सर्दियों में चेहरे पर ग्लिसरीन और अंरडी का तेल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, इस तरह से करें अप्लाई

सर्दियों में ग्लिसरीन और अरंडी का तेल लगाना बेहद फायदेमंद होता है। इन दोनों को मिक्स करके लगाने से रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा मिलता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में चेहरे पर ग्लिसरीन और अंरडी का तेल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, इस तरह से करें अप्लाई


Sardiyo me Chehre Par Glycerine or Castor Oil Lagane ke Fayde: ग्लिसरीन और अरंडी का तेल, दोनों ही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। अक्सर लोग त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए तरह-तरह के घरेलू उपायों का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने के लिए ग्लिसरीन और अरंडी के तेल का इस्तेमाल भी करते हैं। इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से कई त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। सर्दियों में ग्लिसरीन और अरंडी का तेल लगाना बेहद फायदेमंद होता है। इन दोनों को मिक्स करके लगाने से रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा मिलता है। फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानते हैं।

सर्दियों में चेहरे पर ग्लिसरीन और अरंडी का तेल लगाने के फायदे- Glycerine and Castor Oil Benefits for Face in Hindi

1. त्वचा को मॉइश्चराइज करे

सर्दियों में त्वचा को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। वरना स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए आप ग्लिसरीन और अरंडी के तेल को मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। ग्लिसरीन और अरंडी का तेल, त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- क्या ग्लिसरीन को विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं? जानें फायदे और तरीका

castor-oil-for-skin-inside4

2. स्किन का ग्लो बढ़ाए

सर्दियों में स्किन डल और बेजान हो जाती है। ऐसे में चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आप ग्लिसरीन और अरंडी के तेल को एक साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से स्किन का ग्लो बढ़ता है। सर्दियों में चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आप इन दोनों को रोज अप्लाई कर सकते हैं।

3. त्वचा की झुर्रियां दूर करे

सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है। इसकी वजह से झुर्रियां नजर आने लगती हैं। ऐसे में त्वचा की झुर्रियां मिटाने के लिए आप ग्लिसरीन और अरंडी के तेल को मिलाकर लगा सकते हैं। अगर आप सर्दियों में चेहरे पर इस मिश्रण को लगाएंगे, तो इससे त्वचा की झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होने लगती हैं।

castor-oil-for-hair-inside

4. काले धब्बों से बचाए

सर्दियों में अक्सर लोग धूप में बैठना पसंद करते हैं। इसकी वजह से चेहरे पर काले धब्बे या टैनिंग होने लगती है। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए आप ग्लिसरीन और अरंडी के तेल को मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या रातभर चेहरे पर ग्लिसरीन लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें

5. स्किन ड्राईनेस को दूर करे

सर्दियों में त्वचा ड्राई हो जाती है। अगर आपकी स्किन भी ड्राई हो जाती है, तो आप चेहरे पर ग्लिसरीन और अरंडी के तेल को मिलाकर लगा सकते हैं। सर्दियों में इस मिश्रण को लगाने से त्वचा की ड्राईनेस दूर होती है। इससे स्किन सॉफ्ट और शाइनी बनती है।

Read Next

डार्क सर्कल्‍स से राहत पाने के ल‍िए लगाएं चुकंदर और एलोवेरा जेल से बना अंडर आई क्रीम, जानें तरीका

Disclaimer