झड़ते बालों की परेशानी दूर करे आर्गन ऑयल, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

बाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। ऐसे में बालों का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है। आर्गन ऑयल से आप अपने बालों की चमक को बढ़ा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
झड़ते बालों की परेशानी दूर करे आर्गन ऑयल, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

बालों से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और खराब जीवनशैली की वजह से बाल काफी ज्यादा कमजोर और बेजान हो गए हैं। ऐसे में बालों का ज्यादा ख्याल रखना जरूरी हो गया है। खोए हुए बालों की चमक को वापस लाने के लिए आर्गन ऑयल काफी असरदार हो सकता है। आज हम आपको इस लेख में आर्गन ऑयल इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बालों की खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ेगी। आइए जानते हैं आर्गन ऑयल के इस्तेमाल करने का तरीका- 

1. आर्गन ऑयल शैम्पू

बालों के विकास के लिए आर्गन ऑयल से तैयार शैंपू काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे ना सिर्फ आपके बालों का विकास सही ढंग से होगा, बल्कि इससे आपके बालों की चमक बढ़ेगी। इस शैंपू को तैयार आप घर में भी कर सकते हैं, साथ ही मार्केट से भी आप आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं आर्गन ऑयल शैंपू किस तरह करें तैयार-

आवश्यक सामाग्री 

  • आर्गन ऑयल- एक चम्मच
  • साधारण शैंपू - बालों की आवश्यकता अनुसार

कैसे करें तैयार और इस्तेमाल

  • सबसे पहले एक कटोरी लें। इसमें अपनी आवश्यकता अनुसार साधारण शैंपू डालें।
  • अब इस शैंपू में 1 चम्मच आर्गन ऑयल मिक्स करें। 
  • इस मिश्रण को आप लेकर अपने बालों के स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें।
  • अब इस नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
  • इस शैंपू को बालों में लगाने से आपके बालों की चमक वापस आएगी। साथ ही आपके बालों का विकास अच्छे ढंग से होगा। 

2. आर्गन ऑयल हेयर मास्क

अपने बालों की चमक को बढ़ाने के लिए आप आर्गन ऑयल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बालों की नमी बरकरार रहेगी। साथ ही आपके बालों को गहराई से पोषक तत्व मिलेगा।

आवश्यक सामग्री

बालों की लंबाई के अनुसार आर्गन ऑयल

लगाने की विधि

  • एक कटोरी में अपने बालों की लंबाई के हिसाब से आर्गन ऑयल डालें।
  • अब इस तेल को गर्म करें और उंगलियों की मदद से बालों के स्कैल्प पर लगाएं।
  • बालों पर तेल से अच्छी तरह मालिश करें।
  • अब एक तौलिया लें और इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लपेट लें। 
  • दिन में अगर आप हेयर मास्क लगा रहे हैं, तो 2 से 3 घंटे लगा रहने दें। अगर रात में कर रहे हैं, तो रातभर तौलिया लगा हुआ छोड़ दें।
  • इससे आपके आपके स्कैल्प तेल को अच्छी तरह अवशोषित करेगा। इसके बाद अपने बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें।
  • 15 दिन में 1 बार आर्गन ऑयल तेल का इस्तेमाल आपके लिए असरकारी हो सकता है। 

आर्गन ऑयल और कैस्टर ऑयल मास्क

आर्गन ऑयल और कैस्टर तेल को मास्क के रूप में लगाने से आपके बालों का विकास बहुत ही अच्छे तरीके से होगा। इसके साथ ही इससे आपके झड़ते बालों की समस्या भी दूर होगी। साथ ही दो मुंहे बालों की परेशानी भी कम हो जाएगी।

आवश्यक सामाग्री 

  • कैस्टर ऑयल - 1 बड़ा चम्मच 
  • आर्गन ऑयल- 2 बड़े चम्मच
  • नारियल का दूध - 50 से 100 ml

लगाने की विधि

  •  एक कटोरी में सभी सामाग्री को अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को मास्क की तरह अपने बालों में लगाएं। 
  • रातभर के लिए इसे इसी तरह लगा हुआ छोड़ दें। 
  • सुबह शैंपू से अपने बालों को धो लें। 
  • सप्ताह में  दो बार ये मास्क लगाने से झड़ते बालों की परेशानी दूर होगी।

Read more articles on     Hair-Care Tips in Hindi

Read Next

बालों के सफेद हाने से लेकर रूसी और झड़ने की समस्‍या को दूर करेंगे दादी मां के ये 4 अचूके नुस्‍खे

Disclaimer