नारियल तेल सेहत और बालों के साथ ही त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। भारतीय घरों में सदियों से नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। नारियल तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन ई, फैटी एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जब नारियल तेल का इस्तेमाल कूकिंग के लिए किया जाता है, तो इससे सेहत को कई लाभ मिलते हैं। वहीं, जब इसे बालों पर लगाया जाता है, तो इससे बालों की चमक बढ़ती है। बालों की ग्रोथ भी तेज होती है। नारियल तेल को त्वचा पर लगाने से ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है। नारियल तेल त्वचा से जुड़ी कई अन्य समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है। अगर आप नियमित रूप से चेहरे पर नारियल तेल लगाएंगे, तो इससे की समस्याएं दूर हो सकती हैं। आपको बता दें कि नारियल तेल को कई लोग अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं। उनमें सुमन कुमारी भी शामिल हैं, जो पिछले कुछ समय से अपने चेहरे की ड्राईनेस कम करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर रही हैं। आज, स्किन केयर स्पेशल सीरिज में हम आपको सुमन ने ड्राईनेस कम करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे किया, इस बारे में बताने जा रहे हैं।
रूखी और बेजान थी स्किन
सुमन बताती हैं, 'मेरी स्किन काफी रूखी और बेजान थी। सर्दियों में तो मेरी स्किन फटने लगती थी। मेरे चेहरे पर कोई क्रीम या मॉइश्चराइजर काम नहीं कर पाता था। अपनी स्किन को कोमल बनाए रखने के लिए मैं तरह-तरह के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया। मैं नाइट क्रीम और विंटर क्रीम भी अप्लाई करती थी। लेकिन किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता था। ड्राई स्किन की वजह से कभी-कभी मेरे चेहरे पर मुंहासे भी हो जाते थे। मैं कुछ सालों तक इस समस्या से काफी परेशान रही, लेकिन फिर मुझे किसी ने नारियल तेल लगाने की सलाह दी। अब जब से मैं चेहरे पर नारियल का तेल लगा रही हूं, मुझे काफी फायदा मिला है। नारियल तेल से मेरी स्किन मॉइश्चराइज और हाइड्रेट होती है।'
इसे भी पढ़ें- दो साल से हर रात चेहरे पर लगाती हूं गुलाब जल, कम हो गए एक्ने और बढ़ गया ग्लो
रात में लगाती हूं नारियल का तेल
सुमन बताती हैं, 'मैं पिछले 2-3 सालों से अपने चेहरे पर नारियल का तेल अप्लाई कर रही हूं। खासकर, मैं सर्दियों के मौसम में नारियल तेल जरूर लगाती हूं। मैं रोज रात को अपने पूरे चेहरे पर नारियल तेल लगाती हूं। इससे चेहरे की मालिश करती हूं, फिर सुबह चेहरा साफ कर लेती हूं। नारियल तेल में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण स्किन को सॉफ्ट और कोमल बनाते हैं।'
चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे- Benefits of Applying Coconut Oil on Face in Hindi
- चेहरे पर नारियल तेल लगाने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।
- अगर आप नारियल तेल लगाएंगे, तो इससे मुंहासों की समस्या भी दूर होती है।
- नारियल तेल त्वचा की चमक को बढ़ाता है। साथ ही, त्वचा को मुलायम भी बनाता है।
- नारियल तेल त्वचा की रंगत में सुधार करता है।
- अगर स्किन रूखी और बेजान है, तो नारियल का तेल अप्लाई करना फायदेमंद होता है।
अगर सुमन की तरह आप भी स्किन को सॉफ्ट और कोमल बनाना चाहते हैं, तो नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आप अपनी स्किन को लेकर कॉन्शियस रहते हैं और स्किन को हमेशा हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो हमारे 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। स्किन केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट https://www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।