कोकोनट म‍िल्‍क और एलोवेरा जेल से धोएं बाल, गर्मि‍यों में दूर होंगी बालों की ये 5 समस्‍याएं

बालों को साफ करने के ल‍िए घर बैठे कोकोनट म‍िल्‍क और एलोवेरा जेल से हेयर र‍िंस यानी बालों को धोने का होममेड शैंपू तैयार कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कोकोनट म‍िल्‍क और एलोवेरा जेल से धोएं बाल, गर्मि‍यों में दूर होंगी बालों की ये 5 समस्‍याएं


Coconut Milk and Aloe Vera Hair Rinse: बालों को स्‍वस्‍थ रखना चाहते हैं, तो बाजार में म‍िलने वाले शैंपू का लगातार इस्‍तेमाल करने के बजाय कभी-कभी नेचुरल हेयर र‍िंस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बालों पर केवल शैंपू लगाते रहने से बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में आप कोकोनट म‍िल्‍क और एलोवेरा जेल से बने हेयर र‍िंस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बालों के ल‍िए नेचुरल उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करने से बालों में चमक बनी रहती है और बाल जल्‍दी ड्राई होकर टूटते नहीं है। इस लेख में हम जानेंगे बालों के ल‍िए कोकोनट म‍िल्‍क और एलोवेरा जेल से हेयर र‍िंस को बनाने का तरीका और फायदे। 

hair rinse treatment

बालों के ल‍िए कोकोनट म‍िल्‍क और एलोवेरा जेल के फायदे 

  1. कोकोनट मिल्क में प्राकृतिक फैटी एसिड होते हैं जो बालों को गहराई से नमी देते हैं और बालों को मुलायम और शाइनी बनाते हैं। 
  2. कोकोनट म‍िल्‍क में प्रोटीन होता है जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और टूटने से बचाता है।
  3. कोकोनट मिल्क एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है।
  4. एलोवेरा जेल बालों को हाइड्रेट करता है और एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। एलोवेरा जेल की मदद से बाल सिल्की और स्मूद बनते हैं।
  5. एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम होते हैं जो डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं और बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं।

कोकोनट म‍िल्‍क और एलोवेरा जेल से बनाएं हेयर र‍िंंस- How to Prepare Hair Rinse 

एलोवेरा जेल तैयार करें:

  • ताजा एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो एलोवेरा के पत्ते को काटें और उसमें से जेल निकाल लें।
  • जेल को अच्छे से मिक्स कर लें ताकि कोई गाढ़ापन न रहे।

कोकोनट मिल्क तैयार करें:

  • अगर आप ताजा कोकोनट मिल्क बना रहे हैं, तो एक ताजा नारियल का सफेद भाग कद्दूकस करें।
  • कद्दूकस किए हुए नारियल को पानी में 10-15 मिनट तक भिगोएं, फिर उसे म‍िक्‍सी में अच्छी तरह पीस लें।
  • इस मिश्रण को एक छलनी से छानकर कोकोनट मिल्क निकालें।

हेयर र‍िंस तैयार करें:

  • एक बर्तन में कोकोनट मिल्क और एलोवेरा जेल को मिलाएं।
  • अच्छे से मिक्स करें ताकि दोनों सामग्री अच्छी तरह मिल जाएं।
  • अगर आप एसेंशियल ऑयल का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें 4-5 बूंदें मिलाएं और फिर से अच्छे से मिक्स करें।
  • हेयर र‍िंस तैयार है, अब इसे बालों पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

हेयर र‍िंस का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Hair Rinse 

  • बालों को सामान्य शैंपू से धो लें।
  • इसके बाद, बालों पर कोकोनट मिल्क और एलोवेरा जेल का यह मिश्रण डालें।
  • इसे अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से मसाज करें।
  • लगभग 5-10 मिनट के लिए इसे बालों पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद, गुनगुने पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  • इस हेयर रिंस को हफ्ते में 1-2 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • ताजे कोकोनट मिल्क और एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं।
  • इस हेयर रिंस को बनाकर तुरंत इस्‍तेमाल करें, ताकि इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्वों का पूरा फायदा मिल सके।
  • यह हेयर रिंस आपके बालों को मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद करेगा।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बालों को हेल्दी रखने के लिए इस्तेमाल करें अलसी रोजमेरी जेल, जानें बनाने का तरीका और फायदे

Disclaimer