Doctor Verified

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू कितना असरदार होता है? एक्सपर्ट से जानें

सर्दियों में डैंड्रफ को दूर करने के लिए लोग कई तरह के केमिकल युक्त एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। यहां जानिए, क्या एंटी-डैंड्रफ शैंपू से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू कितना असरदार होता है? एक्सपर्ट से जानें


सर्दियों का मौसम आते ही स्कैल्प पर ड्राईनेस बढ़ने लगती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या आम हो जाती है। ठंडी हवाएं और नमी की कमी स्कैल्प को ड्राई बना देती हैं, जिससे ड्राई स्कैल्प होती है, नतीजा - सिर की त्वचा पर सफेद फ्लेक्स दिखाई देने लगते हैं, जिन्हें हम डैंड्रफ कहते हैं। यह न सिर्फ बालों की खूबसूरती को प्रभावित करता है बल्कि खुजली और शर्मिंदगी का भी कारण बनता है। कई लोग डैंड्रफ के कारण सर्दियों में काले कपड़े नहीं पहनते हैं। सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ने के कई कारण होते हैं। दरअसल, ठंड के कारण बाल धोना कम हो जाता है, जिससे स्कैल्प पर गंदगी और तेल जमा हो जाते हैं। इसके अलावा, गर्म पानी से बाल धोने की आदत स्कैल्प को ड्राई कर सकती है, जिससे डैंड्रफ और ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में लोग डैंड्रफ दूर करने के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू का उपयोग करते हैं। इस लेख में दिल्ली, वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट, त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि शर्मा से जानिए, डैंड्रफ के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू कितना असरदार होता है?

डैंड्रफ के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू कितना असरदार होता है? - Is Anti Dandruff Shampoo Good For Dandruff

डॉक्टर रश्मि बताती हैं कि डैंड्रफ यानी रूसी, स्कैल्प की एक आम समस्या है जिसमें सिर की त्वचा पर सफेद फ्लेक्स दिखाई देते हैं। यह समस्या मुख्य रूप से फंगल संक्रमण, ड्राई स्कैल्प, ज्यादा ऑयल प्रोडक्शन या खराब हेयर केयर रूटीन के कारण होती है। एंटी-डैंड्रफ शैंपू में ऐसे तत्व होते हैं जो स्कैल्प की गहराई तक सफाई करके वहां मौजूद फंगल संक्रमण को खत्म करने में मदद करते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि बाजार में मिलने वाले सभी प्रकार के शैंपू डैंड्रफ को खत्म कर पाएं। अगर आपको स्कैल्प पर डैंड्रफ की समस्या रहती है तो डॉक्टर से सलाह के बाद ही सही एंटी-डैंड्रफ शैंपू का उपयोग करें। डर्मेटोलॉजिस्ट का मानना है कि डैंड्रफ की समस्या का इलाज केवल एंटी-डैंड्रफ शैंपू से नहीं (Does anti-dandruff get rid of dandruff) हो सकता। इसके लिए आपको अपनी डाइट, स्कैल्प हाइजीन और हेल्दी हेयर केयर रूटीन पर ध्यान देना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: क्या इमोशनल स्ट्रेस से बढ़ सकती है डैंड्रफ की समस्या? एक्सपर्ट से जानें इनका संबंध

क्या एंटी-डैंड्रफ शैंपू डैंड्रफ को पूरी तरह खत्म कर सकता है?

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, एंटी-डैंड्रफ शैंपू डैंड्रफ की समस्या को कंट्रोल करने में मदद करते हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म नहीं कर पाते। यह समस्या बार-बार हो सकती है, खासकर अगर इसका मुख्य कारण फंगल इंफेक्शन हो।

anti dandruff Shampoo

एंटी-डैंड्रफ शैंपू के फायदे

  • एंटी-डैंड्रफ शैंपू स्कैल्प से गंदगी और तेल को हटाने में मदद करता है।
  • एंटी-डैंड्रफ शैंपू स्कैल्प पर फंगस को बढ़ने से रोकता है।
  • डैंड्रफ के कारण होने वाली खुजली को कम करता है।

इसे भी पढ़ें: क्या लौंग का पानी डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिला सकता है? जानें इस्तेमाल का तरीका

एंटी-डैंड्रफ शैंपू के नुकसान

  • कुछ शैंपू स्कैल्प को ड्राई बना सकते हैं।
  • डैंड्रफ को कंट्रोल में रखने के लिए इसे नियमित इस्तेमाल करना पड़ता है।
  • कुछ लोगों को सेंसिटिव स्कैल्प के कारण एलर्जी हो सकती है।

निष्कर्ष

एंटी-डैंड्रफ शैंपू डैंड्रफ को कंट्रोल करने में मदद करते हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म नहीं कर सकते। सही हेयर केयर रूटीन, नेचुरल रेमेडीज और एक्सपर्ट की सलाह से आप इस समस्या से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दियों में स्कैल्प को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं नारियल के दूध से बने ये 5 हेयर मास्क

Disclaimer

TAGS