Expert

बोटॉक्‍स ट्रीटमेंट लेने के बाद बालों की देखभाल कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें क्या करें और क्या नहीं

How To Take Care Of Hair After Botox Treatment: बोटॉक्स बालों को शाइनी और मुलायम बनाता है, जानें इसको कराने के बाद बालों की देखभाल कैसे करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बोटॉक्‍स ट्रीटमेंट लेने के बाद बालों की देखभाल कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें क्या करें और क्या नहीं


How To Take Care Of Hair After Botox Treatment: आज के समय में बहुत से लोग बालों को स्ट्रेट, हाइलाइट और बोटॉक्स करवाते हैं। बोटॉक्स ट्रीटमेंट की बात आते ही लोग सोचते हैं कि ये काफी दर्द भरा अहसास हो सकता है। लेकिन आपको बता दें, बालों को डीप कंडिशनिंग देने के लिए भी बोटॉक्स ट्रीटमेंट कराया जाता है। ये पेनफुल नहीं होता है और बालों की क्वालिटी में सुधार के लिए इन दिनों इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। इसको कराने से बाल शाइनी होने के साथ फ्रिजी भी नहीं होते हैं। हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट में बालों को रिपेयर किया जाता है इससे वह उलझते भी नहीं हैं। बहुत से लोग बालों पर बोटॉक्स ट्रीटमेंट, तो करा लेते हैं। लेकिन कई बार इसकी ठीक से देखभाल न करने के कारण ये जल्दी खराब हो जाते है और बालों को भी नुकसान होता है। बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेने के बाद क्या करें और क्या नहीं। इय बारे में जानकारी के लिए हमने बात की नोएडा के रितु सैलून के हेयर एक्सपर्ट सन्नी से। 

 बोटॉक्‍स ट्रीटमेंट लेने के बाद बालों की देखभाल करने के लिए क्या करें

सल्फेट और पैराबेन-फ्री शैम्पू का उपयोग करें

बोटॉक्‍स ट्रीटमेंट लेने के बाद बालों की देखभाल करने के लिए सल्फेट और पैराबेन-फ्री शैम्पू का उपयोग करें। ऐसा करने से बाल ड्राई नहीं होंगे और बालों को नुकसान भी नहीं होगा। सल्फेट और पैराबेन-फ्री शैम्पू का उपयोग नहीं करने से बालों की शाइन जल्दी कम होगी।

हेयर मास्क लगाएं

बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद बालों की देखभाल करने के लिएहेयर मास्क लगाना जरूरी होता है। हेयर मास्क बालों को पोषण देने के साथ उनमें शाइन बनाए रखता है। हाइड्रेटिंग हेयर मास्क लगाने से ड्रायनेस दूर होने के साथ प्रदूषण से बालों को नुकसान होने से भी बचाव होगा।

shampoo

धूप से बचें

 बोटॉक्‍स ट्रीटमेंट लेने के बाद बालों पर सीधा धूप का असर भी होता है। ऐसे में बाहर जाने पर बालों पर सनस्क्रीन लगाकर ही जाएं। सूरज से निकलने वाली हानिकारण किरणें बालों को नुकसान पहुंचने के साथ बालों को डैमेज भी कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- ब्लो ड्रायर और एयर ड्रायर में क्या है बालों के लिए ज्यादा सुरक्षित? जानें इस्तेमाल का तरीका

बालों में बोटॉक्‍स ट्रीटमेंट लेने के बाद क्या नहीं करें

हीट उपकरणों के इस्तेमाल से बचें

बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद बालों को स्ट्रेट, क्रपिंग और ब्लो ड्रायर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इन चीजों के इस्तेमाल से बाल डैमेज होते हैं और स्कैल्प को भी नुकसान होता है। बोटॉक्स ट्रीटमेंट कराने के बाद बालों को नेचुरल रूप से ही सुखाएं।

हेयर कलर से बचें

बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद बालों को जल्दी हेयर कलर भी नहीं कराना चाहिए। हेयर कलर्स में मौजूद केमिकल्स बालों को डैमेज कर सकते हैं, जिससे हेयरफॉल शुरू होने के साथ बालों की शाइन भी कम हो सकती है। बालों पर बोटॉक्स कराने के 2 से 3 हफ्तों तक बालों पर हरगिज कलर न कराएं।

बोटॉक्स ट्रीटमेंट कराने के बाद इस तरह बालों की देखभाल करें। साथ ही हेयर बोटॉक्स कराने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

अचानक से बाल क्यों झड़ने लगते हैं? जानें इसके मुख्य कारण

Disclaimer