Reasons for Dandruff After using Anti Dandruff Shampoo : बदलते हुए मौसम में बालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं में से एक डैंड्रफ है। डैंड्रफ की समस्या हर उम्र के लोगों को परेशान करती है। महिलाएं हो या पुरुष सभी लोग डैंड्रफ को कम करने की कोशिश में लगे रहते हैं। इसके लिए वह कई तरह के केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें सबसे कॉमन प्रोडक्ट एंटी डैंड्रफ शैंपू होता है। लोग डैंड्रफ की समस्या से बचने के लिए बाजारों से कई तरह के महंगे एंटी डैंड्रफ शैंपू लेकर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। कई लोगों का डैंड्रफ जाता ही नहीं है और कई लोगों का डैंड्रफ जाकर दोबारा वापस आ जाता है। यहां सवाल यह उठता है कि एंटीडैंड्रफ होने के बाद भी शैंपू पूरी तरह से डैंड्रफ को खत्म क्यों नहीं कर पाते हैं? आइए इस सवाल का जवाब डॉ. स्मृति नासवा सिंह, सलाहकार - त्वचाविज्ञान और कॉस्मेटोलॉजी, फोर्टिस अस्पताल मुलुंड (Dr Smriti Naswa Singh, Consultant - Dermatology & Cosmetology, Fortis Hospital Mulund) से जानते हैं।
डैंड्रफ को खत्म किया जा सकता है?- Can you Permanently Get Rid of Dandruff
डॉ. स्मृति के मुताबिक, डैंड्रफ कोई फंगस नहीं है, जिससे छुटकारा पाया जा सके। यह एक फंगस है, जो हमारे बालों के पोर्स में ऑयल ग्लैंड के पास आमतौर पर पाई जाती है। यही वजह है कि डैंड्रफ की समस्या बहुत आम होती है। ये दुनिया भर में किसी को भी हो सकती है। बता दें कि डैंड्रफ की समस्या 8 साल की उम्र से शुरू होती है। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि डैंड्रफ की समस्या महिलाओं में 50 साल की उम्र तक रहती है और पुरुषों में ये समस्या 60 साल की उम्र तक रहती है। ऐसे में हम बस रूसी के कारण होने वाली परेशानियों को कम कर सकते हैं, क्योंकि ये खुजली, स्कैल्प पर पपड़ी दार निशान, माथे और पीठ के टी जोन पर मुंहासे जैसे घाव पैदा कर सकती है। साथ ही, डैंड्रफ के कारण त्वचा पर कुछ हल्के या गहरे रंग के पैच भी बन सकते है।
इसे भी पढ़ें- क्या डैंड्रफ के कारण बाल पतले हो सकते हैं? जानें कैसे करें मैनेज
किन कारणों से होता है डैंड्रफ?- What Causes Dandruff
डॉ. स्मृति ने बताया कि वह हमेसा अपने मरीजों को सलाह देती हैं कि उन्हें एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन बदलते मौसम खासकर सर्दियों में डैंड्रफ बढ़ने की स्थिति के लिए भी तैयार रहना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को डैंड्रफ कई कारणों से हो सकता है। यह स्थिति लाइफस्टाइल में बदलाव और हार्मोनल असंतुलन के कारण भी हो सकती है। साथ ही, लंबे समय तक सिर न धोने की वजह से भी यह समस्या हो सकती है। बता दें कि कई दिन शैंपू न करने के कारण स्किन ऑयली हो जाती है, ऐसे में भी डैंड्रफ बढ़ सकता है। इस परेशानी को कम करने के लिए व्यक्ति को कुछ सुधार करने और अपने हार्मोनल संतुलन को बनाए रखने की भी जरूरत है। इसके अलावा, अगर डैंड्रफ बहुत जिद्दी है, तो व्यक्ति को हमेशा स्किन विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। कई बार यह स्थिति आम डैंड्रफ नहीं, बल्कि सेबोप्सोरियासिस के कारण भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- डैंड्रफ के कारण सिर में बहुत ज्यादा खुजली हो तो क्या करें? जानें एक्सपर्ट की सलाह
कुल मिलाकर, आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा नहीं पा सकते हैं। यह स्थिति बार-बार वापस आ सकती है। हालांकि, आप इसे कंट्रोल जरूर कर सकते हैं। अगर आप केमिकल युक्त एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो डॉक्टर से सलाह लेकर प्रोडक्ट में बदलाव कर सकते हैं।