
जैसे-जैसे 2026 नजदीक आ रहा है, यह अपने बालों की सेहत पर फिर से ध्यान देने का सही समय है। सुंदर और मजबूत बाल पाने के लिए केवल तेल या शैंपू लगाना काफी नहीं होता। इसके लिए नियमित देखभाल, सही भोजन और विशेषज्ञ की सलाह जरूरी होती है। बीते कुछ सालों से सोशल मीडिया पर अलग-अलग कंपनियां अपने तेल या हेयर प्रोडक्ट्स के विज्ञापन करती दिख रही हैं। लोग ऐसे विज्ञापनोंं के लालच में फंस, तो जाते हैं लेकिन हेयर ग्रोथ का वादा तब भी अधूरा रह जाता है। बालों की समस्या के लिए ओवर-द-काउंटर मेडिसिन्स काम नहीं करतीं, इसके लिए जरूरी है एक्सपर्ट की सलाह के साथ उठाए गए कदम। इस लेख में हम आपके साथ 10 आसान टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें एक्सपर्ट ने हेयर ग्रोथ के लिए बेस्ट बताया है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Dr. Kamalesh A, Senior Consultant Physician At Yashoda Hospitals, Hyderabad से बात की।
1. बालों के बदलावों को नोटिस करें- Note Changes In Scalp And Hair
बालों की ग्रोथ के लिए पहले अपने बालों को समझना जरूरी है। किसी भी हेयर रूटीन को शुरू करने से पहले बालों की कंडीशन पर गौर करें। Dr. Kamalesh ने बताया कि हर महीने बालों की लंबाई, घनत्व और हालत पर ध्यान दें। चाहें तो एक छोटी डायरी में बदलाव नोट करें, जिससे सुधार साफ दिखाई दे।
यह भी पढ़ें- बाल झड़ने की वजह बन रहा है पित्त दोष? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताए इसे संतुलित करने के उपाय
2. बालों के अनुसार उत्पाद चुनें- Choose Right Hair Products
बालों की ग्रोथ के लिए हेयर प्रोडक्ट पर ध्यान दें। ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स न चुनें जिनमें सल्फेट, पैराबेन, अल्कोहल, सिलिकॉन, आर्टिफिशियल खुशबू जैसे तत्व मौजूद हों। अपने बालों के प्रकार के अनुसार माइल्ड शैंपू और अच्छा कंडीशनर इस्तेमाल करें, ताकि बाल रूखे न हों और टूटने से बचें।
3. डाइट से बालों को पोषण दें- Healthy Diet For Hair

बालों की ग्रोथ के लिए बाहरी प्रोडक्ट्स काफी नहीं हैं, इसके लिए अंदरूनी पोषण पर ध्यान देना जरूरी है जो डाइट से मिलता है। Dr. Kamalesh ने बताया कि खाने में अंडा, बादाम, हरी सब्जियां और हेल्दी फैट्स वाले खाद्य पदार्थ शामिल करें। साथ ही दिनभर पर्याप्त पानी पीना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें- Hair Growth Serum: प्याज-लहसुन हेयर सीरम से झड़ते बाल कैसे रोकें? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानें
4. सिर की मालिश करें- Scalp Massage
रोजाना हल्के हाथों से तेल से सिर की मालिश करें। इससे रक्त संचार बेहतर होता है और बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं। सिर की मालिश करने से कमजोर बाल टूटकर नए बाल उग सकते हैं। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक स्टडी में पाया गया है कि रोजाना चार मिनट तक स्कैल्प मसाज करने से 24 हफ्तों में बालों की मोटाई में ग्रोथ देखी गई है, जो यह संकेत देती है कि मसाज से सिर की कोशिकाओं पर अच्छा असर पड़ता है।
5. प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं- Increase Protein Intake
