इन 3 मलाई हेयर पैक से ड्राई बालों को बनाएं सॉफ्ट और शाइनी, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

मलाई में नेचुरल फैट और प्रोटीन होते हैं, जो ड्राई बालों को डीप कंडीशनिंग देकर उन्‍हें मुलायम और मजबूत बनाते हैं, साथ ही फ्रिज को भी कम करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 3 मलाई हेयर पैक से ड्राई बालों को बनाएं सॉफ्ट और शाइनी, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

बचपन में जब भी मेरी दादी किचन में मलाई निकालती थीं, तो मुझे लगता था कि यह सिर्फ खाने के लिए होती है। लेकिन जब मेरी मां इसे बालों में लगाती थीं, तो मैं हैरान रह जाती थी। बड़े होने पर समझ आया कि मलाई सिर्फ स्किन को ही नहीं, बल्कि बालों को भी पोषण देती है। जिनके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, उन्हें महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स की बजाय मलाई से बना हेयर पैक आजमाना चाहिए। मलाई में मौजूद नेचुरल फैट और प्रोटीन बालों को डीप कंडीशनिंग देकर मुलायम और चमकदार बनाते हैं। अगर आपके बाल ड्राई और फ्रिजी हो गए हैं, तो घर में ही मलाई के तीन असरदार हेयर पैक बनाकर देखें। यह हेयर मास्क सिर्फ ड्राईनेस को दूर नहीं करेंगे, बल्कि बालों को मजबूती भी देंगे। खास बात यह है कि मलाई में ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बालों की नमी बरकरार रखते हैं और उन्हें प्राकृतिक रूप से नरम बनाते हैं। यहां हम मलाई के तीन खास हेयर पैक बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

1. मलाई और दही का हेयर पैक- Malai and Curd Hair Pack

फायदे:

  • ड्राई और रूखे बालों के लिए यह बेस्ट हेयर पैक है। मलाई और दही में मौजूद नेचुरल फैट और प्रोटीन बालों को डीप कंडीशनिंग देते हैं, जिससे रूखे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
  • मलाई में प्रोटीन और हेल्दी फैट होते हैं, जो कमजोर बालों को पोषण देकर उन्हें घना और मजबूत बनाते हैं।
  • दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्कैल्प को साफ करता है और ड्राईनेस को कम करता है।

कैसे बनाएं?

  • 2 बड़े चम्मच ताजी मलाई लें।
  • इसमें 2 बड़े चम्मच दही मिलाएं।
  • इसे अच्छे से फेंटकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।

कैसे लगाएं?

  • इस पैक को बालों की जड़ों और लंबाई पर अच्छे से लगाएं।
  • 30 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • हफ्ते में 1-2 बार इसे इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में रूखे बालों के लिए मलाई और शहद से बनाएं हेयर मास्क, जानें तरीका और फायदे

2. मलाई और नींबू का हेयर पैक- Malai and Lemon Hair Pack

malai-benefits-for-hair

फायदे:

  • यह हेयर पैक स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर बालों को ताजगी देता है। ज‍ि‍नका स्‍कैल्‍प ऑयली रहता है, उनके लि‍ए यह बेस्‍ट है।
  • नींबू में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर जमी गंदगी और डैंड्रफ को साफ करने में मदद करते हैं।
  • स्मूद और शाइनी बाल चाह‍िए, तो मलाई और नींबू का हेयर पैक लगाएं। यह बालों में नेचुरल नमी बनाए रखता है।

कैसे बनाएं?

  • 2 बड़े चम्मच मलाई में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • अच्छे से मिक्स करके स्मूथ पेस्ट बना लें।

कैसे लगाएं?

  • इसे स्कैल्प से लेकर बालों की पूरी लंबाई में लगाएं।
  • 20-25 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • ऑयली और ड्राई स्कैल्प दोनों के लिए फायदेमंद है।

3. मलाई और केले का हेयर पैक- Malai and Banana Hair Pack

balon-ke-liye-malai-ke-fayde

फायदे:

  • जिनके बाल बहुत ज्यादा उलझते हैं और फ्रिजी बालों की समस्‍या रहती है, उनके लिए यह हेयर मास्क बेस्ट है।
  • मलाई और केले से बना यह हेयर पैक स्कैल्प को पोषण देकर बालों की ग्रोथ तेज करने में मदद करता है।
  • मलाई में हेल्दी फैट और प्रोटीन होते हैं, जो बालों को डीप कंडीशनिंग देकर नेचुरल शाइन बढ़ाते हैं।

कैसे बनाएं?

  • 1 पका हुआ केला लें और उसे मैश कर लें।
  • इसमें 2 बड़े चम्मच मलाई मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।

कैसे लगाएं?

  • इसे बालों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • 30-40 मिनट बाद धो लें।
  • हफ्ते में एक बार लगाने से बाल सिल्की और हेल्दी हो जाएंगे।

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो किचन में मौजूद मलाई से बने ये हेयर पैक्स जरूर ट्राई करें। यह बालों को नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइज करेंगे और उन्हें मुलायम व चमकदार बनाएंगे।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

एंटी डैंड्रफ शैंपू लगाने पर भी क्यों नहीं जाता डैंड्रफ? डॉक्टर से जानें

Disclaimer