Split Ends: दोमुंहे बालों से हैं परेशान? पहले जान लें इनका कारण और रोकने के तरीके

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि ये किन कारणों से होते हैं। जानते हैं दोमुंहे बालों के कारण और बचाव...

Garima Garg
Written by: Garima GargUpdated at: Feb 17, 2021 18:20 IST
Split Ends: दोमुंहे बालों से हैं परेशान? पहले जान लें इनका कारण और रोकने के तरीके

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

दोमुंहे बालों (Split Ends) की समस्या आम बनती जा रही है। इसके कारण बालों को काफी क्षति पहुंचती है। दोमुंहे बालों के पीछे कई कारण हो सकते हैं। कभी कभी बदलती वातावरण के कारण तो कभी-कभी बालों पर हुए एक्सपेरिमेंट्स के कारण दोमुंहे बाल जैसी समस्याएं पैदा हो जाती है। ऐसे में सबसे पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि किन कारणों के चलते दोमुंहे बाल (Split Ends Causes) की समस्या पैदा होती है। हम इस लेख के माध्यम से आपको ये भी बताएंगे कि इस समस्या से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे...

दोमुंहे बालों के कारण (treatment of split ends)

दो मुंहे बालों के पीछे निम्न कारण हो सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में...

1 - गलत शैंपू का चुनाव

बता दें कि ऑयली हेयर, ड्राई हेयर, नार्मल हेयर, सबके लिए अलग शैंपू का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में बार-बार अपने शैंपू को लेकर बदलाव ना करें। अपने बालों पर केवल एक ही शैंपू का इस्तेमाल करें। इसके अलावा जब भी आप बाल धोएं तो शैंपू को बालों में न प्रयोग करके जड़ों पर ज्यादा प्रयोग करें। वरना आपके बाल ज्यादा रूखें, कमजोर और दोमुंहा हो सकते हैं।

2 - गलत तरीके से बाल सुलझाना

बता दें कि गीले बालों में कंघी मारने से बाल खराब होते हैं। ऐसे में बालों को आराम से सुलझाएं। सही ढंग से बाल सुखाने और कंघी ना करने के कारण ही दोमुंहे बाल पैदा हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - गंजेपन की समस्या दूर कर सकता है मेथी हेयर मास्क, जानिए इस्तेमाल का तरीका और 3 फायदे

3 - हेयर कलर के कारण

बता दें कि बालों के कलर में केमिकल मौजूद होता है। ऐसे में खराब गुणवत्ता वाले हेयर कलर दोमुंहे बालों की समस्या के पैदा कर सकते हैं।

4- रिबॉन्डिंग के कारण

रिबॉन्डिंग में कई रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इस प्रक्रिया के कारण बालों को काफी क्षति पहुंचती है, जिसके कारण भी दोमुंहे बाल पैदा हो जाते हैं।

5 - उपकरणों के इस्तेमाल से

कुछ लोग अपने बालों पर अलग-अलग उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं जैसे- हेयर मशीन, स्ट्रेटनर आदि। इनका उपयोग बालों को सीधा या धुंधराले करने के लिए करते हैं, जिसके कारण बालों की नमी खत्म हो जाती है बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।

 इसे भी पढ़ें- झड़ते बालों की परेशानी दूर करे आर्गन ऑयल, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

दोमुंहे बालों को रोकने के तरीके (prevention of split ends)

1 - बालों को धोने से पहले अपने बालों में तेल जरूर लगाएं। इससे न केवल बालों में चमक और नमी बनी रहती है बल्कि उन्हें पोषण भी मिलता है। साथ ही दोमुंहे बालों की समस्या भी दूर होती है। ऐसे में आप नारियल का तेल, तिल का तेल, बदाम का तेल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2 - घीले बालों की जड़ें कमजोर होती हैं। ऐसे में धोते वक्त बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप गलत तरीके से बालों को धोते हैं या तौलिये से पौछते हैं तो बाल टूट जाते हैं। ऐसे में तौलिया लें और बेहद आराम से और ज्यादा समय लेकर बालों को पौछें। इसके लिए आप कॉटन के तौलिये का इस्तेमाल कर सकते हैं ,जिससे बाल जल्दी सूखें।

3 - सूरज, गर्मी, शुष्क हवा आदि वातावरण से अपने बालों को बचा कर रखें। इससे ना केवल बालों को नुकसान पहुंचता है बल्कि दोमुंहे की समस्या ज्यादा पैदा होती है। अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो किरणों से बचने के लिए अपने बालों में कपड़ा ढक लें।

4 - अपने बालों में उपकरणों का इस्तेमाल कम से कम करें। ऐसा करने से बालों की नमी भी बनी रहती है और बाल रूखे बेजान होने से भी बचते हैं।

5 - कंडीशनर का उपयोग आपके दो मुंहे बालों की समस्या को दूर कर सकता है। ऐसे में बालों का टूटना, झड़ना वातावरण में बदलाव आदि समस्याओं से भी कंडीशनर बचाता है। आप हफ्ते में दो बार कंडीशन करें।

Read More Articles on hair care in hindi

Disclaimer