Coconut Milk Shampoo Benefits for Hair: कोकोनट मिल्क का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। कोकोनट मिल्क के पोषक तत्व वेट लॉस, डायबिटीज और अल्सर जैसी बीमारियों को दूर रखने में मदद करते हैं। सेहत के साथ-साथ कोकोनट मिल्क बालों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें पाए जाने वाले नेचुरल फैटी एसिड बालों को पोषण देकर उन्हें घना और लंबा बनाने में मदद करते हैं। साथ ही कोकोनट मिल्क में विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन बी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो बालों का डैमेज ठीक करने में मदद करते हैं। इतने सारे पोषक तत्वों से भरपूर होने के बावजूद कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल बालों में कैसे किया जाए, इसकी जानकारी कम ही लोगों को होती है। अगर, आपके बाल भी डैमेज, दोमुंहे और बेजान हो चुके हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कोकोनट मिल्क शैंपू बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। साथ ही, हम आपको बताएंगे बालों में कोकोनट मिल्क शैंपू लगाने के फायदों के बारे में।
कोकोनट मिल्क से शैंपू बनाने का तरीका- Coconut Milk Shampoo Recipe
घर पर कोकोनट मिल्क शैंपू बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कोकोनट मिल्क के साथ किचन में ही मौजूद कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी।
सामग्री की लिस्ट
- कोकोनट मिल्क-1 कप
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल- 10 से 15 बूंदें
- विटामिन ई ऑयल कैप्सूल- 2 से 3 पीस
शैंपू बनाने का तरीका
- कोकोनट शैंपू बनाने के लिए एक बड़े बाउल में कोकोनट मिल्क, विटामिन ई ऑयल और एसेंशियल ऑयल को डालें।
- सभी चीजों के मिश्रण को अच्छी तरीके से मिलाएं।
- आपका नेचुरल कोकोनट मिल्क शैंपू तैयार हो चुका है, इसे एक बोतल में स्टोर करें।
- एक बार बनाने के बाद आप इस शैंपू को फ्रिज में 20 से 25 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।
इसके अलावा आप कोकोनट मिल्क और बादाम के तेल भी शैंपू बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
इसे भी पढ़ेंः Jawed Habib ने बताया बालों को शैंपू करने का सही तरीका, जिससे बाल बनेंगे रेशमी और मुलायम
कोकोनट मिल्क और बादाम का तेल का शैंपू- Coconut Milk and Almond Oil Shampoo
जिन लोगों के बाल ज्यादा रूखे हैं वह कोकोनट मिल्क और बादाम का तेल का शैंपू घर पर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री की लिस्ट
- नारियल का दूध- 1 कप
- बादाम का तेल- 1 चम्मच
- रोजमेरी एसेंशियल ऑयल- 10 से 15 बूंदें
- बेबी शैम्पू 1/2 छोटा कप
इसे भी पढ़ेंः Onion Hair Serum: घर पर बनाएं प्याज का हेयर सीरम, बालों में डाल देगा नई जान
बनाने का तरीका
- सबसे एक बड़े बाउल में बेबी शैंपू और नारियल का दूध डालकर अच्छे से मिला लें।
- इस मिश्रण में बादाम का तेल और एसेंशियल ऑयल डालें।
- सभी चीजों के मिश्रण को कम से कम 2 मिनट के लिए मिलाएं।
- अब इसे एक एयर टाइट बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
- आपका कोकोनट मिल्क और बादाम के तेल का शैंपू तैयार हो चुका है।
- आप स्कैल्प व हेयर लेंथ पर एक नॉर्मल शैंपू की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों के लिए कोकोनट मिल्क शैंपू के फायदे- Benefits of Coconut Milk Shampoo for Hairs
1. बालों का बनाता है घना और लंबा
कोकोनट मिल्क में विटामिन बी1, बी6 और बी5 होता है। ये पोषक तत्व बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करते हैं। बालों में कोकोनट मिल्क और उससे बनी चीजों का इस्तेमाल करने से स्कैल्प को पोषण मिलता है, जिससे बाल घने बनते हैं।
2. डैंड्रफ को करता है खत्म
गर्मी के मौसम में जिन लोगों को डैंड्रफ की प्रॉब्लम होती है, उनके लिए कोकोनट मिल्क शैंपू बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसमें लॉरिक एसिड, एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल होता है, जो बालों से डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है।
3. ड्राईनेस को करता खत्म
कोकोनट मिल्क में पाए जाने वाले पोषक तत्व प्रदूषण, धूल, मिट्टी और केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल की वजह से होने वाली ड्राइनेस को खत्म करता है। नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
नोट: कोकोनट मिल्क से घर पर बनाए गए शैंपू का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या कोई अन्य परेशानी होती है, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
Image Credit- Freepik.com