सर्दियों में स्कैल्प को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं नारियल के दूध से बने ये 5 हेयर मास्क

सर्दियों में स्कैल्प को ड्राई होने से बचाने के लिए आप नारियल के दूध के हेयर मास्क लगा सकते हैं। जानें इन्हें कैसे बनाना है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में स्कैल्प को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं नारियल के दूध से बने ये 5 हेयर मास्क

Coconut Milk Hair For Winter: वातावरण की शुष्क हवा हमारी स्कैल्प को नुकसान करती है। इसके कारण स्कैल्प ड्राई हो जाती है, जिससे सिर में खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याएं होने लगती हैं। स्कैल्प को हाइड्रेशन न मिलने की वजह से बालों की जड़ें भी कमजोर होने लगती है। इसलिए सर्दियों में कई लोगों के बाल ज्यादा झड़ते हैं। सर्दियों में स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए नारियल का दूध फायदेमंद होता है। नारियल के दूध से स्कैल्प में ड्राईनेस कम होती है और जड़े भी मजबूत होती हैं। अगर आप सप्ताह में दो बार भी नारियल के दूध के हेयर मास्क लगाते हैं, तो बालों से जुड़ी कई समस्याओं से आपको राहत मिलेगी। आइए इस लेख में जानें सर्दियों में स्कैल्प को ड्राई रखने के लिए नारियल के दूध के हेयर मास्क।

01 - 2024-12-30T125203.778

सर्दियों में स्कैल्प को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं नारियल के दूध के हेयर मास्क- Coconut Milk Hair Masks For Dry Scalp In Winter

नारियल का दूध और शहद

स्कैल्प को मॉइस्चराइज रखने के लिए आप नारियल के दूध और शहद का हेयर मास्क लगा सकते हैं। नारियल का दूध स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, इससे स्कैल्प इंफेक्शन कम होता है। हेयर मास्क बनाने के लिए आप बाउल में नारियल का दूध लीजिए। इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं और स्कैल्प पर लगाएं।

नारियल का दूध और एलोवेरा

एलोवेरा और नारियल का दूध दोनों ही स्कैल्प की ड्राईनेस कम करते हैं। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ और सिर की खुजली दूर होती है। हेयर मास्क के लिए बाउल में 3 चम्मच नारियल का दूध लीजिए। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। स्कैल्प से बालों तक अच्छे से लगाएं और 20 मिनट बाद सिर धो लें।

इसे भी पढ़ें- शाइनी बालों के लिए नारियल के दूध से बनाएं ये 5 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका 

नारियल का दूध और ऑलिव ऑयल

स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए नारियल के दूध के साथ ऑलिव ऑयल भी लगा सकते हैं। इसमें विटामिन ई और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। इससे स्कैल्प की ड्राईनेस कम होती है और जड़े भी मजबूत होती हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल तेल में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से बाल धो लें।

नारियल का दूध और दही

नारियल के दूध और दही का हेयर मास्क बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है। दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो स्कैल्प को क्लीन करने में मदद करता है। हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल के तेल में 2 चम्मच दही मिलाएं। पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से बाल धो लें।

इसे भी पढ़ें- क्या प्रेग्नेंसी में कोकोनट मिल्क पी सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

नारियल का दूध और नींबू

अगर ड्राईनेस की वजह से स्कैल्प में खुजली भी है, तो आप नारियल के दूध में नींबू डालकर लगा सकते हैं। इसमें नींबू का रस डालकर लगाने से खुजली और डैंड्रफ कम होते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल के दूध में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे सिर पर अच्छे से मसाज करें और 20 मिनट बाद धो लें।

अगर आपको स्कैल्प इंफेक्शन रहता है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इन्हें इस्तेमाल करें। किसी भी रिस्क से बचने के लिए इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Read Next

विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल में क्या मिलाकर बालों पर लगाना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer