गर्मी में डैंड्रफ, च‍िपच‍िपे बाल जैसी 5 समस्‍याएं हो जाएंगी दूर, लगाएं शहद और तुलसी से बना यह हेयर मास्‍क

Hair Mask For Summers: गर्मि‍यों में बाल रूखे होते हैं और टूटने लगते हैं। इस समस्‍या को दूर करने के ल‍िए शहद और तुलसी का हेयर मास्‍क बना सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में डैंड्रफ, च‍िपच‍िपे बाल जैसी 5 समस्‍याएं हो जाएंगी दूर, लगाएं शहद और तुलसी से बना यह हेयर मास्‍क

Hair Mask For Summers: गर्म‍ियों का समय आ चुका है। इस मौसम में गर्मी और धूप का असर हमारे शरीर पर पड़ता है। शरीर के साथ-साथ गर्मी का बुरा असर स्‍क‍िन और बालों पर भी होता है। गर्मी आते ही बाल मुरझाए से नजर आने लगते हैं। धूप के कारण बालों की चमक कम हो जाती है। गर्मी में जो लोग पानी कम पीते हैं, उनके स्‍कैल्‍प की स्‍क‍िन ड्राई हो जाती है और ड्राई स्‍कैल्‍प, डैंड्रफ का कारण बनता है। हम आपको बताने जा रहे हैं एक आसान हेयर मास्‍क। इसकी मदद से गर्मि‍यों में होने वाली बालों की समस्‍याओं से छुटकारा म‍िलेगा। इस हेयर मास्‍क को बनाने के ल‍िए आपको केवल दो इंग्रीड‍िएंट्स की जरूरत होगी- शहद और तुलसी। इन दोनों में ही एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं ज‍िससे बालों को स्‍वस्‍थ बनाया जा सकता है। आगे जान‍िए शहद और तुलसी का हेयर मास्‍क बनाने का तरीका और फायदे।

शहद और तुलसी से हेयर मास्‍क बनाने का तरीका- Honey and Tulsi Hair Mask 

honey and tulsi hair mask

सामग्री: शहद, दही और तुलसी की पत्ति‍यां  

व‍िध‍ि:        

  • सबसे पहले तुलसी की पत्ति‍यों को साफ पानी से धो लें।
  • अब इन पत्ति‍यों को पीस लें ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए।
  • एक कटोरी में तुलसी का पेस्ट, शहद और दही को मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। ध्यान दें कि बालों को धोने से पहले यह मास्क लगाएं।
  • बालों पर मास्क लगाने के बाद 30-40 मिनट तक इसे सूखने दें।
  • अब ठंडे पानी से स‍िर को अच्छे से धो लें। 

यह हेयर मास्क तुलसी के प्राकृतिक गुणों की मदद से बालों में को मजबूती और चमक प्रदान करता है। जबकि शहद और दही बालों को तरोताजगी देने में मदद करते हैं। इसे हफ्ते में दो-तीन बार लगाने से आपके बाल मुलायम, स्वस्थ और चमकदार बनेंगे।

इसे भी पढ़ें- OMH Exclusive: डैंड्रफ और हेयर फॉल से बचने के ल‍िए लगाती हूं ये 3 हेयर पैक्‍स, आप भी करें ट्राई 

शहद और तुलसी से बने हेयर मास्‍क के फायदे- Honey and Tulsi Hair Mask Benefits 

  • तुलसी और शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बालों का झड़ने और डैंड्रफ को कम करते हैं।
  • यह हेयर मास्‍क स्कैल्प के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और दाने व खुजली की समस्‍या दूर करता है।
  • शहद और तुलसी से बना हेयर मास्‍क लगाने से बालों की चमक बढ़ती है। 
  • शहद और तुलसी का हेयर मास्‍क लगाने से बालों से आने वाली बदबू से राहत म‍िलती है।
  • इस हेयर मास्‍क को लगाने से बालों का रूखापन दूर होगा और बालों को बढ़ने में मदद म‍िलेगी।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

image credit: https://5.imimg.com 

Read Next

Hibiscus Shampoo: बालों की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करें गुड़हल के फूलों से बना शैंपू, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer