आज के समय में दाढ़ी रखने का ट्रेंड तेजी से चल रहा है। अधिकांश युवाओं में दाढ़ी रखने का क्रेज है। वहीं, कुछ लोग समय से दाढ़ी नहीं आने के कारण परेशान रहते हैं। कुछ लोग इसे स्वास्थ्य से संबंधित एक समस्या मान लेते हैं। जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है, यह एक आम समस्या है, जिसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। चलिए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अंकुर सरीन से जानते हैं दाढ़ी देर से आने के पीछे क्या कारण हो सकते हैंं।
25 की उम्र तक दाढ़ी की ग्रोथ सामान्य
डॉ. अंकुर के मुताबिक 25 साल की उम्र तक दाढ़ी का बढ़ना या फिर आना एक सामान्य प्रक्रिया मानी जाती है। इस दौरान अगर आपके दाढ़ी नहीं आ रही है तो इसमें परेशान होने वाली बात नहीं है। कुछ लोग दाढ़ी समय से नहीं आने को लो टेस्टेस्टेरॉन का संकेत भी समझ लेते हैं। जबकि ऐसा नहीं है यह कई बार आपके जेनेटिक्स पर भी निर्भर करता है। बीयर्ड ग्रोथ ठीक तरह से नहीं होने के पीछे कई बार अन्य वजहें भी हो सकती हैं।
View this post on Instagram
दाढ़ी की ग्रोथ नहीं होने के कारण
स्ट्रेस
जिस तरह स्ट्रेस सिर के बालों की ग्रोथ को रोकता है ठीक उसी तरह यह दाढ़ी की ग्रोथ में भी बाधा बनता है। ज्यादा स्ट्रेस में रहने से आपके ग्रोथ हार्मोन्स पर असर पड़ता है, जिससे दाढ़ी की ग्रोथ में रुकावट आती है। कई बार यह दाढ़ी के बालों के गिरने या झड़ने का भी कारण बन सकता है।
स्मोकिंग
स्मोकिंग करना आपके टेस्टेस्टेरॉन हार्मोन्स को घटने लगता है, जिस कारण बालों की ग्रोथ कम हो जाती है। यह सेल डीजनरेशन का कारण बनने के साथ ही कई बार समय से पहले ही बालों के सफेद होने का भी कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें - Beard Growth Tips: दाढ़ी बढ़ाने के लिए पुरुष इस तरह बढ़ाएं टेस्टोस्टेरोन लेवल, जल्द आने लगेगी हैवी बीयर्ड
प्रोटीन की कमी
प्रोटीन की कमी मांसपेशियों की ग्रोथ में रुकावट बनने के साथ ही साथ बालों की ग्रोथ में भी बाधा बन सकती है। शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर चेहरे पर मौजूद बाल गिरने लगते हैं। इससे कई बार कम उम्र में ही दाढ़ी आना भी बंद हो सकती है।