True Story

OMH Exclusive: डैंड्रफ और हेयर फॉल से बचने के ल‍िए लगाती हूं ये 3 हेयर पैक्‍स, आप भी करें ट्राई

Hair Masks: सर्दि‍यों में डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए जानें इन्‍दु के बताए आसान हेयर मास्‍क के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
OMH Exclusive: डैंड्रफ और हेयर फॉल से बचने के ल‍िए लगाती हूं ये 3 हेयर पैक्‍स, आप भी करें ट्राई

Hair Masks: सर्दि‍यों में हमारे शरीर के साथ-साथ स्‍क‍िन और बालों को भी अनेक तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। बालों की समस्‍याओं पर ध्‍यान न दें, तो यह समय के साथ बढ़ जाती है। बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए हम न जाने क्‍या-क्‍या ट्राई करते हैं, लेक‍िन आजकल की लाइफस्‍टाइल के कारण बालों से संबंध‍ित समस्‍याएं बढ़ने लगी हैं। बाजार में कई तरह के उत्‍पाद आ गए हैं जो यह दावा करते हैं क‍ि इनके इस्‍तेमाल से बालों की प्रॉब्‍लम्‍स दूर होती हैं। लेक‍िन इन उत्‍पादों में मौजूद केम‍िकल्‍स से बाल खराब होते हैं। बालों को हेल्‍दी बनाने के ल‍िए पुराने समय से चले आ रहे घरेलू उपायों का प्रयोग आज भी सबसे ज्‍यादा असरदार माना जाता है। आज हम हेयर प्रॉब्‍लम्‍स के ल‍िए ऐसे ही कुछ उपायों पर बात करेंगे। इसके साथ ही ओएमएच की हेयर केयर स्‍पेशल सीरीज में हम आपको बताएंगे इन्‍दु सारस्‍वत की न‍िजी अनुभव, जो यह प्रमाण‍ित करने के ल‍िए काफी है क‍ि नेचुरल उत्‍पाद बालों के ल‍िए क‍ितने फायदेमंद होते हैं। इन्‍दु जी को घरेलू उपायों की अच्‍छी समझ हैं और वह नवाबों के शहर लखनऊ की रहने वाली हैं। 73 वर्षीय इन्‍दु को उनकी प्रत‍िभा के साथ-साथ बेहतरीन त्‍वचा और हेल्‍दी बालों के ल‍िए जाना जाता है। जानते हैं इन्‍दु से कुछ आसान घरेलू उपाय ज‍िनकी मदद से बालों को स्‍वस्‍थ रखा जा सकता है।

hair care in hindi

बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए ये 3 हेयर मास्‍क लगाती हूं- Hair Mask For Healthy Scalp and Hair      

इन्‍दु ने बताया क‍ि जब वह कॉलेज में थीं, तो उनकी मां उन्‍हें कई तरह के हेयर मास्‍क के बारे में बताया करती थीं। इन हेयर मास्‍क को लगाने और बनाने का तरीका बेहद आसान है- 

1. एलोवेरा और दही से बनाएं हेयर मास्‍क- Aloe Vera and Curd Hair Mask  

बालों में डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप एलोवेरा और दही को म‍िलाकर हेयर मास्‍क तैयार कर सकते हैं। बाउल में 2 चम्‍मच एलोवेरा जेल न‍िकालें। इसमें 2 चम्‍मच दही म‍िलाएं। इसके ऊपर शहद डालें। इन चीजों को म‍िलाकर स्‍कैल्‍प पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को माइल्‍ड शैंपू से धो लें। इस तरह आपको डैंड्रफ की समस्‍या से छुटकारा म‍िलेगा। साथ ही बाल मुलायम और चमकदार नजर आएंगे। 

2. अंडे का हेयर मास्‍क- Egg Hair Mask 

बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए दो अंडों को अच्‍छी तरह से फेंट लें। इस म‍िश्रण को स्‍कैल्‍प और बालों पर लगाएं। इस स्‍कैल्‍प को बालों की लंबाई पर लगाएं। लगभग 30 से 40 म‍िनट लगाकर रखें, फ‍िर माइल्‍ड शैंपू से स‍िर धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्‍तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें- हेयर फॉल से परेशान हैं, तो डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये 6 बदलाव

3. जैतून तेल से बनाएं हेयर मास्‍क- Olive Oil Hair Mask  

जैतून तेल की मदद से बालों को कंडीशन करने में मदद म‍िलती है। बेजान बालों में नई जान डालना चाहते हैं, तो हफ्ते में 2 बार जैतून तेल और व‍िटाम‍िन-ई ऑयल से बने हेयर मास्‍क का प्रयोग करें। इस हेयर मास्‍क को लगाने के ल‍िए पहले बालों को शैंपू करके साफ कर लें। इसके बाद हेयर मास्‍क को जड़ों से सिरे तक लगाएं। इसके बाद बालों को शॉवर कैप से ढकें। 30 म‍िनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

सफेद बालों को काला बनाने के लिए लगाएं अमरूद के पत्ते और एलोवेरा, इस तरह लगाने से मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट

Disclaimer