रोजमेरी के पानी से धोएं बाल, दूर होंगी हेयर लॉस और डैंड्रफ जैसी कई समस्‍याएं

Rosemary Tea Rinse: बालों की समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए रोजमेरी के पानी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जानें फायदे और प्रयोग का तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
रोजमेरी के पानी से धोएं बाल, दूर होंगी हेयर लॉस और डैंड्रफ जैसी कई समस्‍याएं


Rosemary Tea Rinse For Healthy Hair: रोजमेरी एक तरह की जड़ी-बूटी है। यह अपने स्‍वाद और खुशबू के ल‍िए जानी जाती है। बालों के झड़ने की समस्या और बालों के व‍िकास के ल‍िए रोजमेरी का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है। रोजमेरी में कार्नोस‍िक एस‍िड होता है। यह एक तरह का यौग‍िक है, यह एंटीऑक्‍सीडेंट गुणों के ल‍िए जाना जाता है। रोजमेरी को कई तरह से इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। रोजमेरी के तेल को बालों पर लगाना फायदेमंद होता है। रोजमेरी टी का सेवन भी बालों की सेहत के ल‍िए फायदेमंद माना जाता है। इस लेख में हम जानेंगे बालों के ल‍िए रोजमेरी का पानी बनाने का तरीका और फायदे। 

rosemary rinse water benefits

बालों के ल‍िए रोजमेरी का पानी कैसे बनाएं?- How to Make Rosemary Rinse For Hair  

बालों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए रोजमेरी के पानी का इस्‍तेमाल करें। रोजमेरी के पानी को बनाने के ल‍िए न‍िम्‍न स्‍टेप्‍स को फॉलो करें- 

  • रोजमेरी के पानी से बालों को धोने के ल‍िए रोजमेरी को पानी में उबालें। 
  • जब पानी में रोजमेरी का अर्क म‍िल जाए, तो पानी को छान लें। 
  • इस पानी को एक कंटेनर में रखकर इस्‍तेमाल करें।

रोजमेरी के पानी से बाल धोने का तरीका- How to Wash Hair With Rosemary Water  

  • रोजमेरी के पानी से बालों को धोने के ल‍िए आप पहले बालों को शैंपू से साफ कर लें।
  • इसके बाद स‍िर को रोजमेरी के पानी से साफ करें।
  • हेयर वॉश के बाद रोजमेरी के पानी का इस्‍तेमाल करने के बाद सादे पानी का इस्‍तेमाल न करें। 

इसे भी पढ़ें- हेयर वॉश के बाद बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, लंबे समय तक बालों में बनी रहेगी चमक

बालों के ल‍िए रोजमेरी पानी के फायदे- Rosemary Rinse Benefits For Hair 

बालों के ल‍िए रोजमेरी पानी के फायदे कुछ इस प्रकार हैं-

  • रोजमेरी के पानी से बाल धोएंगे, तो डैंड्रफ की समस्‍या से छुटकारा म‍िलेगा। 
  • हेयर ग्रोथ नहीं हो रही है, तो आप रोजमेरी वॉटर का प्रयोग कर सकते हैं, इसके इस्‍तेमाल से बालों जल्‍दी बढ़ सकते हैं।
  • रोजमेरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके इस्‍तेमाल से स्‍कैल्‍प में खुजली और इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या दूर होती है।   
  • रोजमेरी के पानी से स‍िर धोएंगे, तो बालों से खुजली की समस्‍या दूर होगी।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

study link: https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/25842469/  

Read Next

बाल झड़ने से जुड़ी इन 4 भ्रामक बातों पर आप भी करते हैं भरोसा? एक्सपर्ट से जानें इनकी सच्चाई

Disclaimer