How To Use Argan Oil To Get Strong Hair: आज के समय में प्रदूषण और पोषक तत्वों की कमी के चलते लोगों को बालों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बालों की समस्या शहरी युवाओं में देखने को मिल रही है। दसअसल, काम के चलते लोगों की शारीरिक गतिविधियां कम हो गई हैं। वहीं, नींद में कमी कै कारण लोगों को स्ट्रेस का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में डाइट पर ध्यान न देना त्वचा के साथ ही बालों के लिए नुकसानदायक साबित होता है। वैसे तो बाजार में बालों की समस्या के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, इनमें मौजूद केमिकल बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में एक्सपर्ट बालों के लिए हर्बल और नेचुरल चीजों के इस्तेमाल पर जोर देते हैं। आर्गन ऑयल से आप बालों को पोषण प्रदान कर सकते हैं। आर्गन ऑयल में विटामिन ए, विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट्स, लिनोलिक एसिड और ओमेगा 6 सहित कई मिनरल्स पाए जाते हैं। यह विटामिन और मिनरल्स सिर की स्कैल्प को मजबूत करके बालों का झड़ना कम करते हैं। साथ ही, बालों को मोटा, घना और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इस लेख में आगे जानते हैं कि आर्गन ऑयल बालों के लिए किस तरह से फायदेमंद होता है और मजबूत बालों के लिए आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए।
बालों के लिए आर्गन ऑयल के फायदे
- आर्गन ऑयल बालों की जड़ों को मॉइस्चराइज (moisturize hair with argan oil) करने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन ई सिर की स्कैल्प के रूखेपन को दूर करने में सहायक होता है। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल झड़ना बंद होते हैं।
- आर्गन के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी (Anti Inflammatory) तत्व स्कैल्प को बैक्टीरिया फ्री बनाने में मदद करते हैं। इससे बालों की रोम तेजी से बढ़ती है और बाल मजबूत बनते हैं।
- तेज धूप (यूवी किरणों) के कारण बालों की जड़े डैमेज हो सकती हैं। लेकिन, आर्गन ऑयल बालों की जड़ों को सूर्य से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद (argan oil protect hair) करता है।
बालों की मजबूती और ग्रोथ के लिए आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?
- बालों को धोने से पहले आप आर्गन ऑयल से मसाज कर सकते हैं। इससे बालों जड़ों पर लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसे में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बाल मजबूत बनते हैं और तेजी से बढ़ते हैं।
- हेयर मास्क में आप आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आर्गन ऑयल की कुछ बूंदों के साथ नारियल तेल, शहद और अंडे के सफेद भाग को मिलाकर बालों पर अप्लाई करें। इसे मिक्स करें और बालों पर 30 से 40 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो बालों को हर्बल शैंपू से धो लें।
- आर्नन ऑयल और नींबू को मिक्स करके बालों की जड़ों पर लगाने से आपको डैंड्रफ में आराम मिलता है। साथ ही, बालों की स्कैल्प को पोषण मिलता है।
इसे भी पढ़ें: बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? जानें 4 उपाय
How To Use Argan Oil To Get Strong Hair: बालों को मजबूत बनाने के लिए आप आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेल बालों की कई समस्याओं को दूर करने और बालों की ग्रोथ को बेहतर करने में मदद करता है।