बालों की खोई चमक लौटाएगा शहतूत का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

शहतूत में विटामिन ए, ई और कैरोटीनॉयड होता है, जो बालों को नेचुरली घना और चमकदार बनाता है। आज इस लेख में जानेंगे शहतूत के हेयर मास्क के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की खोई चमक लौटाएगा शहतूत का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका


Mulberry Hair Mask Benefits for Hair: हर लड़की की पहली ख्वाहिश होती है कि उसके बाल लंबे और घने हों। पर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच हम सभी केमिकल्स वाले शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से बालों का ड्राई होना, झड़ना और टूटना (Hair Problem due to Shampoo) लाजमी है। गौर करने वाली बात यह है कि इन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए भी हम बाजार वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स का ही सहारा लेते हैं। जिसका रिजल्ट जीरो ही आता है। अगर आप भी बालों की प्रॉब्लम से जूझ रही हैं तो बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि देशी नुस्खे शहतूत का इस्तेमाल करके देखिए। शहतूत में विटामिन ए, विटामिन ई और कैरोटीनॉयड प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों का लंबा और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। शहतूत के इन्हीं फायदों को मद्देनजर रखते हुए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे शहतूत के हेयर मास्क (Mulberry Hair Mask Benefits) के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः बालों पर दही और मुलेठी का पेस्ट लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जावेद हवीब से जानें लगाने का तरीका

बालों के लिए कैसे बनाएं शहतूत का हेयर मास्क- How to Make Mulberry Hair Mask

  • शहतूत का हेयर मास्क बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको एक कटोरी शहतूत के फल, थोड़ी सी पत्तियां और दही की जरूरत पड़ेगी।
  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले शहतूत के फल और पत्तियों को धोकर ग्राइंडर में अच्छे से पीस लें।
  • जब शहतूत का पेस्ट अच्छे से तैयार हो जाए, तब इसमें दही को मिला लें। आपका शहतूत का हेयर मास्क बालों में लगाने के लिए तैयार हो चुका है।
  • इस हेयर मास्क को लगाने से पहले बालों में अच्छे से कंघी कर लें। सुलझे हुए बालों पर शहतूत का हेयर मास्क लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • हेयर मास्क के सूखने के बाद बालों को पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें। हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mulburry-hair-mask-ins2

बालों में शहतूत का हेयर मास्क लगाने के फायदे- Mulberry Hair Mask Benefits in Hindi

  1. शहतूत के हेयर मास्क में विटामिन ए और विटामिन ई पाया जाता है। यह दोनों ही पोषक तत्व बालों को अंदर से पोषण देकर उनका टूटना और गिरना बंद करते हैं।
  2. इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से स्कैल्प को डीप क्लीन करने में मदद मिलती है, जिसकी वजह से डैंड्रफ और खुजली की समस्या नहीं होती है।
  3. शहतूत का हेयर मास्क स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है, जिसकी वजह से बालों का झड़ना और टूटना कम होता है। जिन लोगों को दोमुंहे बालों की समस्या होती है उनके लिए भी यह मास्क बहुत फायदेमंद होता है।
  4. शहतूत में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी के साथ-साथ कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम पाया जाता है, जो स्कैल्प और बालों के सिरों को पोषण देकर उन्हें हेल्दी बनाता है।
  5. शहतूत के हेयर मास्क में नेचुरल प्रोटीन पाया जाता है। इसका इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रोटीन डाइट लेने से हेयर फॉल कंट्रोल हो सकता है? डॉक्टर से जानें

आपके बाल लंबे, घने और मुलायम बने इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है ऑयलिंग। हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का कहना है कि बालों में सप्ताह में 2 बार ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए। इसके अलावा बालों में माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि बाल ड्राई न हों।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

स्कैल्प की खुजली दूर करने के लिए लगाएं दही के ये 4 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer