
Rosemary Oil With Lavender Oil For Healthy Hair: खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण बालों से जुड़ी समस्याओं से हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। कामकाज का प्रेशर, बढ़ता तनाव और आधुनिक जीवनशैली के कारण कम उम्र में बाल सफेद होना, बाल झड़ने की समस्या और गंजापन आम हो गया है। बालों की सही देखभाल करने से आप इन गंभीर परेशानियों का शिकार होने से बच सकते हैं। बालों में ऑयलिंग करने से भी आपको इन परेशानियों से छुटकारा मिलता है। यही कारण है कि बचपन से ही बालों में तेल लगाने पर जोर दिया जाता है। बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने या बचने के लिए आप रोजमेरी और लैवेंडर के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजमेरी और लैवेंडर के तेल को मिक्स करके बालों में लगाने से आपके बाल मजबूत और घने होते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं बालों में रोजमेरी और लैवेंडर ऑयल लगाने के फायदे और सही तरीका।
बालों में रोजमेरी और लैवेंडर ऑयल लगाने के फायदे- Benefits Of Rosemary Oil With Lavender Oil For Hair
रोजमेरी और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल होते हैं। बालों में इनका इस्तेमाल करने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है और बालों की परेशानियां दूर होती हैं। लैवेंडर में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, और एनजियोलिटिक गुण होते हैं। बालों को पोषण देने और हेयर फॉलिकल्स को डैमेज होने से बचाने में इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। वहीं, रोजमेरी ऑयल में भी एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इन दोनों तेलों को एक साथ मिक्स करके स्कैल्प और बालों में लगाने से आपके बालों को मजबूती मिलती है।
इसे भी पढ़ें: मजबूत और घने बालों के लिए ऐसे लगाएं आलूबुखारा हेयर मास्क, मिलेंगे अनोखे फायदे
बालों में रोजमेरी और लैवेंडर ऑयल लगाने के प्रमुख फायदे इस तरह से हैं-
1. बाल झड़ने की समस्या में फायदा
बालों में नियमित रूप से लैवेंडर और रोजमेरी का तेल लगाने से आपके बाल घने और मजबूत होते हैं। इन तेलों में मौजूद पोषक तत्व न सिर्फ बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं बल्कि स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने में भी मदद करते हैं। आप सप्ताह में दो से तीन बार बालों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. डैंड्रफ को कम करने में फायदेमंद
बालों और स्कैल्प में गंदगी जमा होने के कारण डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए बालों में रोजमेरी और लैवेंडर का तेल मिक्स करके लगाने से फायदा मिलता है। इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प में खुजली की समस्या भी दूर होती है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों में रोजमेरी और लैवेंडर का तेल सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Hair Type: अपना हेयर टाइप कैसे पहचानें? जानें अलग-अलग टाइप के बालों की देखभाल के टिप्स
3. एलर्जी की समस्या से छुटकारा
स्कैल्प और बालों में इन्फेक्शन की वजह से एलर्जी की समस्या हो जाती है। एलर्जी और खुजली से छुटकारा पाने के लिए लैवेंडर और रोजमेरी का तेल मिक्स करके लगाएं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण फंगस और खुजली की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।
4. कंडीशनर की तरह काम करे
बालों की चमक बरकरार रखने, बेजान और उलझे बालों को ठीक करने और बालों की नमी ठीक रखने के लिए लैवेंडर और रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। बालों में कंडीशनर की जगह लैवेंडर और रोजमेरी ऑयल को मिक्स करके लगा सकते हैं।
बालों में कैसे लगाएं रोजमेरी और लैवेंडर का तेल?- How To Use Rosemary Oil With Lavender Oil?
बालों में रोजमेरी और लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल अलग-अलग भी किया जा सकता है। इन दोनों तेलों को एक साथ मिक्स करके लगाने से आपको कई फायदे मिलते हैं। लैवेंडर और रोजमेरी तेल को समान मात्रा में लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे बालों और स्कैल्प पर लगाने के बाद अच्छी तरह से मसाज करें। मसाज करने के बाद बालों को रातभर के लिए खुला छोड़ दें। सुबह माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। आप सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)