Onion Hair Serum: घर पर बनाएं प्याज का हेयर सीरम, बालों में डाल देगा नई जान

Onion Hair Serum Benefits for Summer: प्याज के सीरम के पोषक तत्व बालों का टूटना, गिरना और झड़ना बंद करते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 25, 2023 16:14 IST
Onion Hair Serum: घर पर बनाएं प्याज का हेयर सीरम, बालों में डाल देगा नई जान

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Onion Hair Serum Benefits: गर्मी के मौसम में धूप, धूल और पसीना स्कैल्प और बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। स्कैल्प में पसीना आने की वजह से बालों का झड़ना, डैंड्रफ, खुजली और स्पिल्ट एंड जैसी प्रॉब्लम हो जाती है। बालों की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट, शैंपू और हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बाजार में मिलने वाले हेयर प्रोडक्ट खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है, क्योंकि ये काफी महंगे होते हैं। अब जो लोग इस तरह के प्रोडक्ट यूज नहीं कर पाते हैं तो घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। अगर आप भी गर्मी के मौसम में बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज मैं आपको एक स्पेशल नुस्खा बताने जा रही हूं। यह नुस्खा है बालों के लिए स्पेशल प्याज का सीरम।

इस प्याज के सीरम को आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं और इस्तेमाल करके बालों को घना, लंबा और मजबूत बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं गर्मी में बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मैंने प्याज के सीरम का नुस्खा खुद ट्राई किया है। इस नुस्खे को आजमाने के बाद मुझको रिजल्ट मिलने में 10 से 12 दिन का वक्त लगा। तो देर किस बात की है, आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाया जाता है प्याज का सीरम और इसे बालों में लगाने के फायदों के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः इन 5 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, बालों को मिलेंगे कई फायदे

प्यार का सीरम बनाने का तरीका

सामग्री की लिस्ट

  • प्याज- 2 से 3 पीस
  • पानी- 1 गिलास
  • चाय की पत्ती- 2 से 3 चम्मच

बनाने का तरीका

  • प्याज का सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक सॉस पैन में पानी डालें और गर्म करें।
  • जब तक आंच पर पानी गर्म हो रहा है 2 प्याज को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • इसके बाद गर्म पानी में 3 चम्मच चाय की पत्ती डालकर थोड़ी देर उबाल लें।
  • जब चाय की पत्ती पानी में उबाल आ जाए, तो उसमें प्याज के स्लाइस डालें।
  • 10 से 15 मिनट तक चाय की पत्ती और प्याज को पानी में अच्छे से उबाल लें।
  • अब इस मिश्रण को आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो छलनी की मदद से उसे छान लें।
  • इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालकर फ्रिज में स्टोर कर लें।
  • बालों में इस्तेमाल के लिए आपका हेयर सीरम तैयार हो चुका है। आप बालों को शैंपू करने के बाद इस हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Onion-Hair-Serum-Benefits-ins1

बालों के लिए प्याज के सीरम के फायदे - Benefits of Onion Hair Serum in Hindi

  1. प्याज के रस में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह गर्मी के मौसम में स्कैल्प पर होने वाले संक्रमण को ठीक करने में मदद करते हैं।
  2. इस हेयर सीरम के पोषक तत्व सफेद बालों को दोबारा काला बनाने में मदद करते हैं।
  3. प्याज के सीरम में सल्फर होता है, जो स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सुधार कर नए बालों को उगाने में मदद करता है।
  4. यह सीरम स्कैल्प को पोषण देकर दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है।

नोट: प्याज का सीरम मेरे द्वारा इस्तेमाल किया गया घरेलू नुस्खा है। अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको स्कैल्प में खुजली, जलन या किसी अन्य तरह की परेशानी होती है तो इसका इस्तेमाल न करें।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer