्वचा में निखार नहीं आता है। ऐसे में सर्दी में चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए फलों के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। फलों के छिलकों में विटामिन्स और पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को पोषण देने के साथ स्किन की समस्याओं को आसानी से दूर करते हैं। फलों के छिलकों में दाग-धब्बों को कम करने के साथ सनटैन से भी त्वचा का बचाव करते हैं। फलों के छिलके त्वचा को एक्सफोलिएट करके त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। आइए जानते हैं सर्दी में चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कौन से छिलकों का इस्तेमाल करें।
संतरे के छिलके
संतरा विटामिन सी और कैल्शियम से भरपूर होता है। यह मुहांसे और अतिरिक्त तेल उत्पादन को कम करते हैं। इसका उपयोग करने के लिए संतरे के छिलकों को बारीक पीस लें। इसमें दही को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। यह टैन को कम करने के साथ त्वचा पर चमक भी बढ़ाता है।
टॉप स्टोरीज़
सेब
विटामिन सी, विटामिन ए और कॉपर से भरपूर होता है। सेब के छिलके कोलेजन उत्पादन को बनाए रखने में मदद करते हैं और इसलिए उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए सेब को धोकर इसको छिलकों को अलग कर लें। अब इस छिलके से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर सादे पानी से मुंह को धोएं। यह स्किन को पोषण देने के साथ झाइयों की समस्या से राहत देगा।
केला
केले में विटामिन ए, बी12, बी6, सी, डी, मैग्नीशियम, पोटेशियम और आयरन से भरपूर होते हैं। केले का छिलका मुंहासों, फुंसियों, सूजन और त्वचा की जलन को दूर करता है। इसको चेहरे पर लगाने के लिए केले के छिलके को चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए मसाज करें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ऐसा करने से मुंहासों, दाग-धब्बों के साथ-साथ झाइयों भी कम होगी।
इसे भी पढ़ें- सर्दी में त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 तरह के हर्ब्स, बेजान त्वचा से मिलेगा छुटकारा
पपीता
पीते के छिलके काले धब्बे, मुंहासे के धब्बे भी कम कर सकते हैं। पपीते में मौजूद विटामिन सनबर्न को कम करने के साथ स्किन को मुलायम बनाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए पपीते का छिलका उतार लें और इसमें शहद, नींबू मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। पैक को अपनी त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। इससे त्वचा ग्लोइंग बनने के साथ रंगत में निखार आएगा।
सर्दी में चेहरे को खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन फलों के छिलकों को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik