ब्लो ड्रायर और एयर ड्रायर में क्या है बालों के लिए ज्यादा सुरक्षित? जानें इस्तेमाल का तरीका

Blow Dryer or Hair Dryer Which is Good: ब्लो ड्रायर और एयर ड्रायर में क्या है बालों के लिए ज्यादा सुरक्षित, जानें इनके फायदे-नुकसान।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लो ड्रायर और एयर ड्रायर में क्या है बालों के लिए ज्यादा सुरक्षित? जानें इस्तेमाल का तरीका

Blow Dryer or Hair Dryer Which is Good: बालों की सही देखभाल न होने और लाइफस्टाइल से जुड़ी गड़बड़ी के कारण बाल झड़ने की समस्या समेत कई परेशानियों का खतरा रहता है। बालों से जुड़ी परेशानियों से बचने के लिए सही ढंग से इसकी देखभाल करनी चाहिए। नहाने या बाल धुलने के बाद बालों को सही ढंग से सुखाना जरूरी होता है। बालों को सही तरीके से न सुखाने के कारण हेयर फॅाल का खतरा बढ़ जाता है। आज के समय में लोग बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। बालों को सुखाने के लिए आज के समय में कई तरह के हेयर ड्रायर आते हैं, जैसे एयर ड्रायर और ब्लो ड्रायर। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों के लिए ब्लो ड्रायर या एयर ड्रायर में से कौन का बेहतर होता है?

ब्लो ड्रायर और एयर ड्रायर में कौन सा है बेहतर?- Blow Dryer or Hair Dryer Which is Good Hair in Hindi

हमारे बाल केराटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं। बालों को बहुत ज्यादा गर्म हवा से सुखाने की वजह से इन्हें नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। सामान्य रूप से बालों को सुखाने के लिए किसी कपड़े या धूप की जरूरत होती है। लेकिन आज के समय में लोग तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल बालों को सुखाने के लिए करते हैं। इनके इस्तेमाल से बालों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। इसलिए बालों के लिए हेयर ड्रायर चुनने से पहले इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

Blow Dryer or Hair Dryer Which is Good

इसे भी पढ़ें: ड्राई बालों की समस्या दूर करने के लिए घर पर बनाएं ये 4 बेहतरीन हेयर क्रीम, जानें तरीका

एयर ड्रायर- बालों को सुखाने के लिए एयर ड्रायर का इस्तेमाल इसे आसान बना देता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय आपको सावधान रहना चाहिए। बहुत ज्यादा तापमान पर इसका इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल काम तापमान पर ही करना चाहिए। एयर ड्रायर के इस्तेमाल से बालों के क्यूटिकल को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। 

ब्लो ड्रायर- ब्लो ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल बालों की नेचुरल बनावट को नुकसान पहुंचाता है। इसका इस्तेमाल करने से बालों की चिकनाहट भी खराब हो सकती है। बहुत ज्यादा ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने से हयर फॅालिकल्स को नुकसान पहुंचता है और इसकी वजह से कई समस्याओं का खतरा रहता है, इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते समय मेटल वाले ब्रश का उपयोग करने से आपके बालों के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। बालों को वाश करने के बाद हेयर ड्रायर से इसे सुखाते समय मेटालिक ब्रश की जगह पर नॉर्मल ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बाल डैमेज होने से बचते हैं।

ब्लो ड्राई के दौरान प्रयोग की जाने वाली गर्मी से बालों की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। ब्लो ड्राई के दौरान गीले बालों पर लगाई जाने वाली गर्मी के काऱण ड्राईनेस आती है और बालों के फ्रिज़ी सिरों पर भी असर पड़ता है। ब्लो ड्राई के दौरान ब्रश से ब्लो ड्राई और बालों के खींचने से बाल टूटते हैं और पतले भी हो जाते हैं। ब्लो ड्राई का उपयोग ठंडी सीटिंग पर करें।

इसे भी पढ़ें: हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते समय ये गलतियां पहुंचा सकती हैं बालों को नुकसान

बालों को ड्रायर से सुखाते समय हेयर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आपके बाल ओवरहीट नहीं होते हैं। बिना सीरम लगाए बालों को ड्रायर से सुखाने पर आपके बालों की सॉफ्टनेस कम हो जाती है। घुंघराले बाल अले लोगों को हेयर ड्रायर से बाल सुखाने में ज्यादा समय लग सकता है वहीं सॉफ्ट बाल जल्दी सूख जाते हैं। इसलिए अपने बालों के हिसाब से तापमान सेट करना जरूरी होता है।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाता है हॉट ऑयल ट्रीटमेंट, जानें इसे करने का सही तरीका

Disclaimer