Expert

जोजोबा तेल चेहरे में कैसे लगाएं? एक्सपर्ट से जानें हर स्किन टाइप के अनुसार इसे कैसे करें इस्तेमाल

जोजोबा तेल (jojoba oil on face) स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन, इसका इस्तेमाल आप अलग-अलग स्किन टाइप के अनुसार कर सकते हैं। कैसे, जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट से।
  • SHARE
  • FOLLOW
जोजोबा तेल चेहरे में कैसे लगाएं? एक्सपर्ट से जानें हर स्किन टाइप के अनुसार इसे कैसे करें इस्तेमाल


Jojoba oil on face: जोजोबा तेल बहुत से लोगों के स्किन केयर रूटीन का हिस्सा है। इस तेल को लोग क्लींनजर और मॉइस्चराइजर की तरह आप इस्तेमाल करते हैं। खास बात यह है कि आप अलग-अलग स्किन के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि ऑयली स्किन वाले इसे ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं तो ड्राई स्किन वाले इसे स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग स्किन के लिए यह अलग तरीके से काम करती है। आइए, जानते हैं इस बारे में डॉ. निपुण जैन, यूनिट हेड एंड सीनियर कंसल्टेंट, डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली से।

डॉ. निपुण जैन कहते हैं कि जोजोबा तेल स्किनकेयर में बहुत फायदेमंद होता है और यह हर प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, लोगों को इसके सही इस्तेमाल के बारे में जानना चाहिए।

जोजोबा तेल चेहरे में कैसे लगाएं?

जोजोबा तेल लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करना जरूरी है ताकि तेल त्वचा में अच्छी तरह अवशोषित हो सके। इसमें भी आपको अपनी स्किन अनुसार इसका इस्तेमाल करना चाहिए जैसे कि

ऑयली स्किन के लिए जोजोबा ऑयल

ऑयली स्किन के लिए, केवल एक या दो बूंद जोजोबा तेल हाथों पर लेकर हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर मालिश करें। यह अतिरिक्त तेल को संतुलित करता है और पोर्स को बंद नहीं करता। इससे त्वचा पर एक्ने की समस्या नहीं होती। पर इसे ज्यादा लगाने से बचने के लिए इसे हर दूसरे दिन इस्तेमाल करना शुरू करें। इसके अलावा इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में टी ट्री ऑयल से करें बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन का इलाज, जानें इसके फायदे  

ड्राई स्किन के लिए जोजोबा ऑयल

डॉ. निपुण जैन कहते हैं कि ड्राई स्किन वाले लोग थोड़ी ज्यादा मात्रा में तेल लगा सकते हैं ताकि त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज किया जा सके। इससे आपकी स्किन की ड्राईनेस और रूखेपन में कमी आ सकती है जिससे त्वचा अंदर से हेल्दी और खूबसूरत नजर आती है। तो गहरी नमी प्रदान करने और त्वचा को पोषण देने के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

jojoba oil benefits on face

संवेदनशील त्वचा के लिए जोजोबा ऑयल

संवेदनशील त्वचा के लिए पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है। जोजोबा तेल को रात में सोने से पहले लगाना बेहतर होता है क्योंकि यह त्वचा की मरम्मत में मदद करता है। दिन में इसे लगाने के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह तेल त्वचा को नरम और चमकदार बनाता है, साथ ही चेहरे की खोई नमी को वापस लाता है। नियमित उपयोग से त्वचा के बैलेंस में सुधार आता है और झुर्रियां कम होती हैं।

इसे भी पढ़ें: बालों को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करें नारियल तेल और टी ट्री ऑयल, जानें इनके अन्य फायदे

कॉम्बिनेशन और एक्ने वाली स्किन के लिए

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है और स्किन टोनिंग में मदद कर सकती है। इसके अलावा एक्ने वाली स्किन के लिए जोजोबा ऑयल काफी फायदेमंद है। तो प्रभावित क्षेत्रों पर स्पॉट ट्रीटमेंट के रूप में थोड़ी मात्रा लगाएं या मुहांसों से निपटने के लिए इसे टी ट्री ऑयल जैसी सामग्री के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।

ध्यान रहे, बहुत ज्यादा तेल लगाने से त्वचा भारी और जमी हुई महसूस हो सकती है, इसलिए मात्रा नियंत्रित रखें। अगर आपको इससे कोई दिक्कत महसूस हो रही हो तो डॉक्टर को दिखाएं। इसके अलावा कोशिश करें कि स्किन के लिए इसके इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट से एक बार बात जरूर कर लें।

Read Next

रोज शीट मास्क लगाते हैं तो पढ़ लें ये खबर, डॉक्टर ने बताया सही तरीका

Disclaimer

TAGS