पतले बालों को घना बनाना है? लगाएं ग्रीन टी-दही से बना यह हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

ग्रीन टी और दही का हेयर पैक पतले बालों को घना बनाने में मदद करता है। यह स्कैल्प को पोषण देता है, बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और उन्हें मजबूत बनाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पतले बालों को घना बनाना है? लगाएं ग्रीन टी-दही से बना यह हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

अगर आपके बाल पतले हो गए हैं और आप उन्हें घना और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो महंगे हेयर ट्रीटमेंट्स की जगह घरेलू उपाय अपनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ग्रीन टी और दही का हेयर पैक एक प्राकृतिक और असरदार उपाय है, जो बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें घना बनाने में मदद करता है। ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और बालों के झड़ने की समस्‍या को कम करते हैं। वहीं, दही में मौजूद प्रोटीन और लैक्टिक एसिड स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं। यह हेयर पैक न केवल बालों को घना बनाता है बल्कि उन्हें मुलायम और चमकदार भी बनाता है। तो चल‍िए जानते हैं ग्रीन टी और दही से बने हेयर पैक और इस्‍तेमाल का सही तरीका।

बालों के ल‍िए ग्रीन टी और दही से बने हेयर पैक के फायदे- Benefits of Green Tea and Curd Hair Pack

1. बालों की जड़ें मजबूत होती हैं- Strengthens Hair Roots

ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन (Catechins) बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और हेयर फॉलिकल्स को एक्‍ट‍िव करते हैं, जिससे बालों का गिरना कम होता है और उनकी मजबूती बढ़ती है।

इसे भी पढ़ें- क्या डैंड्रफ के कारण बाल पतले हो सकते हैं? जानें कैसे करें मैनेज

2. बालों की ग्रोथ होती है- Promotes Hair Growth

दही में मौजूद प्रोटीन और विटामिन्स बालों की ग्रोथ को तेज करने में मदद करते हैं। यह स्कैल्प को हेल्दी बनाकर नए बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

3. स्कैल्प डिटॉक्स होगा- Scalp Detox

ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को डिटॉक्स करने का काम करते हैं। यह स्कैल्प पर मौजूद गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करते हैं।

4. रूसी से छुटकारा म‍िलेगा- Reduces Dandruff

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है और रूसी को कम करने में मदद करता है। इससे बाल साफ और स्वस्थ रहते हैं।

5. बालों में चमक आएगी- Adds Shine to Hair

इस हेयर पैक के नियमित इस्तेमाल से बालों में प्राकृतिक चमक आती है, जिससे वे ज्यादा खूबसूरत और स्वस्थ दिखते हैं।

ग्रीन टी और दही से हेयर पैक बनाने का तरीका- How to Prepare Green Tea and Curd Hair Pack

hair-pack-for-thin-hair

सामग्री:

  • 2 चम्मच ग्रीन टी पत्तियां या 2 टी बैग
  • 1/2 कप दही
  • 1 चम्मच नारियल तेल
  • 1 चम्मच शहद

बनाने की विधि:

  • एक कप पानी में ग्रीन टी डालकर उबालें और ठंडा होने दें।
  • ठंडी ग्रीन टी में दही डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • चाहें, तो इसमें नारियल तेल और शहद भी मिला सकते हैं।
  • एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

हेयर पैक को लगाने का सही तरीका- How to Apply Hair Pack Properly

  • सबसे पहले बालों को हल्का गीला कर लें।
  • ब्रश या उंगलियों की मदद से यह हेयर पैक स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं।
  • कम से कम 30-40 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें।
  • हल्के शैंपू से बालों को धो लें और कंडीशनर का इस्‍तेमाल करें।

हेयर पैक को कितनी बार लगाना चाहिए?- How Often Should You Use Hair Pack

  • बेहतर परिणामों के लिए इसे हफ्ते में 2 बार लगाना चाहिए। नियमित इस्‍तेमाल से बालों की बनावट में सुधार होगा और बाल ज्‍यादा घने और मजबूत बनेंगे।
  • इस हेयर पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि एलर्जी की संभावना से बचा जा सके।
  • ज्‍यादा बालों के लिए शहद का इस्तेमाल न करें।
  • बालों को धोने के बाद गुनगुने पानी का इस्‍तेमाल करें, बहुत गर्म पानी बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।

अगर आप पतले और कमजोर बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ग्रीन टी और दही से बना यह हेयर पैक आपके लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय हो सकता है। यह न केवल बालों की जड़ों को मजबूत करता है, बल्कि उन्हें घना और चमकदार भी बनाता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: apartmenttherapy

Read Next

रोजमेरी और चावल के पानी से बनाएं हेयर स्प्रे, बाल होंगे हेल्दी और घने

Disclaimer