Pack For Dry Hair: गर्मियों में लू, प्रदूषण और धूप के कारण बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। ड्राई बालों को मुलायम बनाने के लिए बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इन हेयर प्रोडक्ट्स से कुछ समय के लिए, तो मुलायम बन जाते हैं लेकिन लंबे समय तक इन हेयर प्रोडक्ट्स के कारण बाल डैमेज होने लगते हैं। बालों को मुलायम बनाने के लिए होममेड हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। होममेड हेयर पैक बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता और इसमें प्रिजर्वेटिव और केमिकल्स भी मौजूद नहीं होते हैं। ड्राई बालों के लिए गर्मियों में 2 इंग्रीडिएंट्स असरदार माने जाते हैं और वे हैं- दही और एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका। इन 2 इंग्रीडिएंट्स की मदद से आप हेयर पैक तैयार कर सकते हैं, जो बालों को मुलायम बनाने में मदद करेगा। इस लेख में आगे जानेंगे दही और सेब के सिरके की मदद से हेयर पैक बनाने का तरीका और इसके फायदे।
दही और एप्पल साइडर विनेगर से हेयर पैक बनाने का तरीका- Hair Pack For Dry Hair
सामग्री:
- 1 कप दही
- 2 टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर
विधि:
- एक बाउल में 1 कप दही लें।
- इसमें 2 टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर डालें।
- दोनों सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि एक मिश्रण बन जाए।
- अब तैयार मिश्रण को एक साफ बाउल में निकालकर इस्तेमाल करें।
- इस हेयर पैक का इस्तेमा हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं।
हेयर पैक का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Hair Pack
- अपने बालों को गीला करें।
- तैयार मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक, अच्छी तरह से लगाएं।
- उंगलियों की मदद से हल्के हाथ से मालिश करें ताकि हेयर पैक बालों में अच्छी तरह से लग जाए।
- इस हेयर पैक को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें।
- ठंडे पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें।
- बालों को धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
दही और एप्पल साइडर विनेगर से बने हेयर पैक के फायदे- Hair Pack Benefits
- दही में प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जिससे बालों को गहराई से पोषण मिलता है और बाल मजबूत बनते हैं। वहीं सेब के सिरके के इस्तेमाल से बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है।
- दही में एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, दही को स्कैल्प पर लगाने से डैंड्रफ कम करने में मदद मिलती है। वहीं सेब के सिरके के इस्तेमाल से स्कैल्प के पीएच बैलेंस को सामान्य रखने में मदद मिलती है।
- सेब के सिरके में एसिडिक गुण मौजूद होते हैं जिससे स्कैल्प की गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाया जा सकता है।
- दही में प्रोटीन होता है जिससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है और बाल टूटने से बचते हैं। वहीं सेब के सिरके की मदद से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है और बालों की ग्रोथ में सुधार होता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।