Is Olive Oil Good For Beard Growth In Hindi: आपने इन दिनों ज्यादातर पुरुषों को दाढ़ी बढ़ाते हुए देखा होगा। यह लुक आजकल ट्रेंड में है। इसलिए, युवा लड़कों से लेकर वयस्क भी दाढ़ी बढ़ाने के फैशन को फॉलो कर रहे हैं। लेकिन, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि दाढ़ी बढ़ाना और इसकी केयर करना आसान नहीं है। कई पुरुष तमाम कोशिशों के बावजूद सही तरह से दाढ़ी नहीं बढ़ा पाते हैं। अगर बढ़ाते भी हैं, तो इससे जुड़ी अन्य परेशानियां होने लगती है। जैसे दाढ़ी में रूसी होना और दाढ़ी के बाल रफ होना या झड़ना आदि। इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं। वहीं, कुछ पुरुष दाढ़ी पर जैतून का तेल भी अप्लाई करते हैं। सवाल है, क्या दाढ़ी पर जैतून के तेल का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है? इस बारे में हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की।
क्या दाढ़ी बढ़ाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है?- Is Olive Oil Good For Beard Growth In Hindi
दाढ़ी बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट यूज किए जाते हैं। इसमें जैतून का तेल भी उपयोग किया जाता है। विशेषज्ञों की मानें, "दाढ़ी बढ़ाने के लिए जैतून का तेल कारगर है या नहीं, इस संबंध में अभी पर्याप्त अध्ययन मौजूद नहीं हैं। हां, जैतून का तेल दाढ़ी के बालों के लिए फायदेमंद है, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इससे दाढ़ी के बाल स्मूद और सॉफ्ट होते हैं। यही नहीं, जैतून के तेल की मदद से दाढ़ी के बाल में डैंड्रफ जैसी प्रॉब्लम भी नहीं होती है।" विशेषज्ञ आगे कहते हैं कि जैतून के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ई जैसे कंटेंट पाए जाते हैं, जो कि दाढ़ी के बालों को और भी हेल्दी बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या नारियल तेल दाढ़ी बढ़ाने के लिए फायदेमंद है? एक्सपर्ट से जानें इसे लगाने का तरीका
जैतून के तेल का दाढ़ी के लिए फायदे
दाढ़ी के बाल हाइड्रेट होते हैं
यह बात हम सभी जानते हैं कि बालों को लंबा, घना और खूबसूरत बनाना है, तो बहुत जरूरी है कि उन्हें हाइड्रेट रखें। ऐसा ही आपको दाढ़ी के बालों के साथ भी करना चाहिए। जैतून के तेल में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को हाइड्रेट करने और सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं। हाइड्रेशन की मदद से दाढ़ी की इचिंग की समस्या दूर होती है और ड्राइनेस भी कम होती है।
दाढ़ी के बालों की प्रोटेक्शन बढ़ती है
जिस तरह प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, इससे न सिर्फ हमारे बाल और स्किन प्रभावित हो रही है। इससे पुरुषों की दाढ़ी पर भी नेगेटिव असर पड़ रहा है। वहीं, अगर आप जैतून के तेल का इस्तेमाल अपनी दाढ़ी पर नियमित करते हैं, तो इससे बालों को प्रदूषण से प्रोटेक्ट किया जा सकता है। इस तरह दाढ़ी के बालां को क्षतिग्रस्त होने से रोका जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: घनी दाढ़ी और मूंछ पाने के लिए इस्तेमाल करें प्याज के रस और नारियल तेल का ये खास उपाय
लुक में सुधार
पुरुष अपनी दाढ़ी के लुक के लिए काफी कॉन्शस रहते हैं। कुछ लोग दाढ़ी को सलीकेदा और सुलझा हुआ लुक देने के लिए सैलून में भी जाते हैं। आप अपनी दाढ़ी का लुक बेहतर करने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। असल में, जैतून के तेल की मदद से दाढ़ी की वॉल्यूम बेहतर नजर आती है और दाढ़ी थिक भी दिखती है। यह आपके ओवर ऑल लुक में भी सुधार करता है।
All Image Credit: Freepik