.jpg)
गर्मी के दिनों में बालों को काफी नुकसान होता है। धूल, मिट्टी और गर्मी के कारण बाल गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। जिसके कारण बाल कमजोर हो जाते हैं और आसानी से टूट सकते हैं। अगर इस दौरान आप अपने बालों का देखभाल नहीं करते हैं, बालों को गीला छोड़ देते हैं और धूप में उन्हें कवर नहीं करते हैं, तो इससे बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं। इन सभी कारणों से बाल जड़ों से कमजोर हो सकता है। साथ ही बालों के दोमुंहे और पतले होने की समस्या हो सकती है लेकिन अगर आप अपने बालों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको गर्मी के दिनों में बालों पर सेब का सिरका जरूर लगाना चाहिए। इससे बालों को काफी फायदा मिलता है। दरअसल सेब के सिरके में एसिटिक एसिड और साइट्रिक एसिड होता है। साथ ही इसमें विटामिन बी और सी भी पाया जाता है। जो सेहत के साथ-साथ आपके बालों को भी कंडीशनिंग करने में मददगार साबित हो सकता है। आइए बालों को कंडीशनिंग करने के लिए सेब के सिरके के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बालों के सेब के सिरके के फायदे
1. हेयरफॉल से बचाए
गर्मी में बाल सबसे अधिक झड़ते हैं क्योंकि इस दौरान आपके बालों से निकलने वाला पसीना उन्हें कमजोर बना सकता है। साथ ही धूप से निकलने वाली पराबैंगनी किरण आपके बालों को डैमेज कर सकता है। हेयरफॉल को रोकने के लिए आप सेब का सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल सेब के सिरके में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं और आपके बाल सुंदर नजर आते हैं। इसके लिए आप सेब का सिरका में पानी की कुछ मात्रा मिलाकर उन्हें बालों पर लगा सकते हैं।
2. डैंड्रफ दूर करे
बालों में डैंड्रफ की समस्या की वजह से भी कई तरह की समस्या हो सकती है। ऐसे में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करके आप इससे निजात पा सकते हैं। इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे स्कैल्प में मौजूद अतिरिक्त बैक्टीरिया और गंदगी साफ हो सकती है, जिससे डैंड्रफ दोबारा आने की संभावना कम हो सकती है। इसके लिए आप सेब के सिरके में एक चम्मच दही मिला सकते हैं। इससे काफी फायदा होता है।
3. बालों के नैचुरल टेक्सचर को बनाए रखे
धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कारण आपके बालों का नैचुरल रंग खराब हो सकता है। लेकिन, अगर आप बालों में सेब के सिरके का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बालों का सही कलर बना रहता है। साथ ही इससे स्कैल्प और बालों सॉफ्ट बने रहते हैं। यह बालों को रेशमी, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप मेहंदी में सेब का सिरका मिलाकर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों को झड़ने से रोक सकता है एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका), जानें इस्तेमाल के 5 तरीके
4. स्कैल्प की गंदगी दूर करे
स्कैल्प की गंदगी के कारण भी आपके बाल बहुत अधिक झड़ते हैं और इससे बाल जड़ों से कमजोर हो सकते हैं। इसके अलावा बाल पतले और दोमुंहे भी हो सकते हैं। इससे इंफेक्शन और गंदगी की आंशका रहती है। पसीना अगर आपके स्कैल्प में बैठ जाए, तो अन्य प्रकार की समस्या भी हो सकीत है। इसके लिए आप सेब के सिरके में कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर लगा सकते हैं।
5. बालों का पीएच बनाए रखे
बालों को स्वस्थ रखने के लिए उनका सही पीएच स्तर बनाए रखना बेहद जरूरी है। विनेगर के एसिटिक प्रभाव के कारण यह बालों का पीएच स्तर बनाए रखने में मदद करता है। यह स्कैल्प के रोम छिद्रों को खोलने में सहायता करता है।
(All Image Sources- Freepik.com)