ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए उमस भरा यह मौसम काफी परेशान करने वाला होता है। इस मौसम में ऑयली स्किन पर लगातार नमी बने रहने के साथ स्किन पोर्स में ब्लॉकेज, गंदगी और चेहरे पर एक्ने जैसी समस्याएं परेशान करती हैं। इस स्थिति में कुछ नेचुरल इंग्रीडिएंट्स, ऑयली स्किन की समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं। जैसे कि ग्लिसरीन और गुलाब जल। यह दोनों मिलकर त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने के साथ ऑयली स्किन वाले लोगों की कई समस्याओं को कम कर सकते हैं। कैसे और आप चेहरे के लिए इन दोनों का उपयोग किस प्रकार से कर सकते हैं, जानते हैं इस बारे में डॉ. संदीप अरोड़ा, डर्मेटोलॉजिस्ट, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल दिल्ली से।
क्या ग्लिसरीन और गुलाब जल ऑयली के लिए अच्छा है-Is glycerin and rose water good for oily skin?
डॉ. संदीप अरोड़ा, डर्मेटोलॉजिस्ट, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल दिल्ली बताते हैं कि ग्लिसरीन और गुलाब जल ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त हो सकते हैं अगर इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए। ग्लिसरीन एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा में नमी बनाए रखता है बिना भारी या चिकना महसूस कराए। यह ऑयली स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा का तेल संतुलित रहता है और अत्यधिक तैलीयता कम होती है।
अब बात गुलाब जल की करें तो यह ऑयली त्वचा के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और टोनर गुण होते हैं। यह त्वचा को ठंडक प्रदान करता है, तैलीयता कम करता है और त्वचा में ताजगी बनाए रखता है। दोनों का संयोजन ऑयली त्वचा के लिए उपयुक्त माना जाता है और इसलिए ऑयली स्किन के लिए आप इन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग की समस्या को दूर करता है दूध, बेसन, चंदन और गुलाब जल से बना फेसपैक, जानें उपयोग का तरीका
ऑयली स्किन के लिए कैसे इस्तेमाल करें ग्लिसरीन और गुलाब-How to use glycerin and rose water for oily skin
ऑयली स्किन के लिए आप कई प्रकार से ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आप इसे हाइड्रेटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए ग्लिसरीन में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर रख लें और फिर इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट रहने दें और फिर पानी से मुंह धो लें। इसके अलावा आप त्वचा के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल दोनों को एक क्लींनजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ग्लिसरीन में थोड़ा सा गुलाब दजल मिलाकर रख लें और सुबह उठने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद किसी कॉटन की मदद से अपना चेहरा साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: सनबर्न हटाने में कारगर है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल
पर ध्यान दें कि किसी भी नए प्रोडक्ट का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है ताकि एलर्जी या जलन से बचा जा सके। बहुत ज्यादा ग्लिसरीन लगाने से त्वचा चिकनी लग सकती है, इसलिए संयमित मात्रा में उपयोग करें। कुल मिलाकर, अगर सही मात्रा और सही तरीके से ग्लिसरीन और गुलाब जल का प्रयोग किया जाए तो यह ऑयली स्किन को स्वस्थ, मॉइस्चराइज्ड और चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं।