झड़ते बालों को रोकने के ल‍िए नार‍ियल से बनाएं नेचुरल हेयर क्रीम, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Homemade Hair Cream: हेयर फॉल को दूर करने के ल‍िए बालों पर नेचुरल हेयर क्रीम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इसे बनाने और लगाने का तरीका।  
  • SHARE
  • FOLLOW
झड़ते बालों को रोकने के ल‍िए नार‍ियल से बनाएं नेचुरल हेयर क्रीम, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Homemade Hair Cream For Hairfall: आजकल झड़ते बालों की समस्‍या कॉमन हो गई है। लाइफस्‍टाइल में तेजी से हो रहे बदलाव और खराब खानपान का असर बालों पर देखने को म‍िलता है। झड़ते बालों को रोकने के ल‍िए हम क्‍या कुछ नहीं करते। महंगे प्रोडक्‍ट्स से लेकर ट्रीटमेंट तक सब कुछ ट्राई करते हैं। मेरी एक दोस्‍त ने बालों को बढ़ाने का ख्‍याल छोड़कर छोटे बालों के साथ समझौता कर ल‍िया है। लेक‍िन क्‍या इसका कोई हल नहीं है? अगर आप बालों की देखभाल से जुड़ी एक-एक गलती को समझकर उसे ठीक करने का प्रयास करेंगे, तो यह समस्‍या रोकी जा सकती है। हेयर फॉल होने का एक कारण है केम‍िकल युक्‍त प्रोडक्‍ट्स का हद से ज्‍यादा इस्‍तेमाल करना। केम‍िकल्‍स से भरपूर प्रोडक्‍ट्स के कारण बालों की ग्रोथ रुक जाती है। अगर आप नेचुरल उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करेंगे, तो हेयर फॉल की समस्‍या को रोका जा सकता है। लेक‍िन पहले से डैमेज हुए बालों को ठीक करने के ल‍िए हेयर क्रीम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। हेयर क्रीम को बनाने के ल‍िए कोकोनट का इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कोकोनट हेयर क्रीम को बनाने का तरीका और इसके फायदे। 

coconut hair cream

कोकोनट हेयर क्रीम से दूर होगी हेयर फॉल की समस्‍या- Coconut Hair Cream Benefits For Hair 

हेयर फॉल की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए कोकोनट क्रीम का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है। कोकोनट क्रीम में विटामिन ई पाया जाता है। यह एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है जो बालों को फ्री रैडिकल्स के नुकसान से बचाता है। कोकोनट क्रीम में मौजूद व‍िटाम‍िन-के की मदद से बालों के झड़ने को रोकने में मदद म‍िलती है। नार‍ियल क्रीम में प्रोटीन और आयरन भी मौजूद होता है। इसे लगाने से बालों को मजबूती म‍िलती है और बाल कम टूटते हैं।

इसे भी पढ़ें- ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए आजमाएं नार‍ियल और केले से बना यह हेयर मास्क, जानें बनाने और लगाने का तरीका

कोकोनट हेयर क्रीम को बनाने का तरीका- How To Make Homemade Hair Cream  

सामग्री:

  • नारियल का तेल 
  • शिया बटर 
  • बी वैक्‍स 
  • विटामिन-ई ऑयल 
  • लैवेंडर, रोजमेरी या टी ट्री ऑयल की बूंदें 

विधि:

  • एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और एक छोटे बर्तन को इसके ऊपर रखें।
  • डबल बॉयल‍िंग तकनीक से सबसे पहले शिया बटर और बी वैक्स को धीमी आंच पर पिघलाएं। 
  • जब बटर और वैक्स पिघल जाए और अच्छी तरह मिल जाए, तो बर्तन को गैस से हटा लें।
  • अब इसमें विटामिन ई ऑयल और सभी अन्‍य तेल की बूंदें डालें।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • मिश्रण बनने के बाद इसे थोड़ा ठंडा होने दें। 
  • अब म‍िश्रण को फेंटें ताक‍ि क्रीम की तरह वह मुलायम बनी रहे। 
  • म‍िश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में इकट्ठा करके रख दें। 

कोकोनट क्रीम का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Coconut Cream on Hair 

  • थोड़ी मात्रा में कोकोनट हेयर क्रीम लें और अपने बालों पर लगाएं।
  • यह क्रीम बालों को मुलायम और चमकदार बनाएगी और स्कैल्प को पोषण भी देगी।
  • कुछ लोग क्रीम को बालों पर अगले हेयर वॉश तक लगाए रखते हैं, लेक‍िन हम आपको सलाह देंगे क‍ि क्रीम को लगाने के आधे घंटे बाद इसे साफ कर लें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बालों पर सहजन की पत्तियों के पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 4 तरीके, जिनसे बाल बनेंगे मुलायम

Disclaimer