Doctor Verified

दाढ़ी बढ़ाने के लिए पुरुष इस्तेमाल करें जोजोबा ऑयल, मिलेंगे कई अन्य फायदे

Is Jojoba Oil Good For Beard Growth In Hindi: दाढ़ी को नॉरिश करने, वॉल्यूम में सुधार करने के लिए पुरुष जोजोबा ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। जानें, इसके अन्य फायदों के बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
दाढ़ी बढ़ाने के लिए पुरुष इस्तेमाल करें जोजोबा ऑयल, मिलेंगे कई अन्य फायदे


Is Jojoba Oil Good For Beard Growth In Hindi: आजकल महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी अपने लुक्स को लेकर कॉन्शस रहते हैं। विशेषकर दाढ़ी बढ़ाने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। हाल के सालों में पुरुष अपने बढ़ी दाढ़ी को अच्छी तरह मैनेज करते हैं, ट्रिम करते हैं और इसकी मदद से अपने लुक्स को एन्हैंस करते हैं। इसका मतलब है कि पुरुष अपनी दाढ़ी की केयर करते हैं। अपनी दाढ़ी में तरह-तरह के ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। इसमें जैतून का तेल, पदुने का तेल और नारियल तेल का उपयोग किया जाता है। कई लोग अपनी दाढ़ी के लिए जोजोबा ऑयल भी यूज करते हैं। इससे दाढ़ी की ग्रोथ भी बढ़ती है। जानिए, दाढ़ी के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे। आगे जानेंगे इसे लगाने का तरीका भी। इस बारे में हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की।

दाढ़ी बढ़ाने के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे- Beneftis Of Jojoba Oil For Beard Growth In Hindi

is jojoba oil good for beard growth  01

डैंड्रफ कम होते हैं

जिन पुरुषों की दाढ़ी ज्यादा होती है, उन्हें अक्सर डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। दाढ़ी में डैंड्रफ होने की वजह से बाल रूखे और बेजान से नजर आते हैं। यहां तक कि दाढ़ी का लुक भी बुरा हो जाता है। ऐसे में आप जोजोबा ऑयल अपनी दाढ़ी पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे दाढ़ी के बढ़ने के कारण हो रही इचिंग की प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: दाढ़ी बढ़ाने के लिए इस तरह करें बादाम के तेल का प्रयोग, मिलेगी हैवी बियर्ड

शाइन बढ़ती है

जोजोबा ऑयल में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो दाढ़ी के बालों के शाइन को बढ़ाते हैं और उन्हें सॉफ्ट भी करते हैं। आमतौर पर आपने नोटिस किया होगा कि दाढ़ी के बाल सिर के बाल की तुलना में अधिक मोटे और रफ होते हैं। यह नेचुरल है। आप चाहें, तो इन्हें माइल्ड सॉफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए, दाढ़ी पर जोजोबा ऑयल लगाना बेहतर होता है।

दाढ़ी को प्रोटेक्ट करता है

जिस तरह हमारे सिर के बालों को बाहरी प्रदूषण से प्रोटेक्शन की जरूरत होती है, उसी तरह पुरुषों को दाढ़ी को प्रोटेक्ट करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए, पुरुष जोजोबा ऑयल लगा सकते हैं। जोजोबा ऑयल में विटामिन-ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो दाढ़ी को बाहरी तत्वों से बचाव करते हैं। यहां तक कि जोजोबा ऑयल की मदद से दाढ़ी के बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या दाढ़ी बढ़ाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जाना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट से

लुक में सुधार होता है

जो पुरुष अपनी दाढ़ी में जोजोबा ऑयल लगाते हैं, उससे दाढ़ी साफ-सुथरी लगती है। असल में, जोजोबा ऑयल की मदद से दाढ़ी को एक दिशा में सेट किया जाता है, जिससे ये बिखरे हुए नहीं लगते हैं। इस तरह दाढ़ी की वॉल्यूम ज्यादा लगती है और दाढ़ी अधिक हेल्दी नजर आती है। इससे पुरुषों का लुक में भी सुधार होता है।

दाढ़ी पर किस तरह लगाएं जोजोबा ऑयल

  • सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह फेस वॉश से धो लें।
  • सुनिश्चित करें कि दाढ़ी पर किसी तरह की गंदगी न चिपकी हुई हो।
  • फेस धोने के बाद दाढ़ी को तौलिए की मदद से अच्छी तरह रगड़कर पोंछ लें।
  • अपनी हथेली पर जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
  • दोनों हथेलियों को आपस में हल्के हाथों से रगड़ें।
  • अब हथेलियों से दाढ़ी पर तेल को मसाज करते हुए मलें।
  • ऐसा आप नियमित रूप से रात को सोने पहले करें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या प्रोस्टेट इंफेक्शन के कारण इंफर्टिलिटी हो सकती है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer