स्‍कैल्‍प को खोई नमी लौटाएगा दही और पपीते ने बना यह हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

जब स्‍कैल्‍प की नमी खो जाती है, तो स्‍कैल्‍प में खुजली और डैंड्रफ होने लगता है। जान‍िए स्‍कैल्‍प की नमी दूर करने के ल‍िए हेयर पैक बनाने का तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्‍कैल्‍प को खोई नमी लौटाएगा दही और पपीते ने बना यह हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका


Hair Pack to Get Rid of Scalp Dehydration: गर्म‍ियों में हमारी स्‍क‍िन के साथ-साथ स्‍कैल्‍प भी ड‍िहाइड्रेट हो जाता है। ज्‍यादा गर्मी के कारण स्‍कैल्‍प रूखा हो जाता है। गर्म‍ियों में स्‍कैल्‍प को पर्याप्‍त नमी नहीं म‍िल पाती। इस वजह से स्‍कैल्‍प ड्राई नजर आने लगता है। ड्राई स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या होती है। अगर आपका स्‍कैल्‍प ड्राई रहेगा, तो स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन हो सकता है। ड्राईनेस के कारण स्‍कैल्‍प में खुजली और जलन की समस्‍या हो सकती है। स्‍कैल्‍प में नमी की कमी के कारण ही डैंड्रफ की समस्‍या भी होती है। इस लेख में हम जानेंगे एक आसान हेयर पैक को बनाने का तरीका। इस हेयर पैक को लगाने के बाद स्‍कैल्‍प की खोई कमी लौट आएगी। इसे बनाने के ल‍िए हमें केवल दो इंग्रीड‍िएंट्स की जरूरत है, पहला दही और दूसरा पपीता। तो चल‍िए जानते हैं हेयर पैक बनाने का तरीका और इसके फायदे।     

स्‍कैल्‍प की खोई नमी लौटाने के ल‍िए हेयर पैक- Hair Pack To Restore Scalp Hydration

hair pack in hindi

सामग्री:

  • 1/2 कप दही 
  • 1/2 कप प‍िसा हुआ पपीता 

व‍िध‍ि:

  • सबसे पहले, एक साफ कटोरे में पीसा हुआ पपीता लें।
  • अब उसमें दही डालें और अच्छे से मिला लें, ताकि एक मिश्रण बन जाए।
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं।
  • लगभग 30-45 मिनट तक पैक को स्‍कैल्‍प पर लगाकर छोड़ दें, ताकि इसके गुण बाल और स्‍कैल्‍प में म‍िल जाएं।
  • अब ठंडे पानी से अपने बालों को अच्छे से धो लें और फिर शैंपू व कंडीशनर का प्रयोग करें।
  • इसे हफ्ते में एक या दो बार लगाकर अपने बालों को पोषण दे सकते हैं।
  • यह हेयर पैक आपके बालों को मॉइश्चराइज करेगा और उन्हें मुलायम और स्वस्थ बनाएगा। 

इस हेयर पैक के फायदे- Hair Pack Benefits 

दही में प्रोटीन पाया जाता है और पपीते से त्‍वचा की नमी बढ़ती है। इन दोनों के म‍िश्रण से बने हेयर पैक से स्‍कैल्‍प की ड्राईनेस दूर होती है। स्‍कैल्‍प को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए इस हेयर पैक का प्रयोग कभी भी कर सकते हैं। दही में कैल्‍श‍ियम पाया जाता है और पपीते में व‍िटाम‍िन-सी होता है ज‍िससे बालों को मजबूती म‍िलती है और बालों की चमक बढ़ती है। दही और पपीते से बने हेयर पैक की मदद से डैंड्रफ को खत्‍म करने में मदद म‍िलती है। दही की और पपीते से बने हेयर पैक की मदद से बालों के झड़ने की समस्‍या दूर होती है।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बोटॉक्‍स ट्रीटमेंट लेने के बाद बालों की देखभाल कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें क्या करें और क्या नहीं

Disclaimer