बालों की मजबूती के लिए प्रोटीन जरूरी होता है। दालें, दूध, दही और अंडा जैसे खाद्य पदार्थ बालों को ताकत देते हैं। पर्याप्त प्रोटीन से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं जिससे बालों का झड़ना (Hair Fall) कम होता है।
यह भी पढ़ें- बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए घर पर बनाएं ये हर्बल तेल, बालों को मिलते हैं कई लाभ
6. ज्यादा गर्म उपकरणों से बचें- Avoid Excess Heat
बार-बार स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल बालों को कमजोर बनाता है। जरूरत हो तभी इनका इस्तेमाल करें। मेरा पर्सनल अनुभव यह कहता है कि गर्म उपकरणों से बाल ज्यादा टूटते हैं, मैं भी जब हॉट कॉम्ब का इस्तेमाल कर रही थी, तो मुझे हेयर फॉल का सामना करना पड़ा।
7. समय पर बाल कटवाएं- Regular Hair Trimming
हर छह से आठ हफ्ते में हल्की कटिंग कराने से दोमुंहे बाल हटते हैं और बाल अच्छे से बढ़ते हैं। कई लोग बाल बढ़ाने के चक्कर में कटिंग नहीं कराते, लेकिन इससे बालों के सिरे कमजोर हो जाते हैं और बाल ऊपर से टूटने लगते हैं।
यह भी पढ़ें- बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है हल्दी, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
8. सही उपचार अपनाएं- Choose Right Hair Treatment
हर तरह का हेयर फॉल या बालों की समस्या एक जैसी नहीं होती। बिना जांच के दवाओं, सीरम या ट्रीटमेंट बदलते रहने से फायदा नहीं होता, बल्कि बालों की जड़ें और कमजोर हो सकती हैं। अगर बाल ज्यादा झड़ रहे हों, तो डॉक्टर की सलाह से दवाओं या प्राकृतिक ऑयल्स का इस्तेमाल करें।
9. बालों को सुरक्षित रखें- Choose Right Hairstyle
ऐसे हेयर-स्टाइल चुनें जो बालों को खिंचाव और टूटने से बचाएं, खासकर सोते समय। बहुत टाइट पोनीटेल, चोटी या बन बनाने से बचें क्योंकि इससे जड़ों पर दबाव पड़ता है और हेयर फॉल बढ़ सकता है।
10. धैर्य और नियमितता रखें- Keep Patience & Consistency
बाल धीरे-धीरे बढ़ते हैं इसलिए जल्दबाजी न करें, छोटे सुधारों को महसूस करें और देखभाल जारी रखें। बाल औसतन महीने में लगभग 1 से 1.5 सेंटीमीटर बढ़ते हैं, इसलिए किसी भी इलाज का असर दिखने में कम से कम 3 से 4 महीने का समय लगता है।
निष्कर्ष:
स्वस्थ और सुंदर बाल पाने के लिए समय, धैर्य और सही देखभाल सबसे जरूरी है। अगर आप इन उपायों को नियमित रूप से अपनाते हैं, तो 2026 में आपके बाल ज्यादा मजबूत, घने और चमकदार हो सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
FAQ
पतले बालों को घना बनाने के लिए क्या करें?
पतले बालों को घना बनाना चाहते हैं, तो संतुलित आहार लें, सिर की नियमित मालिश करें, केमिकल-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें, हीट स्टाइलिंग से बचें और स्ट्रेस को कंट्रोल करें।बहुत ज्यादा बाल झड़ रहे हो तो क्या करें?
बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हों तो प्रोटीन युक्त आहार लें, तेल मालिश करें, डाइट एक्सपर्ट से बात करें और हेयर फाॅल का कारण जानने के लिए एक्सपर्ट से मिलें।क्या खाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं?
बालों को जल्दी बढ़ाने के लिए डाइट में प्रोटीन, आयरन, जिंक, बायोटिन और ओमेगा-3 से भरपूर भोजन को शामिल करें। इससे बालों का टूटना कम होगा और बाल जल्दी बढ़ेंगे।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 24, 2025 13:48 IST
Published By : Yashaswi Mathur