घर पर बनाएं पेपरमिंट और रोजमेरी का हेयर ऑयल, कमजोर बालों को मिलेगी मजबूती और तेजी से बढ़ेंगे बाल

बालों की मजबूती और बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप रोजमेरी और पेपरमिंट से बने तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जानें इसके बनाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर बनाएं पेपरमिंट और रोजमेरी का हेयर ऑयल, कमजोर बालों को मिलेगी मजबूती और तेजी से बढ़ेंगे बाल


मानसून के मौसम में बालों को कई समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। बालों की सही देखरेख और उचित विकास के लिए उनमें सही तरह से तेलों का इस्तेमाल जरूरी होता है। अगर आप भी अपने बालों को झड़ने और टूटने से बचाना चाहते हैं और उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए अच्छे तेल के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। बालों की सही देखभाल के लिए आपको प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करना चाहिए जिनके निर्माण में किसी भी तरह के हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल न किया जाता हो। बालों के झड़ने, रूखा होने और रूसी आदि की समस्याओं के लिए आप गुलमेंहदी और पेपरमिंट के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं पेपरमिंट और रोजमेरी से बने तेल के इस्तेमाल से बालों को मिलने वाले फायदे और इसे घर बनाने के तरीके के बारे में।

घने और मजबूत बालों के लिए पेपरमिंट और रोजमेरी का तेल (Peppermint and Rosemary Oil for Strong Hair)

peppermint-rosemary-hair-oil

बालों के लिए पेपरमिंट और रोजमेरी से बना तेल बहुत फायदेमंद होता है। पेपरमिंट या पुदीना आपके स्कैल्प्स और बालों को ठंडक प्रदान करता है और बालों के रोम को स्वस्थ रखने में उपयोगी होता है। वहीं पेपरमिंट में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों को रूसी और गंदगी से मुक्त रखने का काम करते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है और बालों के विकास में फायदा मिलता है। इसके अलावा रोजमेरी बालों के लिए किसी औषधि से कम नहीं होती है। इसमें मौजूद अर्सोलिक एसिड बालों और स्कैल्प्स को स्वस्थ रखने का काम करता है। बालों को सफेद होने से बचाने में भी रोजमेरी का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है। रोजमेरी में हाई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को मुक्त कणों से बचाते हैं।

इसे भी पढ़ें : बालों में बीयर लगाने के हो सकते हैं ये 7 नुकसान, इस्तेमाल से पहले जरूर जानें

peppermint-rosemary-hair-oil

घर पर पेपरमिंट और रोजमेरी का तेल बनाने का तरीका (DIY Peppermint and Rosemary Oil for Hair)

बालों के विकास में उपयोगी और बालों से जुड़ी कई समस्याओं में फायदेमंद माने जाने वाले पेपरमिंट और रोजमेरी के तेल को आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं। इस तेल के इस्तेमाल से आप बालों की उचित ग्रोथ के साथ-साथ बालों का झड़ना, रूसी और चिपचिपे बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं घर पर इसे तैयार करने के तरीके के बारे में।

आवश्यक सामग्री 

  • ताजे रोजमेरी के पत्ते (जरूरत के हिसाब से)
  • ताजे पेपरमिंट के पत्ते (जरूरत के हिसाब से)
  • नारियल का तेल - 100 ML

इसे भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा ने डिलीवरी के बाद बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाया ये तरीका, जानें इससे बचने के 5 अन्य उपाय

बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले आप कांच के जार में रोजमेरी और पेपरमिंट के पत्तों को डालें।
  • अब उसमें उबला हुआ पानी डाल दें।
  • अब इस जार में नारियल के तेल को डालें और इसे अच्छी तरह से मिला लें।
  • सभी सामग्रियों को मिलाने के बाद इसे आप सूखे और गर्म स्थान पर लगभग एक हफ्ते के लिए रख दें।
  • बीच-बीच में जार को दिन में दो से तीन बार हिला दिया करें।
  • अब एक हफ्ते बाद इसको छानकर अच्छी तरह से निकाल लें।
  • अब आपका यह तेल बनकर तैयार है।

बालों में रोजमेरी और पेपरमिंट के तेल का इस्तेमाल करने का तरीका (How to Use Rosemary and Peppermint Oil on Hair)

  • बालों में इस तेल को सही तरीके से लगाने पर ही आपको लाभ मिलेगा। आइये जानते हैं रोजमेरी और पेपरमिंट से बने इस तेल को बालों में कैसे लगायें।
  • इस तेल को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले थोड़ा सा तेल अपने हाथों में ले।
  • इसे अच्छी तरह से स्कैल्प्स और बालों में लगाएं।
  • लगभग 10 से 15 मिनट तक बालों और स्कैल्प्स पर अच्छी तरह से मसाज करें।
  • इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू की सहायता से धो लें।

peppermint-rosemary-hair-oil

इसे भी पढ़ें : बालों से जुड़ी कई समस्याओं में फायदेमंद है नींबू के छिलके, इस तरह करें इस्तेमाल

इस तेल को हफ्ते में एक से दो बार जरूर लगायें। ऐसा करने से आपके बालों की मजबूती बढ़ेगी और बालों का विकास भी तेजी से होगा। ध्यान रहे इस तेल को किसी साफ बर्तन में भरकर सूखी जगह पर स्टोर करके रखा जा सकता है। इसका इस्तेमाल बनने के लगभग 5 महीने तक किया जा सकता है। 5 महीने के बाद आप इसका इस्तेमाल न करें।

Read More Articles on Hair Care in Hindi

Read Next

अनुष्का शर्मा ने डिलीवरी के बाद बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाया ये तरीका, जानें इससे बचने के 5 अन्य उपाय

Disclaimer