मानसून में च‍िपच‍िपे बालों से छुटकारा पाने के ल‍िए कैमोमाइल टी के पानी से धोएं बाल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Hair Rinse For Greasy Hair: च‍िपच‍िपे बालों से छुटकारा पाने के ल‍िए कैमोमाइल टी से हेयर र‍िंस तैयार करें। इसे हफ्ते में 1 से 2 बार लगा सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में च‍िपच‍िपे बालों से छुटकारा पाने के ल‍िए कैमोमाइल टी के पानी से धोएं बाल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका


Chamomile Tea Rinse For Greasy Hair: मानसून में बाल च‍िपच‍िपे हो जाते हैं। मानसून के द‍िनों में, हवा में नमी की मात्रा ज्‍यादा होती है। इस वजह से बालों में ज्‍यादा नमी जमा हो जाती है। यही कारण है क‍ि बाल च‍िपच‍िपे और भारी हो जाते हैं। मानसून में गर्मी और उमस के कारण शरीर से ज्‍यादा पसीना न‍िकलता है और बालों की जड़ों में जमकर, नमी बालों को चिपचिपा बना देता है। बारिश के कारण हवा में धूल और अन्य प्रदूषक तत्व भी अधिक मात्रा में होते हैं। ये तत्व बालों में चिपक जाते हैं और बालों चिपचिपा बना देते हैं। बारिश का दूष‍ित पानी, बालों से च‍िपककर उसे गंदा और ऑयली बना देता है। मानसून के दौरान स्कैल्प में तेल (sebum) का उत्पादन भी बढ़ सकता है, जिससे बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। च‍िपच‍िपे और ऑयली बालों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए कैमोमाइल टी से हेयर र‍िंस बना सकते हैं। आगे जानेंगे कैमोमाइल हेयर र‍िंस को बनाने का तरीका और फायदे। 

chamomile tea hair rinse

कैमोमाइल टी से हेयर र‍िंंस वॉटर कैसे बनाएं?- How to Make Hair Rinse Water With Chamomile Tea 

कैमोमाइल टी से बाल धोना मानसून के दौरान चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने का एक असरदार उपायहै। कैमोमाइल टी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को साफ करने में मदद करते हैं-

सामग्री:

  • 2-3 चम्‍मच कैमोमाइल टी 
  • 2 कप पानी

विधि:

  • सबसे पहले 2 कप पानी को उबालें।
  • उबलते पानी में कैमोमाइल टी को डालें और 10 मिनट तक भिगोने दें। अगर आप सूखे कैमोमाइल फूलों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो उसे भी पानी में डालकर कुछ मिनट तक उबालें।
  • टी को ठंडा होने दें ताकि इसे सिर पर लगाने में आसानी हो।
  • अपने बालों को सामान्य शैंपू से धोने के बाद, कैमोमाइल टी को धीरे-धीरे अपने सिर और बालों पर डालें।
  • इसे कुछ मिनटों के लिए रहने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
  • इस हेयर र‍िंंस से बालों के च‍िपच‍िपेपन से छुटकारा म‍िलता है और बाल मुलायम बनते हैं। 
  • कैमोमाइल टी डैंड्रफ को कम करने में मदद करती है। 
  • कैमोमाइल टी की मदद से स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या को दूर करने में मदद म‍िलती है।
  • इस हेयर र‍िंस को हफ्ते में 2-3 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं, खासकर मानसून के दौरान जब बाल ज्यादा ऑयली या चिपचिपे हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- कोकोनट म‍िल्‍क और एलोवेरा जेल से धोएं बाल, गर्मि‍यों में दूर होंगी बालों की ये 5 समस्‍याएं

बालों के ल‍िए कैमोमाइल टी से बने हेयर र‍िंस के फायदे- Chamomile Tea Hair Rinse Benefits 

कैमोमाइल टी से बने हेयर रिंस के कई फायदे होते हैं, जो बालों की देखभाल में मददगार साबित हो सकते हैं- 

  • कैमोमाइल टी से बना हेयर र‍िंस, बालों को प्राकृतिक चमक और सॉफ्टनेस देता है।  
  • कैमोमाइल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं।
  • यह स्कैल्प को ठंडक और आराम देने का काम करता है।
  • कैमोमाइल टी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और अन्य स्कैल्प इंफेक्‍शन को कम करने में मदद करते हैं।
  • यह स्कैल्प को साफ रखता है और खुजली से राहत दिलाता है।
  • कैमोमाइल टी से बना हेयर र‍िंस बालों को हाइड्रेट करता है और रूखे और उलझे बालों से छुटकारा द‍िलाता है। 
  • कैमोमाइल टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और बालों के गिरने को रोकने में मदद करते हैं।
  • कैमोमाइल टी से बना हेयर र‍िंस बालों के विकास को बढ़ावा देता है और उसे स्वस्थ बनाए रखता है। यह बालों की जड़ों को पोषण देता है और उसे मजबूत बनाता है।
  • मानसून के दौरान जब स्कैल्प में ज्‍यादा तेल जमा हो जाता है, कैमोमाइल टी स्कैल्प को ताजगी और साफ-सफाई का एहसास दिलाता है। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

मानसून में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए करें ये 5 काम, स्किन रहेगी हेल्दी

Disclaimer