टी ट्री ऑयल और मुल्‍तानी म‍िट्टी से बनाएं हेयर पैक, उमस भरे मौसम में च‍िपच‍िपे बालों से म‍िलेगा छुटकारा

उमस भरे मौसम में च‍िपच‍िपे बालों से छुटकारा पाने के ल‍िए टी ट्री ऑयल और मुल्‍तानी म‍िट्टी की मदद से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
टी ट्री ऑयल और मुल्‍तानी म‍िट्टी से बनाएं हेयर पैक, उमस भरे मौसम में च‍िपच‍िपे बालों से म‍िलेगा छुटकारा


Tea Tree Oil and Multani Mitti Hair Pack: उमस भरे मौसम में बाल च‍िपच‍िपे हो जाते हैं। च‍िपच‍िपे बालों में फंगल इंफेक्‍शन की समस्‍या होने लगती है। फंगल इंफेक्‍शन के कारण स्‍कैल्‍प में दाने हो जाते हैं, पपड़ी जमने लगती है। उमस भरे मौसम में, च‍िपच‍िपे बालों में फंगल इंफेक्‍शन और बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन होने की आशंका रहती है। उमस भरे मौसम में गंदगी और पसीना बालों में च‍िपकने से बाल डैंड्रफ का श‍िकार हो जाते हैं। इन समस्‍याओं से बचने के ल‍िए समय-समय पर हेयर पैक लगाना चाह‍िए। हेयर पैक की मदद से बालों को इंफेक्‍शन से बचाया जा सकता है। इस हेयर पैक को केवल 2 इंग्रीड‍िएंट्स की मदद से बनाया जा सकता है। पहला है टी ट्री ऑयल और दूसरा मुल्‍तानी म‍िट्टी। इस लेख में जानेंगे उमस में च‍िपच‍िपे बालों की समस्‍या दूर करने के ल‍िए हेयर पैक बनाने का तरीका और फायदे। 

tea tree oil and multani mitti hair pack

टी ट्री ऑयल और मुल्‍तानी म‍िट्टी से हेयर पैक कैसे बनाएं?- Tea Tree Oil and Multani Mitti Hair Pack 

टी ट्री ऑयल और मुल्‍तानी म‍िट्टी की मदद से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी और टी ट्री ऑयल का हेयर पैक बनाना काफी आसान है और यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। जानें हेयर पैक बनाने का आसान तरीका- 

सामग्री:

  • 2-3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी 
  • 4-5 बूंदें टी ट्री ऑयल
  • पानी या गुलाब जल
  • 2 बड़े चम्मच दही

विधि:

  • एक बाउल में 2-3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
  • इसे पानी या गुलाब जल से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट में 4-5 बूंदें टी ट्री ऑयल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • अगर आपके बाल रूखे हैं, तो पेस्‍ट में 2 बड़े चम्मच दही मिलाएं।
  • इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
  • सुनिश्चित करें कि पेस्ट पूरी स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से लगा हो।
  • इस हेयर पैक को 20-30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें, ताकि यह सूख जाए।
  • पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें और फिर शैंपू करें।

इसे भी पढ़ें- उलझे और फ्रिजी बालों को मिनटों में मुलायम बना देते हैं ये 3 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

च‍िपच‍िपे बालों के ल‍िए टी ट्री ऑयल और मुल्‍तानी म‍िट्टी के फायदे 

टी ट्री ऑयल और मुल्तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल चिपचिपे बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इन दोनों सामग्री में ऐसे गुण होते हैं जो बालों और स्कैल्प को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं- 

  • मुल्तानी मिट्टी तेल और गंदगी को साफ करती है, जिससे बालों की तैलीयता कम होती है। यह बालों को साफ और ताजा बनाती है।
  • मुल्तानी मिट्टी में प्राकृतिक क्लींजिंग गुण होते हैं, जो स्कैल्प की अशुद्धियों को दूर करते हैं और बालों की जड़ों को साफ करते है।
  • मुल्तानी मिट्टी बालों को पोषण देती है, ज‍िससे बाल मजबूत और स्‍वस्‍थ बनाते हैं।  
  • टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्‍कैल्‍प के इंफेक्‍शन और डैंड्रफ को कम करते हैं।  
  • टी ट्री ऑयल स्कैल्प के इस्‍तेमाल से ऑयल कंट्रोल करने में मदद म‍िलती है, जिससे चिपचिपे बालों की समस्या कम करने में मदद म‍िलती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

एलोपेसिया और हेयर लॉस में क्या अंतर होता है? जानें बचाव के टिप्स

Disclaimer