बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के रूप में मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 57 साल की उम्र में भी काफी खूबसूरत और यंग नजर आती हैं। एक्ट्रेस की न सिर्फ खूबसूरती बल्कि उनके बाल भी काफी सुंदर नजर आते हैं। हर कोई उनकी खूबसूरती के साथ घने और सुंदर बालों का राज जानना चाहता है। माधुरी दीक्षित के बाल काफी सुदंर, घने और चमकदार है। लेकिन उनके बालों का राज क्या हैं? अगर आप भी यहीं सोच रहे हैं तो परेशान न हो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको माधुरी दीक्षित के बताए एक हर्बल तेल की रेसिपी बताने जा रहे हैं। तो आइए न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता से इस हर्बल तेल की रेसिपी और फायदों के बारे में जानते हैं?
माधुरी दीक्षित के हर्बल हेयर ऑयल की रेसिपी
सामग्री-
- ऑर्गेनिक नारियल तेल
- करी पत्ते- 15-20
- मेथी के बीज- 1 चम्मच
- छोटा प्याज- 1 कटा हुआ
विधि-
- सबसे पहले एक पैन में सभी सामग्रियां डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- इस मिश्रण को लगभग 10 मिनट तक अच्छी तरह उबालें।
- अब इसे पूरी तरह से ठंडा होने के लिए रख दें।
- मिश्रण के ठंडा होने के बाद तेल को एक अलग बाउल में छान लें।
- उपयोग करने से पहले आप इस तेल को 2 दिनों के लिए स्टोर करके रख दें।
माधुरी दीक्षित के हर्बल हेयर ऑयल के फायदे
बालों का झड़ना कम करता है
करी पत्ते और मेथी के बीज जरूरी पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो बालों के रोम को मजबूत करते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
बालों की चमक बढ़ाए
नारियल का तेल बालों को गहराई से पोषण देता है, नमी और चमक बनाए रखने में मदद करता है, जबकि मेथी के बीज बालों के घनापन और घनत्व को बढ़ाते हैं।
रूसी कम करें
प्याज के एंटी-बैक्टीरियल गुण रूसी को खत्म करने में मदद करते हैं, जबकि नारियल का तेल सूखापन रोकने के लिए स्कैल्प को नमी देता है।
इसे भी पढ़ें: बालों की कई समस्याएं दूर करेगा अमरबेल और गुड़हल का हर्बल ऑयल, जानें इसे बनाने का तरीका
स्कैल्प बैक्टीरिया को मारे
प्याज और करी पत्ते के जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को साफ करते हैं, जिससे बालों के विकास में मदद मिलता है।
बालों का पतला होना कम करें
इस तेल के नियमित उपयोग से बालों की जड़ें और शाफ्ट मजबूत होते हैं, जिससे बालों का पतला होना कम होता है।
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित की तरह हेल्दी बाल पाने के लिए आप भी इस हर्बल तेल का नियमित उपयोग कर सकती हैं, लेकिन अगर पहली बार इस तेल का इस्तेमाल कर रही हैं तो पैच टेस्ट जरूर करें।
Image Credit: Freepik