Doctor Verified

घनी दाढ़ी और मूंछ पाने के लिए इस्तेमाल करें प्याज के रस और नारियल तेल का ये खास उपाय

DIY Beard Growth Oil- घनी दाढ़ी में पुरुष अक्सर अट्रैक्टिव दिखते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं घनी दाढ़ी के लिए होममेड ऑयल कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
घनी दाढ़ी और मूंछ पाने के लिए इस्तेमाल करें प्याज के रस और नारियल तेल का ये खास उपाय

Remedy For Beard Growth At Home- आज के समय में लड़कों और पुरुषों के बीच घनी दाढ़ी और मूंछ का फैशन काफी ट्रेंड में है। जिस कारण हर लड़के अपनी दाढ़ी को घनी रखने की कोशिश करते हैं। दाढ़ी को बढ़ाना और उसकी सही देखभाल करना काफी मुश्किल काम है। वहीं कुछ पुरुष ऐसे भी हैं जिन्हें 21-22 साल की उम्र में भी न के बराबर दाढ़ी या मूंछ निकलती है। जिसके चलते घनी दाढ़ी होने का सपना उनका पूरी नहीं हो पाता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो परेशान न हो, क्योंकि इस आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे ही घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी दाढ़ी और मूंछ का घना बना सकता है। किडनी लीवर स्पेशलिस्ट डॉ. गुरसेवक सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करके पुरुषों की दाढ़ी घनी करने के लिए होममेड तेल की रेसिपी शेयर की है।

दाढ़ी बढ़ाने का तेल घर पर कैसे बनाएं? - How To Make Beard Growth Oil At Home in Hindi?

सामग्री- 

  • नारियल तेल- 1 बड़ा चम्मच 
  • प्याज का रस- 1 बड़ा चम्मच (ताजा निकाला हुआ)
  • विटामिन ई कैप्सूल- 1 

तेल बनाने की विधि- 

  • एक छोटे बाउल में, नारियल का तेल और प्याज का रस डालकर अच्छी तरह मिला दें। 
  • अब विटामिन ई कैप्सूल में छेद करके इसके तरल मिश्रण में निचोड़ दें। 
  • सामग्री को अच्छी तरह मिलने तक अच्छी तरह मिलाएं।

होममेड बियर्ड ऑयल कैसे लगाएं? - How To Use Homemade Beard Oil in Hindi?

  • सबसे पहले अपने चेहरे और दाढ़ी को माइल्ड क्लींजर से धोए लें और थपथपाकर सुखा लें
  • अब अपनी उंगलियों या कॉटन बॉल का उपयोग करके मिश्रण को अपनी दाढ़ी और मूंछों पर बराबर मात्रा में लगाएं। 
  • सर्कुलेशन को बढ़ावा देने के लिए कुछ मिनट के लिए अपनी मूंछ और दाढ़ी के बालों में मिश्रण से धीरे-धीरे मालिश करें।
  • मिश्रण को कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें। ताकि यह त्वचा और बालों में गहराई से जा सके। 
  • इसके बाद तेल लगाए हुए स्किन को गुनगुने पानी से धो लें और अपनी दाढ़ी और मूंछों को साफ तौलिये से थपथपाकर सुखा लें।
  • अच्छे रिजल्ट पाने के लिए इस मिश्रण को हर हफ्ते 2 से 3 बार इस्तेमाल करें। 

होममेड बियर्ड ऑयल के फायदे - Benefits of Homemade Beard Oil in Hindi 

नारियल का तेल 

नारियल का तेल फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो स्किन और बालों के रोम को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है, जिससे दाढ़ी और मूंछों के बाल कम टूटते हैं और यह घनी होती है।

प्याज का रस 

प्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों के रोम के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। इसमें जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं जो स्किन पर इंफेक्शन को होने से रोकने में मदद कर सकते हैं।

विटामिन ई 

विटामिन ई एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो बालों के जड़ को पोषण दोने और मजबूत करने में मदद करने के साथ स्वस्थ और मजबूत दाढ़ी और मूंछों के विकास को बढ़ावा देता है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Gursevak Singh (@guru_nanak_ayurveda)

मूंछ और दाढ़ी घनी करने के लिए इस मिश्रण का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि किसी भी तरह की एलर्जी या साइड इफेक्ट्स से बचाव हो सके।

Image Credit- Freepik 

Read Next

बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा गुड़हल की पत्तियों का हेयर टोनर, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer