ड्राई बालों की समस्या दूर करने के लिए घर पर बनाएं ये 4 बेहतरीन हेयर क्रीम, जानें तरीका

ड्राई बालों की समस्या से छुटकारा पाने और उनकी उचित देखभाल के लिए आप घर ही 4 बेहतरीन क्रीम बना सकती हैं, जानें बनाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई बालों की समस्या दूर करने के लिए घर पर बनाएं ये 4 बेहतरीन हेयर क्रीम, जानें तरीका

जिस प्रकार शरीर को फिट और हेल्दी बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार और उचित देखभाल की जरूरत होती है, ठीक उसे तरह बालों को भी घना, मजबूत और समस्याओं से मुक्त रखने के लिए समय-समय पर उचित देखभाल की जरूरत होती है। बालों को समस्याओं से मुक्त और मजबूत व घना बनाये रखने के लिए उचित पोषण के साथ सही चीजों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आज के दौर में मार्केट में हेयर केयर उत्पादों की कमी नहीं है। लेकिन इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि क्या ये प्रोडक्ट्स हमारे बालों को सही तरीके से फायदा देते हैं या नहीं? बालों से जुड़ी सबसे कॉमन समस्या है बालों का ड्राई होना। ड्राई बालों (Dry Hair) की देखभाल के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ड्राई बालों की समस्या से छुटकारा पाने और उनकी उचित देखभाल करने के लिए हेयर क्रीम (Hair Cream for Dry Hair) के बारे में। इसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। आइये जानते हैं ड्राई बालों के लिए फायदेमंद 4 हेयर क्रीम के बारे में और इन्हें घर पर बनाने के तरीके के बारे में।

ड्राई बालों के कारण (Dry Hair Causes)

DIY-Best-Hair-Cream-for-Dry-Hair

बालों में पोषण की कमी और गलत तरीके से इनकी देखभाल करने की वजह से ड्राई बालों की समस्या होती है। कुछ लोगों में बालों के ड्राई होने का कारण उनकी जीवनशैली और खानपान को माना जाता है। ड्राई बालों की समस्या के लिए जिम्मेदार प्रमुख कारण इस प्रकार से हैं।

  • गलत और रासायनिक हेयर केयर उत्पादों का उपयोग।
  • हीट स्टाइलिंग उपकरणों का अत्यधिक उपयोग।
  • बालों में उचित पोषण की कमी।
  • बालों को बार-बार धोने की वजह से।
  • बालों में डाई और ब्लीच आदि का अधिक इस्तेमाल।
  • गलत जीवनशैली और असंतुलित खानपान।
  • कुछ दवाओं का सेवन।

ड्राई बालों के लिए 4 बेहतरीन क्रीम बनाने का तरीका (DIY Best Hair Cream for Dry Hair)

ड्राई बालों की समस्या से छुटकारा पाने और उनकी उचित देखभाल करने के लिए आप क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयर क्रीम का इस्तेमाल करने से ड्राई बालों की समस्या में फायदा मिलता है और बालों को उचित पोषण भी मिलता है। आजकल बालों में क्रीम का इस्तेमाल चलन में है। आइये जानते हैं ड्राई बालों के लिए फायदेमंद 5 हेयर क्रीम को बनाने के तरीके के बारे में।

DIY-Best-Hair-Cream-for-Dry-Hair

इसे भी पढ़ें : बालों में प्रोटीन की मात्रा बढ़ने से हो सकती हैं ये 6 परेशानियां, जानें कंट्रोल करने के तरीके

1. ड्राई बालों के लिए दूध और शहद से बनी हेयर क्रीम (DIY Milk and Honey Hair Cream for Dry Hair)

ड्राई बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप दूध और शहद से बनी हेयर क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में दूध और शहद का उपयोग उन्हें संपूर्ण पोषण प्रदान करता है और बालों को रोगमुक्त भी बनाता है। खासकर ड्राई या रूखे और बेजान बालों के लिए इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। शहद में मौजूद जीवाणुरोधक गुण भी बालों को संक्रमण आदि से बचाते हैं और दूध का बालों में इस्तेमाल करने से आपके बाल मुलायम और चिकने बनते हैं।

आवश्यक सामग्री 

  • एक कप कच्चा दूध
  • एक बड़ा चम्मच शहद

दूध और शहद की हेयर क्रीम बनाने का तरीका

  • एक कप कच्चे दूध को लेकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें।
  • फ्रिज से निकालने के बाद इसे एक बार फिर अच्छी तरह से मिला लें।

इस्तेमाल का तरीका 

  • दूध और शहद से बने इस हेयर क्रीम को बालो में अच्छी तरह से लगायें।
  • इसका इस्तेमाल आप स्कैल्प्स पर भी कर सकते हैं।
  • इसे बालों में अच्छी तरह से लगाने के बाद लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब बालों को माइल्ड शैंपू की सहायता से गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • महीने में कम से कम चार बार इसका इस्तेमाल करें।
DIY-Best-Hair-Cream-for-Dry-Hair

2. ड्राई बालों के लिए नारियल मिल्क और नींबू से बनी हेयर क्रीम (DIY Coconut Milk and Lemon Hair Cream)

ड्राई बालों की समस्या से निजात पाने और उनकी सही तरीके से देखभाल करने के लिए आप नारियल के दूध और नींबू के इस्तेमाल से हेयर क्रीम बना सकती हैं। नारियल के दूध का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है और नींबू में मौजूद गुण बालों को पोषण देते हैं और संक्रमण से भी बचाते हैं।

आवश्यक सामग्री

  • एक कप नारियल मिल्क
  • दो चम्मच नींबू का रस
बनाने का तरीका
  • इस क्रीम को बनाने के लिए एक गिलास में नारियल के दूध और नींबू के रस को मिला लें।
  • अब इसे अच्छी तरह से मिलकर फ्रिज में रख दें।
  • कुछ देर फ्रिज में रखने के बाद इसे निकालकर इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

इस्तेमाल का तरीका

  • इस क्रीम को बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
  • बालों की जड़ से लेकर उसकी पूरी लेंथ में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसे लगाने के बाद आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • और आधे घंटे बाद अपने बालों को सामान्य पानी से धो लें।

3. ड्राई बालों के लिए ऑलिव ऑयल केले से बनी हेयर क्रीम (DIY Olive Oil and Banana Hair Cream)

ड्राई या रूखे और बेजान बालों के लिए जैतून के तेल और केले के इस्तेमाल से बनी यह हेयर क्रीम बहुत फायदेमंद होती है। केले में मौजूद पोषक तत्व बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं और ऑलिव ऑयल का बालों में इस्तेमाल बालों को मजबूत और घना बनाता है।

आवश्यक सामग्री

  • एक साफ पका हुआ केला
  • दो चम्मच जैतून का तेल 

बनाने का तरीका 

  • इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले पके हुए केले को अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • अब इसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • इस पेस्ट को आप कुछ देर के लिए फ्रिज में भी रख सकती हैं।

इस्तेमाल का तरीका 

  • सबसे पहले आप अपने बालों में इस पेस्ट को अच्छी तरह से लगायें।
  • इस पेस्ट को लगाने के बाद बालों को शावर कैप से ढक लें।
  • लगभग एक घंटे के बाद बालों को माइल्ड शैंपू की सहयता से धो लें।

4. ड्राई बालों के लिए एलोवेरा जेल और जैतून के तेल की क्रीम (DIY Olive Oil and Aloe Vera Gel Hair Cream)

शरीर के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है। इसके जूस का रोजाना सेवन करने से पेट से जुड़ी तमाम समस्याएं खत्म हो जाती हैं। आप बालों में भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा का बालों में इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।

आवश्यक सामग्री 

  • एलोवेरा जेल
  • दो चम्मच जैतून का तेल

बनाने का तरीका 

  • एलोवेरा जेल को लेकर उसमें दो चम्मच जैतून के तेल को मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें।

इस्तेमाल का तरीका

  • इस क्रीम को अपने बालों में अच्छी तरह से मिलाएं।
  • और इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • आधे घंटे बाद इसे अच्छी तरह से माइल्ड शैंपू की सहयता से धो लें।
DIY-Best-Hair-Cream-for-Dry-Hair

ड्राई बालों की समस्या में इन 4 हेयर क्रीम का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। वैसे तो बाजार में तमाम तरह की हेयर क्रीम मिलती है लेकिन उनके इस्तेमाल से आपके बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है। क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट्स को बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल होता है। इसलिए आप इन क्रीम का इस्तेमाल कर ड्राई बालों की समस्या से तो छुटकारा पा ही सकती हैं उसके अलावा बालों की कई समस्याओं में इनका इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है।

Read More Articles on Hair-Care in Hindi

Read Next

घर पर बनाएं पेपरमिंट और रोजमेरी का हेयर ऑयल, कमजोर बालों को मिलेगी मजबूती और तेजी से बढ़ेंगे बाल

Disclaimer