Doctor Verified

नारियल और जोजोबा ऑयल में क्या है बालों के लिए फायदेमंद, जानें एक्सपर्ट से

बालों को बढ़ाने के लिए बाजार में कई तरह के तेल उपलब्ध हैं। आगे जानते हैं कि बालों के लिए नारियल और जोजोबा ऑयल में से क्या बेहतर हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
नारियल और जोजोबा ऑयल में क्या है बालों के लिए फायदेमंद, जानें एक्सपर्ट से


तेज धूप और प्रदूषण के कारण बाल कमजोर और रूखे हो सकते हैं। इसके अलावा, डाइट का भी हमारे बालों पर सीधा असर पड़ता है। बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए आपको हर्बल शैंपू के इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करने के लिए आप नारियल और जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में कुछ लोगों के मन में सवाल उठता है कि नारियल और जोजोबा ऑयल में से किस तेल को बालों पर लगाने से फायदे होते हैं? आगे जानते हैं इस सवालों के जवाब। 

नारियल और जोजोबा ऑयल में क्या है बालों के लिए फायदेमंद - Coconut Oil Vs Jojoba Oil Which One Is Healthier For Hair In Hindi 

डॉक्टर के अनुसार नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल, आयरन, विटामिन ई, विटामिन के, लॉरिक एसिड और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह पोषक तत्व बालों को डैमेज होने से बचाने में मदद करते हैं। वहींं, जोजोबा ऑयल भी विटामिन ई, विटामिन बी, कॉपर, जिंक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह पोषक तत्व बालों की समस्याओं को कम करने के लिए फायदेमंद होते हैं। इस तरह डॉक्टर के अनुसार नारियल तेल और जोजोबा ऑयल दोनों ही बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। कुछ व्यक्ति के बालों के लिए नारियल तेल फायदेमंद होता है, जबकि, कुछ लोगों के बालों की समस्याए जोजोबा ऑयल से दूर की जा सकती हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट क्लीनिक की स्किनलॉजिक्स में कॉस्मेटोलॉजिस्ट रितु खारियान से जानते हैं कि ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह दोनों ही प्रकार के तेल बालों के लिए बेहतरीन होते हैं।

coconut and jojoba oil benefits for hair

बालों के लिए कौन सा तेल है फायदेमंंद - Which Oil is Benefit For Hair In Hindi 

नारियल तेल के फायदे - Benefits Of Coconut OIl For Hair In Hindi 

  • गहरी कंडीशनिंग: नारियल ऑयल बालों की शाफ्ट में प्रवेश कर प्रोटीन को कम करने में मदद करता है, जिससे यह सूखे और डैमेज बालों के लिए बेहतरीन कंडीशनिंग का काम करता है। यह नमी और चमक को बढ़ाने में मदद करता है। बालों को सॉफ्ट बनाते हैं। 
  • स्कैल्प को हेल्दी बनाना: नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ और जूं जैसी स्थितियों से निपटने में मदद कर सकते हैं। इसको नियमित रूप से इस्तेमाल करने से बालों की जड़ों की जलन शांत होती है और इंफेक्शन को रोका जा सकता है।
  • बालों को डैमेज होने से बचाना: नारियल तेल नेचुरल रूप से गर्मी को दूर करने के लिए फायदेमंद होते हैं। ब्लो ड्रायर और फ्लैट आयरन से बालों को नुकसान हो सकता है। इससे बचने के लिए आप बालों पर नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जोजोबा तेल के फायदे - Benefits Of Jojoba Oil For Hair In Hindi 

  • मॉइस्चराइजिंग: जोजोबा ऑयल को सीबम (सिर की त्वचा का नेचुरल ऑयल) की तरह फायदेमंद माना जाता है। यह एक मॉइस्चराइजर की तरह कार्य करता है। यह सीबम की तरह ही सूखे और तैलीय दोनों ही स्कैल्प के लिए फायदेमंद होते हैं। 
  • स्कैल्प को हेल्दी बनाना: जोजोबा ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो डैंड्रफ, सोरायसिस और एक्जिमा जैसी स्कैल्प की समस्याओं को कम कर सकते हैं। जोजोबा ऑयल स्कैल्प के हेल्दी बनाते हैं और बालों की ग्रोथ बेहतर करते हैं। 
  • बालों को मजबूत बनाएं: जोजोबा ऑयल, स्कैल्प और बालों को नमी प्रदान करके बालों के टूटने से बचाता है। इससे दोमुंहे बालों की समस्या में आराम मिलता है। यह बालों को सुलझाने में भी मदद करता है, जिससे कंघी या ब्रश करते समय बाल टूटते नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

नारियल तेल कंडीशनिंग और डैमेज बालों को रिपेयर करता है, जबकि सूखे, घुंघराले या मोटे बालों वाले लोगों के लिए बेहतरीन होता है। वहीं, जोजोबा ऑयल में कम चिकनाहट होती है, जो ऑयली हेयर के लिए काफी फायदेमंद होती है। बालों के टेक्चर के अनुसार आपको हेयर ऑयल चुनना चाहिए। 

Read Next

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए जरूर अपनाएं ये 5 आदतें, मजबूत भी बनेंगे बाल

Disclaimer