डैंड्रफ दूर करने के ल‍िए लगाएं मुल्‍तानी म‍िट्टी और नीम से बना यह हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

गर्मि‍यों में च‍िपचि‍पाहट के कारण अक्‍सर डैंड्रफ की समस्‍या हो जाती है। जानेंगे इस समस्‍या को दूर करने वाला हेयर पैक जो आसानी से तैयार हो जाता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ दूर करने के ल‍िए लगाएं मुल्‍तानी म‍िट्टी और नीम से बना यह हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका


Hair Pack For Dandruff: गर्म‍ियों में डैंड्रफ होना एक आम समस्‍या है। गर्मी के द‍िनों में त्‍वचा में नमी की कमी होती है ज‍िसके कारण स्‍कैल्‍प की त्‍वचा सूख जाती है और यह डैंड्रफ का कारण बनता है। गर्मि‍यों में फंगस और बैक्‍टीर‍िया का प्रकोप बढ़ जाता है और इस वजह से डैंड्रफ की समस्‍या हो सकती है। गर्म‍ियों में स्‍कैल्‍प की त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन भी बढ़ जाता है ज‍िसके कारण डैंड्रफ हो सकता है। अगर आप धूल और प्रदूषण के ज्‍यादा संपर्क में आते हैं, तो डैंड्रफ की समस्‍या हो सकती है। अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हो गए हैं और इसे खत्‍म करना चाहते हैं, तो मुल्‍तानी म‍िट्टी और नीम से बने हेयर पैक का इस्‍तेमाल करें। ये दोनों इंग्रीड‍िएंट्स स्‍कैल्‍प और बालों की सेहत के ल‍िए फायदेमंद होते हैं। तो चल‍िए जानते हैं डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए हेयर पैक बनाने का तरीका।        

डैंड्रफ दूर करने के ल‍िए ऐसे बनाएं हेयर पैक- Hair Pack to Get Rid of Dandruff 

hair pack for dandruff

सामग्री:

  • 2 चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 चम्‍मच नीम का पाउडर
  • पानी 

व‍िध‍ि:

  • सबसे पहले, एक अच्‍छे क्‍लींजर से अपने बालों को साफ करें, ताकि बालों की गंदगी न‍िकल जाए।
  • एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और नीम का पाउडर डालें।
  • धीरे-धीरे पानी को मिट्टी में मिलाते हुए एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  • लगभग 20-30 मिनट के लिए पैक को सूखने के लिए छोड़ दें।
  • पैक को पूरी तरह से सूखने के बाद, नॉर्मल तापमान वाले पानी से अपने बालों को धो लें।
  • इस पैक को हफ्ते में 1-2 बार लगा सकते हैं, ताकि आपके बाल स्वस्थ और चमकदार रहें। 

नीम और मुल्‍तानी म‍िट्टी वाले हेयर पैक के फायदे- Hair Pack Benefits 

  • मुल्तानी मिट्टी और नीम से बने हेयर पैक का इस्तेमाल करने से बालों का रूखापन कम होता है और बाल मजबूत और मोटे बनते हैं। 
  • नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों के झड़ने को कम करते हैं और बालों को मजबूती प्रदान करते हैं।
  • नीम और मुल्‍तानी म‍िट्टी में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण होते हैं ज‍िससे स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन की समस्‍या दूर होती है। 
  • मुल्‍तानी म‍िट्टी और नीम वाले हेयर पैक को लगाने से बालों की चमक बढ़ती है और बाल स्‍वस्‍थ नजर आते हैं।  
  • गर्मि‍यों में स्‍कैल्‍प और बालों में अत‍िर‍िक्‍त तेल जमा हो जाता है। इस हेयर पैक को लगाने से बालों को स्‍वस्‍थ बनाए रखने में मदद म‍िलेगी। 
  • यह हेयर पैक बालों के ल‍िए प्राकृतिक कंडीशनर का काम करेगा और बालों को मुलायम बनाएगा।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

गर्मियों में बालों की मालिश करने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इस मौसम के लिए कौन-सा तेल होता है सही?

Disclaimer