खीरे और शहद को म‍िलाकर बनाएं हेयर पैक, बालों को म‍िलेंगे ये 8 फायदे

गर्मि‍यों में बालों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए खीरे और शहद से हेयर पैक बना सकते हैं। इस हेयर पैक से डैंड्रफ और ड्राई हेयर्स की समस्‍या दूर होती है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
खीरे और शहद को म‍िलाकर बनाएं हेयर पैक, बालों को म‍िलेंगे ये 8 फायदे

Cucumber Honey Hair Pack: गर्मी के द‍िनों में बाल और स्‍कैल्‍प से जुड़ी समस्‍याएं बढ़ जाती हैं। गर्मी में पसीने के कारण बालों में डैंड्रफ हो जाता है। गर्मी के द‍िनों में पसीने के कारण बालों से बदबू भी आने लगती है। गर्म‍ियों में गर्म हवा के कारण बाल ड्राई हो जाते हैं। बालों की प्राकृत‍िक नमी खो जाती है। बालों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए अत‍िर‍िक्‍त केयर की जरूरत होती है। बालों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए खीरे और शहद वाला हेयर पैक लगाएं। यह बालों को मुलायम बनाता है और बालों से संबंध‍ित समस्‍याओं को दूर करता है। बालों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए हफ्ते में 1 से 2 बार इस हेयर पैक को स्‍कैल्‍प और बालों पर लगा सकते हैं। आगे लेख में जानेंगे बालों पर खीरे और शहद का हेयर पैक लगाने का तरीका और फायदे।

खीरे और शहद वाला हेयर पैक कैसे बनाएं?- Cucumber Honey Hair Pack

cucumber honey hair pack

खीरे और शहद का हेयर पैक बनाना आसान है। यह पैक बालों को नमी देता है और बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। जानें हेयर पैक बनाने का सही तरीका- 

सामग्री:

  • 1 खीरा
  • शहद

विधि:

  • खीरे को धोकर छील लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • खीरे के टुकड़ों को अच्छे से पीस लें और उसका पेस्‍ट बना लें।
  • खीरे के पेस्ट में शहद डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। बालों की जड़ों से शुरू करें और इसे पूरी लंबाई तक फैलाएं।
  • इस हेयर पैक को बालों पर 30 मिनटों तक लगाकर छोड़ दें ताकि यह अच्छे से काम कर सके।
  • साफ पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें।

खीरे और शहद वाले हेयर पैक के फायदे- Cucumber Honey Hair Pack Benefits 

  1. खीरा और शहद का म‍िश्रण बालों को हाइड्रेट, पोषण और मजबूती देने में मदद करता है। 
  2. इस हेयर पैक का नियमित इस्‍तेमाल बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है और बालों को स्वस्थ बनाता है।
  3. यह हेयर पैक स्कैल्प को साफ करता है और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर करता है।
  4. इस हेयर पैक के इस्‍तेमाल से बालों में नेचुरल चमक रहती है और बाल मुलायम बनते हैं।
  5. शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जो बालों में नमी को बनाए रखने में मदद करता है और बालों को ड्राई और फ्रिज़ी होने से बचाता है।
  6. शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प की समस्याओं जैसे डैंड्रफ और इंफेक्शन को कम करने में मदद करते हैं।
  7. खीरा स्कैल्प को ठंडक देता है और खुजली और जलन से राहत देता है।
  8. खीरे में मौजूद विटामिन ए और सी बालों को पोषण देता है और बालों को मजबूती देते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

नारियल और जोजोबा ऑयल में क्या है बालों के लिए फायदेमंद, जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer