Amla Clove Oil Remedy For Hair in Hindi: आज के समय में बाल झड़ने की समस्या काफी आम हो गई है। बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग सभी लोग हेयर फॉल के कारण परेशान रहते हैं। बाल झड़ने की समस्या न सिर्फ आपके बालों के वॉल्यूम को कम करता है, बल्कि आपका आत्मविश्वास भी कम कर सकता है। बाल झड़ने की समस्या को कम करने के लिए लोग महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जबकि कुछ लोग घरेलू नुस्खों (homemade oil to stop hair fall) को भी अपनाते हैं। द डाइट थेरेपी की डायटिशियन श्वेता जे पंचाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बाल झड़ने की समस्या कम करने के लिए आंवला और लौंग का एक स्पेशल तेल बनाने की रेसिपी शेयर की है। आइए जानते हैं हेयर फॉल कम करने के लिए घर पर तेल कैसे बनाएं?
झड़ते बालों के लिए आंवला और लौंग का तेल कैसे बनाएं? - How To Make Amla Clove Oil At Home in Hindi?
सामग्री-
- नारियल तेल- 1 कप
- आंवला- 2
- लौंग- 15 से 2
- मेथी के बीज- 2 बड़े चम्मच
- बादाम- 7-8
तेल बनाने की विधि-
- तेल तैयार करने के लिए सबसे पहले एक पैन को धीमी आंच पर गैस पर रखें
- अब इस पैन में नारियल का तेल डालें और इसे गर्म होने दें।
- अब आंवलों में लौंग को घूसा दें और उसे तेल में डाल दें।
- इसके बाद तेल में मेथी और बादाम डालकर अच्छी तरह सभी चीजों को पकाएं।
- मिश्रण को ठंडा करें और छानकर एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें।
- हफ्ते में कम से कम 2 बार इस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद अपने बालों को धो लें।
हेयर फॉल के लिए आंवला और लौंग तेल के फायदे - Amla And Clove Oil Benefits For Hair Growth in Hindi
1. बालों के विकास को बढ़ावा
आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है, जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। इसका इस्तेमाल करने से बालों के पोर्स को मजबूत करने और नए बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है।
टॉप स्टोरीज़
2. बालों का झड़ना कम हो
तेल में मौजूद लौंग अपने एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण स्कैल्प के इंफेक्शन को कंट्रोल करने में मदद करता है और बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में फायदेमंद होता है।
3. स्कैल्प को पोषण देता है
आंवला और लौंग के साथ नारियल का तेल आपके हेयर और स्कैल्प के लिए फायदेमंद होता है। यह आपके स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने और उसे पोषण देने में मदद करता है, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है और स्कैल्प हेल्दी रहता है।
4. बालों को जड़ों से मजबूत बनाए
इस तेल में आंवले और लौंग के साथ मौजूद मेथी प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है, जो आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाने और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों की समस्या रोकने के लिए किए जा सकते हैं ये 5 हेयर ट्रीटमेंट, जानें फायदे
5. बालों को मुलायम बनाए
इस तेल में बादाम मिलाने से यह आपके बालों को कंडीशन करने और उन्हें मुलायम बनाने में मदद करता है, जिससे बाल आसानी से मैनेज हो जाते हैं और इनके टूटने की संभावना कम होती है।
View this post on Instagram
निष्कर्ष
आंवला और लौंग से तैयार ये तेल आपके बालों के झड़ने की समस्या को दूर करके स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है, लेकिन अगर आप पहली बार इस तेल का उपयोग कर रहे हैं तो पैच टेस्ट जरूर कर लें। इतना ही नहीं, सही नतीजा पाने के लिए कई हफ्तों तक इस तेल का नियमित इस्तेमाल करें।
Image Credit: Freepik