
What Are The Different Hair Types In Hindi: अपने बालों की केयर करने को लेकर आप काफी कॉन्शस होंगे। अच्छी तरह केयर करते होंगे। कई तरह के घरेलू उपाय भी आजमाते होंगे। लेकिन, क्या इसके बावजूद आपके बाल कमजोर, बेजान और रूखे नजर आते हैं? दरअसल, बालों की केयर करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपके हेयर टाइप कैसा है? आमतौर पर लोगों को लेगता है किसी तरह की हेयर केयर रूटीन को अपनाया जा सकता है। जबकि हेयर टाइप के अनुसार हेयर की केयर करने से ही आपके बालों को मजबूती मिलती है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि कितने तरह के होते हैं, हेयर टाइप और इसके अनुसार अपने बालों की केयर कैसे करें।
Hair Type 1 - स्ट्रेट (Straight Hair)
स्ट्रेट हेयर टाइप के बारे में ज्यादातर लोगों को पता है। स्ट्रेट हेयर का मतलब है कि व्यक्ति के बिल्कुल सीधे बाल हैं, जो छूने में मुलायम लगते हैं। इस तरह के बाल जड़ों से लेकर बालों के सिरे तक फ्लैट होते हैं। स्ट्रेट हेयर के टेक्स्चर की बात करें, तो यह सॉफ्ट और शाइनी होते हैं। हालांकि, जिन महिलाओं के स्ट्रेट बाल होते हैं, उन्हें बालों से जुड़ी समस्या कम होती है। लेकिन, दिक्कत यह होती है कि स्ट्रेट हेयर में ऑयल बहुत ज्यादा निकलता है। इस तरह के बालों की केयर करने के लिए आपको स्पेशल हेयर केयर रूटीन अपनाना चाहिए। विशेषज्ञों की मानें, तो सप्ताह में कम से कम 2 बार हेयर वॉश करें। हेयर वॉश करने के लिए माइल्ड शैंपू यूज करें, बालों को सुलझाने के लिए मोटी दांतों वाले कंघी का उपयोग करें और गीले बालों को सुलझाने की कोशिश न करें।
इसे भी पढ़ें: बालों के लिए आंवला मुरब्बा खाने के फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Hair Type 2 - वेवी हेयर (Wavy Hair)
वेवी हेयर, बालों का एक और टाइप। ज्यादतार महिलाओं को लड़कियों के इसी तरह के बाल होते हैं। इस तरह के बाल, न तो ज्यादा फ्लैट होते हैं और न ही बहुत कर्ल होते हैं। ये जगह-जगह से हल्के-हल्के मुड़े होते हैं, जैसे बालों में वेव्स बना रहे हों। खासकर, बालों के सिरे की ओर ज्यादा वेव नजर आते हैं। बालों की जड़ों से लेकर कंधे तक आमतौर पर वेवी हेयर वाली महिलाओं के बाल सीधे होते हैं। इस तरह के बाल, थोड़े मोटे, रफ नजर आते हैं। विशेषज्ञों ने इस तरह के बालों को तीन हिस्सों में बांटा है, थिन वेवी हेयर, मीडियम वेवी हेयर और थिक वेवी हेयर। इस तरह के बालों की केयर करना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है। रफ होने के कारण, बालों को समय-समय पर ऑयलिंग करते रहना चाहिए, सप्ताह से दो से तीन बार हेयर वॉश करना चाहिए। हेयर वॉश करने के लिए बालों के टेक्सचर के अनुकूल शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें, कंडीशनर जरूर लगाएं। असल में, इस तरह के बाल रफ होते हैं और रफ बालों कमें मॉइस्चर बनाए रखने के लिए कंडीशनर और हेयर मास्क का इंपॉर्टेंट रोल होता है।
इसे भी पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: गर्मियों में पसीने की वजह से झड़ते हैं बाल? अपनाएं शहनाज हुसैन के बताए ये टिप्स
Hair Type 3 - कर्ली हेयर (Curly Hair)
कर्ली हेयर भी एक तरह का हेयर टाइप है। हाल के दिनों में कर्ली हेयर का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया है। कई महिलाओं को अपने बालों को हेयर टूल्स की मदद से कर्ली करते हुए देखा गया है। कर्ली हेयर पहचानने के लिए, आप यह देखिए कि क्या आपके बालों में इंग्लिश का अक्षर एस बन रहा है? अगर हां, तो समझ जाइए कि आपके बाल कर्ली हैं। कर्ली हेयर को मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इनमें आसानी से गंदगी चिपक जाती है, आपस में उलझ जाते हैं और इन्हें कॉम्ब करना बहुत मुश्किल होता है। कर्ली बालों की केयर करने के लिए आप बालों को सप्ताह में कम से कम तीन बार वॉश करें, कर्ली बालों के डिजाइनर की गई स्पेशल कॉम्ब यूज करें और बालों में मॉइस्चर बनाए रखें, ताकि यह फ्रीजी न हों।
Hair Type 4 - कॉइली हेयर (Coily Hair)
कॉइली हेयर टाइप के बारे में ज्यादातर लोगों ने सुना नहीं होगा, क्योंकि इस तरह का हेयर टाइप हमारे यहां बहुत कम दिखाई देता है। यह एक किस्म के कर्ल हेयर ही होते हैं, जो बहुत ज्यादा कर्ली होते हैं, जिन्हें कॉइली के नाम से जाना जाता है। कॉइली हेयर दिखने में काफी रफ, फ्रीजी और उलझे होते हैं। अगर कॉइली बालों की अच्छी तरह देखभाल की जाए, तो बाल काफी खूबसूरत और सिल्की नजर आ सकते हैं। इस तरह के बाल बहुत घने होते हैं और ये अंग्रजी अक्षर का z पैटर्न बनाते हैं, जिन्हें संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। आप इन बालों को सहजता से बांध भी नहीं सकते। इसलिए, कोशिश करें कि अपने बालों को खुला रखें और अच्छी देखभाल करें। सिर में गंदगी जमने न दें और जब भी ऑयलिंग करें, तो स्कैल्प की मसाज जरूर करें।
image credit: freepik