Herbs For Youthful Skin In Winter: सर्दी में त्वचा संबंधी कई समस्याएं हो जाती हैं। सर्दी में चलने वाली हवा स्किन को ड्राई बनाने के साथ त्वचा से नमी छिन लेती है। इस कारण कई बार स्किन का रंग डार्क होने के साथ स्किन का ग्लो भी कम हो जाता हैं। इस कारण कम उम्र में ही स्किन काफी बूढी नजर आने लगती है। बहुत से लोग सर्दी में स्किन की समस्याओं को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में सर्दी में स्किन के जवां और ग्लोइंग बनाने के लिए कई तरह के हर्ब का इस्तेमाल किया जा जाता हैं। यह हर्ब स्किन को पोषण देने के साथ बुढ़ापे के निशान को भी कम करते हैं। आइए जानते हैं सर्दी में स्किन को जवां बनाए रखने के लिए कौन से हर्ब का इस्तेमाल करें।
1. दालचीनी
दालचीनी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को जवां बनाए रखने के साथ पिंपल्स और झाइयों को भी कम करते हैं। दालचीनी त्वचा में लोच को बढ़ाने के साथ कोलेजन को टूटने में भी मदद करती हैं। इसका उपयोग करने के लिए 1/4 चम्मच दालचीनी पाउडर और 1 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इसको चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाएं।
2. अदरक
अदरक त्वचा की रंगत को सुधारने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1/4 चम्मच ब्राउन शुगर और 1 चम्मच जैतून का तेल के साथ 1 चम्मच कसा हुआ अदरक को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 5 मिनट के लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।
3. अश्वगंधा
अश्वगंधा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो पिंपल्स को दूर करने के साथ स्किन से एक्सट्रा ऑयल को भी कम करते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ हाइपरपिग्मेंटेशन को भी कम करता है। अश्वगंधा को चेहरे पर लगाने के लिए 1 चम्मच अश्वगंधा पाउडर को 2 चम्मच पानी मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाएं और चेहरे को पानी से वॉश करें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 4 तरीके
4. तुलसी
तुलसी में विटामिन सी पाया जाता है, जो त्वचा कोशिकाओं के मेटबॉलिज्म को तेज करके त्वचा की लोच को बढ़ाता है। यह उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है। इसको चेहरे पर लगाने के लिए तुलसी की पत्तियों को गर्म पानी में भिगोकर पेस्ट बनाए फिर इस पानी से चेहरे को धोएं। ऐसा करने से पिंपल्स और झाइयां भी दूर होती हैं।
5. एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा को जवां बनाए रखने के साथ स्किन को माश्चर करता है। सर्दी में चेहरे पर इसको लगाने से मुहांसे कम होने के साथ स्किन चमकदार बनती है। एलोवेरा मृत त्वचा को हटाने के साथ स्किन को हाइड्रेट देती है। रोज एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करने से स्किन लंबे समय तक जवां रहती हैं।
सर्दी में स्किन को जवां बनाए रखने के लिए इन हर्ब का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर इनको लगाने से पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image credit- Freepik